पटना: जिले में फुलवारी शरीफ के बौली मोहल्ले में रिटायर्ड सिपाही के बंद घर में लाखों की चोरी हो गई. शनिवार की रात्रि फुलवारी शरीफ के बौली मोहल्ला बेबी लैंड स्कूल के पास दो महीने से बंद पड़े एक रिटायर्ड सिपाही स्व. सलाम के घर को चोरों ने खंगाल डाला. थाने से चंद कदम की दूरी पर चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने फुलवारी थाना को चुनौती देते हुए पुलिस गश्ती की पोल खोल दी.
ये भी पढ़ें- पटना में झारखंड की रहने वाली महिला से सोने की चेन की छिनतई
स्थानीय लोगों की संलिप्तता की आशंका
स्थानीय लोगों ने बंद घर में चोरी की जानकारी थाना पुलिस को दी. तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस के जाने के बाद बहुत सारा सामान जो उसी घर से चुराया गया था. उसे गलियों में फेंका हुआ देखा गया. जो इस बात की ओर इशारा करता है कि चोरी में स्थानीय लोगों की ही संलिप्तता है. हालांकि कितना का माल चुराया गया, इसका पता मकान मालिक के आने के बाद ही पता चल पाएगा. मकान मालिक महिला अपनी मां के निधन के बाद गया जाकर रहने लगी है.
चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला
प्राप्त जानकारी के अनुसार गया के रहने वाले रिटायर्ड सिपाही स्व. सलाम ने लगभग 15 साल पहले यहां मकान बनाया था. कुछ दिनों के बाद उनकी मृत्यु हो गयी उसके बाद से सिपाही की पुत्री मसर्रत उस घर में अकेले ही रहने लगी. लेकिन 2 महीने पहले उसकी मां की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई. तभी से वह गया में जाकर रहने लगी. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने रविवार की रात्रि ताला तोड़कर घर को पूरी तरह से खंगाल डाला.