ETV Bharat / state

पटना पायलट्स ने गया ग्‍लेडियेर्ट्स को 3 विकेट से रौंदा, आज होंगे दो सेमीफाइनल - ऊर्जा स्टेडियम

पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे बिहार क्रिकेट लीग में बुधवार के दिन पटना पायलट्स ने गया ग्‍लेडियेर्ट्स को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं, आज सेफी फाइनल में चार टीमें पहुंची हैं. जिसमें अंगिका एवेंजर्स बनाम पटना पायलट्स और दरभंगा डायमंड्स बनाम भागलपुर बुल्‍स बीच मैच खेले जाएंगे.

ट्राफी
ट्राफी
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 1:52 AM IST

Updated : Mar 25, 2021, 6:23 AM IST

पटना: राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे बिहार क्रिकेट लीग में बुधवार के दिन पटना पायलट्स ने गया ग्‍लेडियेर्ट्स को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. पटना पायलट्स और गया ग्‍लेडियेर्ट्स के बीच टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला खेला गया. इसके साथ ही बीसीएल का लीग मुकाबला खत्म हो गया.
वहीं, आज बीसीएल का पहला सेमीफाइनल अंगिका एवेंजर्स बनाम पटना पायलट्स के बीच दोपहर 2 बजे से और दूसरा सेमीफाइनल दरभंगा डायमंड्स बनाम भागलपुर बुल्‍स के बीच शाम 6 बजे से खेला जायेगा.

patna
शशीम राठौर बनें मैन ऑफ द मैच.

पढ़ें: BCL में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत, अंगिका एवेंजर्स ने गया ग्लेडियेटर्स को 108 रनों से हराया

पटना पायलट्स और गया ग्‍लेडियेर्ट्स के बीच हुआ मुकाबला
पटना के ऊर्जा स्टेडियम में बीसीएल लीग मुकाबले के अंतिम मैच में पटना पायलट्स ने टॉस जीतकर पहले गया ग्‍लेडियेर्ट्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इसके बाद गया ग्‍लेडियेर्ट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 157 रन बनाये और पटना पायलट्स को 158 रनों का लक्ष्य दिया.

गया ग्‍लेडियेर्ट्स की ओर से सर्वाधिक रन सचिन कुमार सिंह (67 रन, 39 बॉल, 9 चौके, 2 छक्के) और सलामी बल्लेबाज सिद्धांत विजय (31 रन, 27 बॉल, 4 चौके, 1 छक्के) ने बनाये. इस पारी में कुल अतिरिक्त रन 8 थे. पटना पायलट्स की ओर से मोहित कुमार और शशीम राठौर ने 3-3, खालिद, सकीबुल गनी और समर कादरी ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया.


इस पारी में 8 अतिरिक्त रन भी बने. गया ग्‍लेडियेर्ट्स की ओर से अपूर्व आनंद व विकास पटेल ने 2-2 और राजेश सिंह ने एक विकेट लिये. इस मैच में फील्‍ड अंपायर संजीव कुमार तिवारी (BCA) और तरविंदर सिंह (BCA) थे. सुबीर बनर्जी (CAB थर्ड अंपायर थे. मैच रेफ्री रवि शंकर सिंह (JSCA) थे.

सेमीफाइनल में पटना पाइलट्स
लक्ष्य का पीछा करते हुए पटना पाइलट्स की टीम ने 158 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवरों में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पटना पाइलट्स ने कुल 160 रन बनाये, जिसमें मंगल महरुर ने 42 रन (36 बॉल, 3 चौके, 2 छक्के) और सकीबुल गनी ने 31 महत्वपूर्ण रन (11 बॉल, 1 चौका, 4 छक्के) बनाये.

पढ़ें: बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं, BCL से निकलेंगे बेहतरीन खिलाड़ी: वेंकटेश प्रसाद

इस प्रकार रहा टीमों का अंक
इस मैच में पटना पायलट्स के शशीम राठौर (4 ओवर, 21 रन देकर 3 विकेट और 3 चौके की मदद से 20 रन) को मैन ऑफ द मैच मिला. टूर्नामेंट में अंगिका एवेंजर्स ( 6 अंक), दरभंगा डायमंड्स (6 अंक), भागलपुर बुल्‍स (4 अंक) और पटना पायलट्स (4 अंक) सेमीफाइनल में जाने वाली टीम बनी. गया ग्‍लेडियेर्ट्स की टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच जीत नहीं पायी और पूल में सबसे निचले स्थान पर रही.

