पटनाः बिहार के सारण में शराब पीने से मौत (Death due to drinking alcohol in Saran) मामले में नया खुलासा हुआ है. दरअसल, 2 जनवरी को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. उस समय यह सामने आया था कि उसकी मौत शराब पीने से हुई है, लेकिन पुलिस मुख्यालय ने इसमें नया खुलासा किया है. उसकी मौत शराब पीने से नहीं, बीमारी के कारण हुई है. पुलिस मुख्यालय ADG जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि पोस्टमार्टम जांच में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है. शराब पीने से मौत का मामला झूठा है.
यह भी पढ़ेंः Chhapra Hooch Tragedy : बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से चाचा-भतीजे की गई जान, 3 की हालत नाजुक
2 जनवरी का मामलाः यह मामला सारण जिले के 2 जनवरी का है. तरैया थाना के शाहनवाजपुर में सुनील कुमार (25) की मौत हो गई थी. विभिन्न मीडिया माध्यमों यह समाचार प्रकाशित किया गया था कि उक्त व्यक्ति की मौत जहरीली शराब (Bihar Hooch Tragedy) पीने के कारण कारण हुई थी. इस मामले में सत्यापन कराया गया. सत्यापन में पाया गया कि मृतक के शरीर में मेथेनॉल से होने वाले लक्षणों की पुष्टि नहीं की गई. चिकित्सकों ने बताया कि वह कई बीमारियों से ग्रसित था, इसलिए उसकी मौत बीमारी से या ठंड लगने की वजह हुई है, अभी मामले में जांच चल रही है.
चाचा की मौत हार्ट अटैक से हुईः घटना के बाद इस मामले में तरैया थाना में मामला दर्ज कराया गया था. मृतक के वेसरा की विधि से जांच के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा. दूसरी ओर बुधवार की रात मृतक सुनील कुमार के चाचा मनोज कुमार (45) की मौत हो गई थी. परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराए बिना ही दाह संस्कार कर दिया था. परिजनों के अनुसार मनोज कुमार की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है. चिकित्सा पदाधिकारी ने मौत का कारण हृदय रोग बताया है.
"इस बिंदु पर चिकित्सक से पूछताछ की जाएगी, ताकि मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सके. इस संबंध में आगे की करवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक सारण स्वयं घटनास्थल पर जाकर सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं. जिस संबंध में जांच के बाद आगे की सूचना दी जाएगी." - जितेंद्र सिंह गंगवार, ADG, पुलिस मुख्यालय