ETV Bharat / state

पटना में चोरों का आतंक जारी, इस बार HC के वकील के घर लाखों की चोरी - हाई कोर्ट के वकील के घर चोरी

पटना पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठा है. हाईकोर्ट के सीनियर वकील के घर में चोरों ने इस बार हाथ साफ किया है.

Patna
हाईकोर्ट के वकील के घर लाखों की चोरी
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 4:17 PM IST

पटना: चोरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां चोरों ने देर रात हाईकोर्ट के सीनियर वकील के घर में लाखों के जेवरात समेत नकदी पर हाथ साफ किया है.

हाईकोर्ट के वकील के घर चोरी
दरअसल, पूरा मामला बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के पॉश इलाके पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड का है. यहां चोरों ने पटना हाईकोर्ट के सीनियर वकील प्रशांत प्रताप के घर में देर रात दीवार फांद कर लाखों के जेवरात समेत नगदी की चोरी की. जिस जगह पर हाईकोर्ट के सीनियर अधिवक्ता का आवास है. वहां आसपास में कई वरीय पदाधिकारियों के भी आवास हैं. इस इलाके में चोरी जैसी घटना हो जाना कहीं न कहीं पुलिस गश्ती पर भी सवाल खड़ा कर रहा है.

पुलिस की गस्ती पर परिजनों ने उठाए सवाल
घटना को लेकर परिजनों ने बताया की प्रत्येक सप्ताह घर में साफ सफाई के बाद घर को बंद कर दिया जाता है और इसी का फायदा उठाकर कल रात चोर चहारदीवारी फांद कर घर में घुसे और अलमीरा का ताला तोड़कर 2 लाख से अधिक के जेवरात और कैश 10 हजार रुपए लेकर चलते बने.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मौके पर पहुंचे एसआई वीरेंद्र कुमार ने मामले की जांच करते हुए बताया की चोरी की घटना की जानकारी मिली थी. जिसकी फिलहाल जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया जा रहा है.

पटना: चोरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां चोरों ने देर रात हाईकोर्ट के सीनियर वकील के घर में लाखों के जेवरात समेत नकदी पर हाथ साफ किया है.

हाईकोर्ट के वकील के घर चोरी
दरअसल, पूरा मामला बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के पॉश इलाके पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड का है. यहां चोरों ने पटना हाईकोर्ट के सीनियर वकील प्रशांत प्रताप के घर में देर रात दीवार फांद कर लाखों के जेवरात समेत नगदी की चोरी की. जिस जगह पर हाईकोर्ट के सीनियर अधिवक्ता का आवास है. वहां आसपास में कई वरीय पदाधिकारियों के भी आवास हैं. इस इलाके में चोरी जैसी घटना हो जाना कहीं न कहीं पुलिस गश्ती पर भी सवाल खड़ा कर रहा है.

पुलिस की गस्ती पर परिजनों ने उठाए सवाल
घटना को लेकर परिजनों ने बताया की प्रत्येक सप्ताह घर में साफ सफाई के बाद घर को बंद कर दिया जाता है और इसी का फायदा उठाकर कल रात चोर चहारदीवारी फांद कर घर में घुसे और अलमीरा का ताला तोड़कर 2 लाख से अधिक के जेवरात और कैश 10 हजार रुपए लेकर चलते बने.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मौके पर पहुंचे एसआई वीरेंद्र कुमार ने मामले की जांच करते हुए बताया की चोरी की घटना की जानकारी मिली थी. जिसकी फिलहाल जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.