पटना: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में चोरों ने मोबाइल दुकान को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया (Theft in mobile shop in Phulwarisharif Patna) है. चोरों ने शटर काटकर दुकान में रखे लगभग 7 से 8 लाख के कीमती मोबाइल चोरी कर ली. जबकि मोबाइल चार्जर और डाटा केबल वही छोड़ गए. दरअसल फुलवारी शरीफ के ब्लॉक के पास एक मोबाइल दुकान में चोरी हो गई है और चोरों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद कैद हो गई है. घटना की जानकारी फुलवारी शरीफ को दी गई है. वही पुलिस फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें गया: मोबाइल दुकान से 6 लाख की चोरी मामले में 3 गिरफ्तार, 2 फरार
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी: बताया जाता है कि मोबाइल दुकान के ठीक ऊपर एक गेस्ट रूम है. चोर ठहरे हुए थे और वहीं से चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दुकानदार के मुताबिक चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. आप भी तस्वीरों में देख सकते हैं कि चोर किस तरह से सटर तोड़कर दुकान के अंदर घुसा और चोरी की घटना को अंजाम दिया.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस: वही जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई है. सीसीटीवी तस्वीर से लोगों ने पहचान किया है कि दुकान के ठीक ऊपर चोर कपड़ा बेचने के नाम पर गेस्ट हाउस में ठहरे थे और वही के तकिया के खोल भी दुकान के टूटे शटर के पास बरामद किया गया है.आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.
पढ़ें:गुरुजी के दो लाख रुपये लेकर चोर फरार, वारदात सीसीटीवी में कैद