पटना: राजधानी पटना (Patna) में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोर बिना किसी भय के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शहरी इलाके के अलावा चोर ग्रामीण इलाके में भी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के मरची गांव (Marchi Village) का है. जहां चोरों ने बीती रात एक ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर लाखों के जेवर चोरी कर फरार हो गये.
ये भी पढ़ें:CCTV फुटेज: देखें कैसे फर्जी मैसेज दिखाकर उड़ा लिए 1 लाख 31 हजार रुपये के ब्रेसलेट
चोरों ने पहले दुकान के शटर का ताला तोड़ा. उसके बाद पिछला हिस्सा काटकर दुकान के अंदर धुसे और कीमती गहने चोरी कर फरार हो गये. चोरों ने नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि धनतेरस और दीपावली के मौके पर बिक्री करने के लिए सोने-चांदी के सिक्के और गहने लाए थे. उसे चोर ले गये. दुकान से 20 हजार रुपये नकदी की भी चोरी हुई है.
दुकानदार ने बताया चोरी गये गहनों की कीमत करीब दो लाख है. वहीं, चोरी की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने बताया कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था.
ये भी पढ़ें:सिवान में ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की लूट, अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली
ये भी पढ़ें:पटना में हथियार के बल पर ज्वेलरी शॉप में लूट, लाखों का सोना और नकद लेकर फरार
ये भी पढ़ें:VIDEO: अपराधियों ने महज 1 मिनट में ज्वेलरी शॉप को लूट लिया, पिस्टल तानकर खंगाल दिया खजाना
ये भी पढ़ें:शास्त्री नगर ज्वेलरी शॉप लूटकांड में नया मोड़, 65 ग्राम सोने के साथ लाखों के पत्थर भी ले गए चोर