पटना: राजधानी के स्टेशन गोलंबर के पास स्थित ऑटो स्टैंड में गंदगी का अंबार है. यहां लोग खुले में सड़क पर पेशाब करते हैं जिस कारण रास्ते से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानी यहां से गुजरने वाली महिलाओं को होती है. आलम यह है कि लोग नाक बंद कर रास्ते से आते-जाते हैं.
प्रशासन पर सवालिया निशान
वैसे नगर निगम ने करोड़ों खर्च कर सार्वजनिक स्थानों पर सामुदायिक शौचालय बनवाया है. लेकिन उद्घाटन के इंतजार में महीनों से इसमें ताला बंद है. इसलिए लोग मजबूरन सड़क पर खुले में ही पेशाब करते हैं. अगर पटना जंक्शन के पास ऑटो स्टैंड जैसे प्राइम लोकेशन पर गंदगी का अंबार हो तो सोचिए अन्य जगहों पर क्या होगा?
ढुलमुल रवैए से गंदगी का अंबार
यह काफी चौड़ी सड़क है लेकिन स्थानीय स्ट्रीट फूड वेंडर्स ने यहां खाद्य सामग्रियों के कचरे डालकर सड़क को संकीर्ण कर दिया है. राह से गुजरने वाले राहगीर यहीं मूत्र का त्याग करते हैं जिस कारण आसपास इलाके में गंदगी फैली रहती है. वहीं, स्वच्छ पटना मिशन के तहत नगर निगम की ओर से 5 सार्वजनिक शौचालय बनवाए गए हैं. एक ओर जहां स्वच्छ भारत अभियान पर सरकार करोड़ों खर्च कर रही है. वहीं, नगर निगम के ढुलमुल रवैए से राजधानी पटना के सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी का अंबार है.
![पटना जंक्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-station-k-auto-stand-k-pass-gandagi-pkg-7204423_16112019141418_1611f_1573893858_745.jpg)
'शौचालय की हो उचित व्यवस्था'
ऑटो चालक जितेंद्र बताते हैं कि पटना जंक्शन पर विभिन्न जगहों से लोग आते हैं और जब वह ऑटो स्टैंड में आते हैं तो यहां की गंदगी देखकर बिहार के बारे में काफी भला-बुरा कहते हैं. उन्होंने बताया कि सामुदायिक शौचालयों में ताले लटके रहते हैं जिस कारण लोग विवश होकर खुले में पेशाब करते हैं. वहीं, स्थानीय युवती शीतल बताती हैं कि उन्हें रास्ते से गुजरने में बहुत कठिनाई होती है. यहां पर गंदगी के कारण आने-जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाई और दुर्गंध का सामना करना पड़ता है. साथ ही उन्होंने कहां कि इस बारे में नगर निगम को विचार करना चाहिए और यह भी ध्यान देना चाहिए कि यहां पर शौचालय की उचित व्यवस्था हो.
![पटना जंक्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-station-k-auto-stand-k-pass-gandagi-pkg-7204423_16112019141418_1611f_1573893858_479.jpg)