ETV Bharat / state

तेजस्वी की CM नीतीश को सलाह- 'आपके पास हेलीकॉप्टर है, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा ही कर लीजिए'

तेजस्वी ने सीएम नीतीश से सवाल पूछते हुए कहा कि मुख्यमंत्री 125 दिनों से अपने घर से बाहर नहीं निकले हैं. उन्होंने सीएम को सलाह देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पास हेलिकॉप्टर है, कम से कम बाढ़ प्रभावित इलाके का हवाई दौरा कर लेते. ताकि पीड़ित लोगों को मदद का भरोसा तो मिल जाता.

author img

By

Published : Jul 24, 2020, 3:28 PM IST

तेजस्वी
तेजस्वी

पटना: कोरोना महामारी और चुनावी तैयारियों को लेकर विरोधियों का तंज झेल रहे सीएम नीतीश कुमार अब बिहार में बाढ़ को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर हैं. मुख्यमंत्री पर सीधे हमला बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना हो या कानून-व्यवस्था या बाढ़ हो, प्रदेश में हालात बदतर हो चुके हैं.

तेजस्वी यहीं नहीं रूके उन्होंने नीतीश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सीएम 125 दिनों से अपने घर से बाहर नहीं निकले हैं. उन्होंने सीएम को सलाह देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पास हेलिकॉप्टर है, कम से कम बाढ़ प्रभावित इलाके का हवाई दौरा ही कर लेते. ताकि पीड़ित लोगों को मदद का भरोसा तो मिल जाता.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बांध को लेकर बिहार में चल रहा घोटाले का खेल'
तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार में कई जगह बांध टूट चुके हैं. सरकार के सारे दावे फेल हो गए हैं. हर साल सरकार यह दावा करती है कि बांध सुरक्षित हैं, लेकिन बाढ़ में बांध ध्वस्त होते हैं और उनकी मरम्मत की जाती है. इससे साफ जाहिर है कि बांध बनाने और मरम्मत को लेकर प्रदेश में बड़ा घोटाला हो रहा है. उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से जवाब भी मांगा.

'बाढ़ से बेहाल लोग भूखे मर रहे'
राजद नेता ने कहा कि बीते दिनों मैं खुद बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करके आया हूं. हालात भयावह थे. बाढ़ से बेहाल लोग भूखे मर रहे हैं. उनके पास रहने को घर नहीं है. सरकार को तुरंत बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचानी चाहिए.

बता दें कि तेजस्वी ने बीते दिन भी बिहार में बाढ़ को लेकर सीएम पर हमला बोला था. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि 'बिहार बाढ़ में डूब गया और नीतीश जी के आंख के आंसू सूख गए. नीतीश जी यहां नहीं आएंगे लेकिन 7 तारीख को अपनी कुर्सी बचाने के लिए वर्चुअल रैली अटेंड करेंगे. नीतीश कुमार जी की इंसानियत खत्म हो गई है और अंतरात्मा बंगाल की खाड़ी में डूब रही है'.

पटना: कोरोना महामारी और चुनावी तैयारियों को लेकर विरोधियों का तंज झेल रहे सीएम नीतीश कुमार अब बिहार में बाढ़ को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर हैं. मुख्यमंत्री पर सीधे हमला बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना हो या कानून-व्यवस्था या बाढ़ हो, प्रदेश में हालात बदतर हो चुके हैं.

तेजस्वी यहीं नहीं रूके उन्होंने नीतीश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सीएम 125 दिनों से अपने घर से बाहर नहीं निकले हैं. उन्होंने सीएम को सलाह देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पास हेलिकॉप्टर है, कम से कम बाढ़ प्रभावित इलाके का हवाई दौरा ही कर लेते. ताकि पीड़ित लोगों को मदद का भरोसा तो मिल जाता.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बांध को लेकर बिहार में चल रहा घोटाले का खेल'
तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार में कई जगह बांध टूट चुके हैं. सरकार के सारे दावे फेल हो गए हैं. हर साल सरकार यह दावा करती है कि बांध सुरक्षित हैं, लेकिन बाढ़ में बांध ध्वस्त होते हैं और उनकी मरम्मत की जाती है. इससे साफ जाहिर है कि बांध बनाने और मरम्मत को लेकर प्रदेश में बड़ा घोटाला हो रहा है. उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से जवाब भी मांगा.

'बाढ़ से बेहाल लोग भूखे मर रहे'
राजद नेता ने कहा कि बीते दिनों मैं खुद बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करके आया हूं. हालात भयावह थे. बाढ़ से बेहाल लोग भूखे मर रहे हैं. उनके पास रहने को घर नहीं है. सरकार को तुरंत बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचानी चाहिए.

बता दें कि तेजस्वी ने बीते दिन भी बिहार में बाढ़ को लेकर सीएम पर हमला बोला था. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि 'बिहार बाढ़ में डूब गया और नीतीश जी के आंख के आंसू सूख गए. नीतीश जी यहां नहीं आएंगे लेकिन 7 तारीख को अपनी कुर्सी बचाने के लिए वर्चुअल रैली अटेंड करेंगे. नीतीश कुमार जी की इंसानियत खत्म हो गई है और अंतरात्मा बंगाल की खाड़ी में डूब रही है'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.