ETV Bharat / state

JDU MLC के घर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर

घटना के वक्त जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर चुनाव प्रचार करने के लिए भागलपुर गए हुए थे. साथ ही घर का स्टाफ भी कुछ काम से घर के बाहर गया था. इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने  एमएलसी के घर से दो लाख नकद, दो घड़ी और लैपटॉप लेकर फरार हो गए.

JDU MLC
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 2:18 PM IST

पटना: राजधानी में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. आम से लेकर खास सभी अपराधियों के निशाने पर है. ताजा मामला अगमकुआं थाना इलाके का है. यहां चोरों ने जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर के घर को अपना निशाना बनाया और वहां से लोखों की संपत्ति और नकद लेकर चंपत हो गए.

patna
लाखों का सामान चंपत हो गए चोर

चुनाव प्रचार करने गए थे MLC
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर चुनाव प्रचार करने के लिए भागलपुर गए हुए थे. साथ ही घर का स्टाफ भी कुछ काम से घर के बाहर गया था. इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने एमएलसी के घर से दो लाख नकद, दो घड़ी और लैपटॉप लेकर फरार हो गए.

patna
जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर का घर

जांच में जुटी पुलिस
बाजार का काम खत्म कर जब स्टाफ घर लौटा तो घर की हालत देख वह चौंक उठा. स्टाफ ने फौरन इसकी सूचना अपने मालिक को दी. एमएलसी ने तुरंत पुलिस को इस संबंध में बताया. जिसके बाद मामले में थानेदार संजीत कुमार सिन्हा पुलिसबल के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

पटना: राजधानी में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. आम से लेकर खास सभी अपराधियों के निशाने पर है. ताजा मामला अगमकुआं थाना इलाके का है. यहां चोरों ने जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर के घर को अपना निशाना बनाया और वहां से लोखों की संपत्ति और नकद लेकर चंपत हो गए.

patna
लाखों का सामान चंपत हो गए चोर

चुनाव प्रचार करने गए थे MLC
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर चुनाव प्रचार करने के लिए भागलपुर गए हुए थे. साथ ही घर का स्टाफ भी कुछ काम से घर के बाहर गया था. इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने एमएलसी के घर से दो लाख नकद, दो घड़ी और लैपटॉप लेकर फरार हो गए.

patna
जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर का घर

जांच में जुटी पुलिस
बाजार का काम खत्म कर जब स्टाफ घर लौटा तो घर की हालत देख वह चौंक उठा. स्टाफ ने फौरन इसकी सूचना अपने मालिक को दी. एमएलसी ने तुरंत पुलिस को इस संबंध में बताया. जिसके बाद मामले में थानेदार संजीत कुमार सिन्हा पुलिसबल के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

Intro:राजधानी पटना के राजीव नगर क्षेत्र में करोड़ों रुपए के आभूषण लूट लिए गए थे और आज पांचवें दिन भी इस लूट कांड मामले में पुलिस के हाथ खाली है इसका घटना को अंजाम देने वाले अपराधी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं और कहीं ना कहीं उन्हें अपराधियों की टोह लेने पटना एसएसपी गरिमा मलिक दीघा स्थित जेपी सेतु पहुंची और वहां छपरा की ओर से पटना आ रही गाड़ियों की एसएसपी ने खुद बारीकी से जांच की....Body:एसपी ऑपरेशन अनिल कुमार और दीघा थाना थानाध्यक्ष के साथ जेपी सेतु पहुंची एसएसपी ने हर संदेहास्पद चार पहिया वाहन दो पहिया वाहन को खुद से चेक किया और साथ ही शक के आधार पर कई वाहन चालकों को हिरासत में भी लिया और फिलहाल हिरासत में लिए गए कई लोगों से एसएसपी के द्वारा पूछताछ जारी है....Conclusion:वहीं एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया औचक वाहनों की चेकिंग करने वह पटना के दीघा स्थित जेपी सेतु पहुंची है और वहां अरे गाड़ी को बारीकी से जांच कर रही है आपको बताते चलें स्कूल से गुजरने वाली हरेक गाड़ियों की चेकिंग एसएसपी ने खुद की यहां तक कि एंबुलेंस में मरीज ले जा रहे हैं एंबुलेंस को भी बड़ी बारीकी से अपनी निगाह से एसएसपी ने खंगाला और उसके बाद ही उसे आगे बढ़ने का आदेश दिया स्कूल से गुजरने वाली हर आम और खास गाड़ी को एसएसपी के नेतृत्व में चेक किया जा रहा है और खुद एसएसपी गरिमा मलिक भी शक होने पर गाड़ियों की चेकिंग में खुद लगती दिखी राजीव नगर लूट कांड मामले पर बोलते हुए कहा चेकिंग अभियान के दौरान कई वाहन चालकों को डिटेन किया गया है और फिलहाल उनसे पूछताछ चल रही अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.