पटना: राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे बिहार क्रिकेट लीग में बुधवार के दिन पटना पायलट्स ने गया ग्‍लेडियेर्ट्स को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. पटना पायलट्स और गया ग्‍लेडियेर्ट्स के बीच टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला खेला गया. इसके साथ ही बीसीएल का लीग मुकाबला खत्म हो गया.
वहीं, आज बीसीएल का पहला सेमीफाइनल अंगिका एवेंजर्स बनाम पटना पायलट्स के बीच दोपहर 2 बजे से और दूसरा सेमीफाइनल दरभंगा डायमंड्स बनाम भागलपुर बुल्‍स के बीच शाम 6 बजे से खेला जायेगा.

patna
शशीम राठौर बनें मैन ऑफ द मैच.

पढ़ें: BCL में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत, अंगिका एवेंजर्स ने गया ग्लेडियेटर्स को 108 रनों से हराया

पटना पायलट्स और गया ग्‍लेडियेर्ट्स के बीच हुआ मुकाबला
पटना के ऊर्जा स्टेडियम में बीसीएल लीग मुकाबले के अंतिम मैच में पटना पायलट्स ने टॉस जीतकर पहले गया ग्‍लेडियेर्ट्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इसके बाद गया ग्‍लेडियेर्ट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 157 रन बनाये और पटना पायलट्स को 158 रनों का लक्ष्य दिया.

गया ग्‍लेडियेर्ट्स की ओर से सर्वाधिक रन सचिन कुमार सिंह (67 रन, 39 बॉल, 9 चौके, 2 छक्के) और सलामी बल्लेबाज सिद्धांत विजय (31 रन, 27 बॉल, 4 चौके, 1 छक्के) ने बनाये. इस पारी में कुल अतिरिक्त रन 8 थे. पटना पायलट्स की ओर से मोहित कुमार और शशीम राठौर ने 3-3, खालिद, सकीबुल गनी और समर कादरी ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया.


इस पारी में 8 अतिरिक्त रन भी बने. गया ग्‍लेडियेर्ट्स की ओर से अपूर्व आनंद व विकास पटेल ने 2-2 और राजेश सिंह ने एक विकेट लिये. इस मैच में फील्‍ड अंपायर संजीव कुमार तिवारी (BCA) और तरविंदर सिंह (BCA) थे. सुबीर बनर्जी (CAB थर्ड अंपायर थे. मैच रेफ्री रवि शंकर सिंह (JSCA) थे.

सेमीफाइनल में पटना पाइलट्स
लक्ष्य का पीछा करते हुए पटना पाइलट्स की टीम ने 158 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवरों में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पटना पाइलट्स ने कुल 160 रन बनाये, जिसमें मंगल महरुर ने 42 रन (36 बॉल, 3 चौके, 2 छक्के) और सकीबुल गनी ने 31 महत्वपूर्ण रन (11 बॉल, 1 चौका, 4 छक्के) बनाये.

पढ़ें: बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं, BCL से निकलेंगे बेहतरीन खिलाड़ी: वेंकटेश प्रसाद

इस प्रकार रहा टीमों का अंक
इस मैच में पटना पायलट्स के शशीम राठौर (4 ओवर, 21 रन देकर 3 विकेट और 3 चौके की मदद से 20 रन) को मैन ऑफ द मैच मिला. टूर्नामेंट में अंगिका एवेंजर्स ( 6 अंक), दरभंगा डायमंड्स (6 अंक), भागलपुर बुल्‍स (4 अंक) और पटना पायलट्स (4 अंक) सेमीफाइनल में जाने वाली टीम बनी. गया ग्‍लेडियेर्ट्स की टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच जीत नहीं पायी और पूल में सबसे निचले स्थान पर रही.

Last Updated : Mar 25, 2021, 6:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.