ETV Bharat / state

Union Budget 2023: आम बजट में महिलाओं को उम्मीद, राशन के साथ साथ पिंक टैक्स पर सरकार दे ध्यान

author img

By

Published : Feb 1, 2023, 6:12 AM IST

भारत सरकार की ओर से आज आम बजट पास किया जा रहा है. ऐसे में लोगों को सरकार से काफी उम्मीदें है. खासकर बिहार की महिलाओं की मांग है कि राशन के साथ साथ पिंक टैक्स को भी कम किया जाए. कॉस्मेटिक प्रोडक्ट महंगे होने से महिलाओं का बजट खराब हो रहा है. जानिए क्या कहती है बिहार की महिलाएं...

Etv Bharat
Etv Bharat

पटनाः आज आम बजट आ रहा है. ऐसे में इस बार आम बजट में महिलाओं को बहुत कुछ उम्मीदें हैं. महिलाएं जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से महंगाई पर नियंत्रण चाहती हैं, वहीं पिंक टैक्स को खत्म भी कराना चाहती हैं. महिलाओं का कहना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महिला हैं. ऐसे में महिलाओं के बारे में भी सोचना चाहिए और पिंक टैक्स को खत्म करने की दिशा में पहल करनी चाहिए. ऐसे में बिहार की महिलाएं को इस बार का बजट से काफी उम्मीद है.

यह भी पढ़ेंः Union Budget 2023: नौकरी पेशा वर्ग की मांग- 'टैक्स स्लैब पर ध्यान दे मोदी सरकार'

पिंक टैक्स लगाना उचित नहींः आज जहां महिलाओं और पुरुषों में बराबरी की बात की जा रही है. वहीं, महिलाओं पर अलग से पिंक टैक्स लगाना कहां तक उचित है. जबकि महिलाएं समाज में पहले से कमजोर है. इसलिए महिलाओं के खासकर टैक्स कम करना चाहिए. घर का राशन से लेकर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट काफी महंगा है. इसपर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. बजट पास करते समय इसका ध्यान रखाना जरूरी है.

कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के दाम कम होः पटना की गृहिणी पुतुल प्रकाश ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महंगाई पर नियंत्रण लाएं. आटा चावल दाल तेल सब का भाव काफी बढ़ा हुआ है, ऐसे में घर चलाना मुश्किल हो रहा है. इसके अलावा उन लोगों की जो कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से और अन्य सारे जरूरी उपयोग की सामग्रियां है, उस पर पिंक टैक्स लग रहा है. जिससे महिलाएं की बजट बिगड़ रही है. आज के इस समानता के दौर में महिलाओं के उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं उत्पादों पर अलग से पिंक टैक्स लगाना सरासर गलत है. इसे खत्म करने की दिशा में उन्हें पहल करनी चाहिए.

"महिलाओं के सामान पर टैक्स लगाना गलत है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण घर के राशन के साथ साथ कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से और अन्य सारे जरूरी उपयोग की सामग्रियां टैक्स कम करना चाहिए. इससे महिलाओं को राहत मिलेगी." -पुतुल प्रकाश, गृहिणी

महंगाई घर का पूरा बजट बिगाड़ रहीः गृहिणी निभा सिंह बजट का इंतजार कर रही है. उसने बताया कि महंगाई पर नियंत्रण सरकार अपने बजट के माध्यम से लाए. क्योंकि तेल-रिफाइन हो या आटा-चावल सब कुछ का भाव बढ़ा हुआ है. महंगाई घर का पूरा बजट बिगाड़ रही है. बच्चों का पढ़ाई भी महंगा हो गया है. किताबें भी महंगी हो गई हैं. ऊपर से लोगों के जरूरी उपयोग की वस्तुएं, काफी महंगी है. सेनेटरी पैड हो या अन्य वस्तुएं, इसकी कीमतें कम होनी चाहिए. घरेलू महिलाओं को पार्ट टाइम जॉब उपलब्ध हो. इस प्रकार का वातावरण क्रिएट होने चाहिए और महिलाओं को जॉब मिले, इसका भी बजट में ख्याल रखा जाए.

"तेल-रिफाइन हो या आटा-चावल सब कुछ महंगे हो रहे हैं. बच्चों की पढ़ाई और किताबें सब महंगे हैं. घरेलू महिलाओं को पार्ट टाइम जॉब दिया जाए ताकि घर का बजट ठीक रहे. खासकर महिलाओं के उपयोगी सामान पर टैक्स कम किया जाए. इसको ध्यान में रखते हुए बजट पास किया जाए." - निभा सिंह, गृहिणी

सरकार महंगाई को नियंत्रित करेः गृहणी सोनी देवी ने कहा कि सरकार अपने बजट में महंगाई को नियंत्रित करने की दिशा में कोई पहल करें. महंगाई की वजह से घर का पूरा बजट बिगड़ा हुआ है. दाल चावल तेल से लेकर कॉस्मेटिक के सामान सभी महंगे हैं. सरकार महंगाई को नियंत्रित करे. जॉब अपॉर्चुनिटी को बढ़ाएं ताकि घर में जो युवा हैं वह बेरोजगार ना बैठे. राशन पानी के साथ-साथ पिंक टैक्स को कम किया जाए. ताकि महिलाओं को राहत मिले.

