पटना: राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हुई है. चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया (theft in locked house) है. जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के लाल कोठी मस्जिद निवासी मोमिन मल्लिक के घर से सात हजार नकद सहित दो लाख की संपत्ति चोर लेकर फरार हो गए. मामले की शिकायत पीड़ित ने स्थानीय थाना में की है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें: नालंदा में बंद घर का ताला तोड़कर 22 लाख की चोरी, 5 लाख नकद और 16 लाख के जेवर गायब
कोलकता गया था परिवार: पीड़ित ने बताया कि 12 मार्च को घर में ताला बंद कर पूरे परिवार कोलकाता गए थे. 29 मार्च को पड़ोसी ने सूचना दिया कि घर का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलते ही बुधवार को घर आया तो देखा कि घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है. उन्होंने बताया कि चोरों ने कमरे में रखे गोदरेज का लॉकर तोड़कर सात हजार नकद समेत करीब दो लाख की जेवरात और कीमती सामान चोरी कर ले गए. उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों का तस्वीर कैद है.
दानापुर में चोरी की घटना में इजाफा: दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा (Danapur SHO Ajit Kumar Saha) ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों को पहचान कर गिरफ्तार किया जा सके. बता दें कि दानापुर इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है. बावजूद इसके पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी स्थानीय लोग सवाल उठा रहे है.
यह भी पढ़ें: नवादा में चोरों का तांडव, ऑफिसर कॉलोनी में चोरी की घटना को दिया अंजाम
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP