पटना: नगर निगम शहर के मोहल्लों के पार्कों में अस्थाई पोखर का निर्माण कर रहा है. जो लोग गंगा घाटों तक नहीं जा सकते हैं, उनके लिए ऐसा किया जा रहा है. ताकि छठ व्रतियां इन पोखरों में भगवान भास्कर को अर्घ्य दे सके. ऐसे में राजधानी के एजी कॉलोनी पार्क में अस्थाई पोखर का निर्माण करते देखा गया.
निर्माण के साथ होगा सौंदर्यीकरण भी
वार्ड नंबर 5 स्थित एजी कॉलोनी पार्क में 3 अस्थाई तालाबों का निर्माण किया जा रहा है. पार्क में मिट्टी को काटकर सौ-सौ मीटर के दो तालाब बनाए गए हैं, जो 3 फीट गहरे है. यहां मिट्टी हटाने के बाद उसमें बालू भरा जा रहा है ताकि फिसलन की समस्या ना हो. तालाब में पहले से स्थित फाउंटेन पौंड से फाउंटेन की मशीनें निकालकर हटा दी गई है और घाट का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा तालाबों के सौंदर्यीकरण का भी काम हो रहा है. वहीं, सुरक्षा के दृष्टिकोण से पार्क में तमाम उपाय किए गए है. जहां सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ-साथ तीन वॉच टावर भी बनाए गए है. जिसके माध्यम से प्रशासन पार्क में पर निगरानी रखेगा.
छठ व्रतियों के आराम के लिए बन रहे तालाब
एजी कॉलोनी पार्क में छठ व्रतियों के लिए अस्थाई तालाब का निर्माण करा रहे चांद खान ने बताया कि वार्ड नंबर की वार्ड पार्षद दीपा रानी खान नगर निगम में सशक्त स्थाई समिति की सदस्य है. उनके निर्देशानुसार वार्ड नंबर 5 का एजी कॉलोनी पार्क, दुर्गा आश्रम, इंदिरा पुरी बैंक कॉलोनी और सेंट्रल एक्साइज कॉलोनी में कुल 4 जगहों पर अस्थाई तालाबों का निर्माण किया जा रहा है. ताकि छठ व्रतियां आराम से छठ पूजा कर सकें. उन्होंने बताया कि पिछले साल से नगर निगम अस्थाई तालाबों का निर्माण कराता आ रहा है. इसके पहले मोहल्लेवासी खुद चंदा इकट्ठा कर तालाब का निर्माण करवाते थे.