ETV Bharat / state

दानापुर में ज्वेलरी दुकान समेत एक घर से 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति उड़ा ले गये चोर - Jewelery shop in Danapur and theft of lakhs from house

दानापुर के रुपसपुर और पूर्वी गोल रोड से चोरों ने बीती एक ज्वेलरी दुकान और एक घर से 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति उड़ा लिये. पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है.

दानापुर के दो इलाकों में चोरी
दानापुर के दो इलाकों में चोरी
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 10:58 PM IST

पटना: राजधानी से सटे दानापुर (Crime In Danapur) इलाके में बीती रात दो इलाकों में चोरों ने 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति उड़ा ले गये. पहली घटना रूपसपुर थाने के लोहिया पथ जगदेव पथ स्थित मिना कॉम्पलेक्श के पास की है. जहां चोरों ने ज्वेलरी दुकान का शटर का ताला तोड़कर करीब 6 लाख के जेवरात व 20 हजार नगद रूपये चोरी कर ले गये. दूसरी घटना पूर्वी गोला रोड की है. जहां चोरों ने एक घर से 4 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली.

इसे भी पढ़ें : दानापुर थाने के पास दिनदहाड़े घर से लाखों की चोरी

ज्वेलरी दुकानदार कुंदन कुमार वर्मा ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद व पांच चोरों की तस्वीर कैद हो गई है. नगर में लगातार हो रही चोरी, छिनतई व लूट की घटनाओं के बाद पुलिसिया गश्ती व सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है.

दुकानदार कुंदन कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात आठ बजे दुकान बंद कर घर आ गये थे. शनिवार को सुबह मकान मालिक ने फोन पर सूचना दी गई कि दुकान के शटर के ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलने के बाद जब दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है. दुकान के अंदर सारा सामान बिखरे पड़े हुए थे. चोरों ने दुकान में रखे तिजारी का लॉकर तोड़कर करीब 6 लाख के सोने व चांदी के जेवरात व बीस हजार नगद रूपये चोरी कर ले गये हैं.

वहीं दानापुर सर्राफा संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आये दिनों ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटनाएं हो रही है. इसके बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा ज्वेलर्स दुकानदारों को सुरक्षा प्रदान नहीं कर पा रही है. पुलिस गश्ती भी नगर में नहीं हो रही है. रूपशपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला जा रहा है ताकि चोरों का पहचान की जा सके.

दूसरी घटना दानापुर पूर्वी गोला रोड स्थित राजेश कुमार वर्मा के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब चार लाख की संपत्ति ले भागे. इस संबंध में गृहस्वामी की पत्नी मोनिका वर्मा ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. मोनिका वर्मा ने बताया कि चोरों ने आलीमारा का लॉकर तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात व पांच हजार नगद समेत कीमती सामान चोरी कर ले गये है. वहीं दानापुर थानाध्यक्ष अजित कुमार साह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के मकान में चोरी, 10 लाख के गहने और नकद ले उड़े चोर

पटना: राजधानी से सटे दानापुर (Crime In Danapur) इलाके में बीती रात दो इलाकों में चोरों ने 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति उड़ा ले गये. पहली घटना रूपसपुर थाने के लोहिया पथ जगदेव पथ स्थित मिना कॉम्पलेक्श के पास की है. जहां चोरों ने ज्वेलरी दुकान का शटर का ताला तोड़कर करीब 6 लाख के जेवरात व 20 हजार नगद रूपये चोरी कर ले गये. दूसरी घटना पूर्वी गोला रोड की है. जहां चोरों ने एक घर से 4 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली.

इसे भी पढ़ें : दानापुर थाने के पास दिनदहाड़े घर से लाखों की चोरी

ज्वेलरी दुकानदार कुंदन कुमार वर्मा ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद व पांच चोरों की तस्वीर कैद हो गई है. नगर में लगातार हो रही चोरी, छिनतई व लूट की घटनाओं के बाद पुलिसिया गश्ती व सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है.

दुकानदार कुंदन कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात आठ बजे दुकान बंद कर घर आ गये थे. शनिवार को सुबह मकान मालिक ने फोन पर सूचना दी गई कि दुकान के शटर के ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलने के बाद जब दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है. दुकान के अंदर सारा सामान बिखरे पड़े हुए थे. चोरों ने दुकान में रखे तिजारी का लॉकर तोड़कर करीब 6 लाख के सोने व चांदी के जेवरात व बीस हजार नगद रूपये चोरी कर ले गये हैं.

वहीं दानापुर सर्राफा संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आये दिनों ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटनाएं हो रही है. इसके बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा ज्वेलर्स दुकानदारों को सुरक्षा प्रदान नहीं कर पा रही है. पुलिस गश्ती भी नगर में नहीं हो रही है. रूपशपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला जा रहा है ताकि चोरों का पहचान की जा सके.

दूसरी घटना दानापुर पूर्वी गोला रोड स्थित राजेश कुमार वर्मा के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब चार लाख की संपत्ति ले भागे. इस संबंध में गृहस्वामी की पत्नी मोनिका वर्मा ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. मोनिका वर्मा ने बताया कि चोरों ने आलीमारा का लॉकर तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात व पांच हजार नगद समेत कीमती सामान चोरी कर ले गये है. वहीं दानापुर थानाध्यक्ष अजित कुमार साह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के मकान में चोरी, 10 लाख के गहने और नकद ले उड़े चोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.