"सरकार महंगाई को कम करे. दाल चावल तेल से लेकर कॉस्मेटिक के सामान सभी महंगे हैं. इसपर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. ऐसे में सरकार को बजट पास करते समय महिलाओं को ध्यान में रखना जरूरी है. राशन पानी के साथ-साथ पिंक टैक्स को कम करना चाहिए." - सोनी कुमारी, गृहिणी

पटनाः आज आम बजट आ रहा है. ऐसे में इस बार आम बजट में महिलाओं को बहुत कुछ उम्मीदें हैं. महिलाएं जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से महंगाई पर नियंत्रण चाहती हैं, वहीं पिंक टैक्स को खत्म भी कराना चाहती हैं. महिलाओं का कहना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महिला हैं. ऐसे में महिलाओं के बारे में भी सोचना चाहिए और पिंक टैक्स को खत्म करने की दिशा में पहल करनी चाहिए. ऐसे में बिहार की महिलाएं को इस बार का बजट से काफी उम्मीद है.

यह भी पढ़ेंः Union Budget 2023: नौकरी पेशा वर्ग की मांग- 'टैक्स स्लैब पर ध्यान दे मोदी सरकार'

पिंक टैक्स लगाना उचित नहींः आज जहां महिलाओं और पुरुषों में बराबरी की बात की जा रही है. वहीं, महिलाओं पर अलग से पिंक टैक्स लगाना कहां तक उचित है. जबकि महिलाएं समाज में पहले से कमजोर है. इसलिए महिलाओं के खासकर टैक्स कम करना चाहिए. घर का राशन से लेकर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट काफी महंगा है. इसपर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. बजट पास करते समय इसका ध्यान रखाना जरूरी है.

कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के दाम कम होः पटना की गृहिणी पुतुल प्रकाश ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महंगाई पर नियंत्रण लाएं. आटा चावल दाल तेल सब का भाव काफी बढ़ा हुआ है, ऐसे में घर चलाना मुश्किल हो रहा है. इसके अलावा उन लोगों की जो कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से और अन्य सारे जरूरी उपयोग की सामग्रियां है, उस पर पिंक टैक्स लग रहा है. जिससे महिलाएं की बजट बिगड़ रही है. आज के इस समानता के दौर में महिलाओं के उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं उत्पादों पर अलग से पिंक टैक्स लगाना सरासर गलत है. इसे खत्म करने की दिशा में उन्हें पहल करनी चाहिए.

"महिलाओं के सामान पर टैक्स लगाना गलत है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण घर के राशन के साथ साथ कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से और अन्य सारे जरूरी उपयोग की सामग्रियां टैक्स कम करना चाहिए. इससे महिलाओं को राहत मिलेगी." -पुतुल प्रकाश, गृहिणी

महंगाई घर का पूरा बजट बिगाड़ रहीः गृहिणी निभा सिंह बजट का इंतजार कर रही है. उसने बताया कि महंगाई पर नियंत्रण सरकार अपने बजट के माध्यम से लाए. क्योंकि तेल-रिफाइन हो या आटा-चावल सब कुछ का भाव बढ़ा हुआ है. महंगाई घर का पूरा बजट बिगाड़ रही है. बच्चों का पढ़ाई भी महंगा हो गया है. किताबें भी महंगी हो गई हैं. ऊपर से लोगों के जरूरी उपयोग की वस्तुएं, काफी महंगी है. सेनेटरी पैड हो या अन्य वस्तुएं, इसकी कीमतें कम होनी चाहिए. घरेलू महिलाओं को पार्ट टाइम जॉब उपलब्ध हो. इस प्रकार का वातावरण क्रिएट होने चाहिए और महिलाओं को जॉब मिले, इसका भी बजट में ख्याल रखा जाए.

"तेल-रिफाइन हो या आटा-चावल सब कुछ महंगे हो रहे हैं. बच्चों की पढ़ाई और किताबें सब महंगे हैं. घरेलू महिलाओं को पार्ट टाइम जॉब दिया जाए ताकि घर का बजट ठीक रहे. खासकर महिलाओं के उपयोगी सामान पर टैक्स कम किया जाए. इसको ध्यान में रखते हुए बजट पास किया जाए." - निभा सिंह, गृहिणी

सरकार महंगाई को नियंत्रित करेः गृहणी सोनी देवी ने कहा कि सरकार अपने बजट में महंगाई को नियंत्रित करने की दिशा में कोई पहल करें. महंगाई की वजह से घर का पूरा बजट बिगड़ा हुआ है. दाल चावल तेल से लेकर कॉस्मेटिक के सामान सभी महंगे हैं. सरकार महंगाई को नियंत्रित करे. जॉब अपॉर्चुनिटी को बढ़ाएं ताकि घर में जो युवा हैं वह बेरोजगार ना बैठे. राशन पानी के साथ-साथ पिंक टैक्स को कम किया जाए. ताकि महिलाओं को राहत मिले.

"सरकार महंगाई को कम करे. दाल चावल तेल से लेकर कॉस्मेटिक के सामान सभी महंगे हैं. इसपर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. ऐसे में सरकार को बजट पास करते समय महिलाओं को ध्यान में रखना जरूरी है. राशन पानी के साथ-साथ पिंक टैक्स को कम करना चाहिए." - सोनी कुमारी, गृहिणी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.