पटनाः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के बाद हुई हिंसा की जांच के लिए सीबीआई (CBI) ने एसआईटी (SIT) गठित की है. इस स्पेशल टीम में देशभर के अलग-अलग जोन और ब्रांच से 109 पुलिस अफसरों को शामिल किया गया है, जिनमें से पटना सीबीआई के 10 अधिकारियों को भी चयनित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- कलकत्ता हाई कोर्ट का फैसला: बंगाल में चुनाव बाद हिंसा की जांच करेगी सीबीआई
मिल रही जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हुई हिंसा की जांच लिए सीबीआई ने जांच के लिए चार टीमें गठित की है. हर टीम में 21-21 अफसरों को शामिल किया गया है. इन टीमों में पश्चिम बंगाल सीबीआई के अलावा गुवाहाटी से लेकर त्रिवेंद्रम तक के अफसरों को भी शामिल किया गया है. इसमें पटना के भी 10 सीबीआई के ऑफिसर शामिल हैं.
इस मामले की जांच के लिए एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को लगाया गया है. वहीं, मिल रही जानकारी के अनुसार जांच के सुपरविजन के लिए 25 अफसरों की टीम बनाई गई है. सीबीआई मुख्यालय ने गुरूवार को सभी अधिकारियों को आज यानि गुरूवार तक पहुंचने का निर्देश जारी किया है.
इसे भी पढ़ें-प. बंगाल में चुनाव बाद हिंसा पर केंद्र को सौंपी गई रिपोर्ट, कमेटी ने कहा- घटनाएं पूर्व नियोजित
बता दें कि बीते पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद हिंसा को लेकर बीजेपी ने आरोप लगाया था कि राज्य में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की धमाकेदार जीत के बाद टीएमसी के गुंडों ने उसकी महिला सदस्यों पर हमले किए और कार्यकर्ताओं की हत्या की. पार्टी सदस्यों के घरों में भी तोड़फोड़ की गई और दुकानों और ऑफिस को लूटा गया.
दूसरी ओर, बंगाल सरकार ने इन आरोपों को झूठा और बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया बताया था. सरकार का कहना था कि हिंसा की ज्यादातर घटनाएं दो मई को मतगणना के दिन हुईं उस समय राज्य की पुलिस का नियंत्रण चुनाव आयोग के पास था.