पटना: मौसम विभाग के अनुसार बिहार में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. तापमान में भी गिरावटआएगी. इस कारण राज्य में भारी बरिश नहीं होगी. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हुई है और साथ ही पूरे प्रदेश में अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है. जिसमें सबसे अधिक केसरिया में 25 सेंटीमीटर और लाल बेतिया घाट में 11 सेंटीमीटर बारिश हुई है.
मढ़ौरा में 9 सेंटीमीटर, जलालपुर में 8 सेंटीमीटर ,कोइलवर और पटना में 7 सेंटीमीटर वर्षा हुई है. फिलहाल मॉनसून की अक्षीय रेखा छत्तीसगढ़ के पिंडरा और उड़ीसा के संबलपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी में जा रही है. पूर्वी क्षेत्र में चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ था. वह कमजोर पड़ गया. लेकिन बंगाल की खाड़ी से बिहार में नमी युक्त हवा आ रही है. इस कारण बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश में कमी आएगी. लेकिन पूरे बिहार में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान है.
हल्की से मध्यम दर्जे की हो सकती है बारिश
वहीं, अगले 24 घंटों में बिहार के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. पिछले दिनों लगातार बारिश के कारण राज्य के तापमान में कुछ कमी आई है. इस वजह से गरजने वाले बादल और व्रजपात का आसार बिहार में कम हो गया है . बिहार में न्यूनतम 25 डिग्री और अधिकतम 34.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा.