ETV Bharat / state

कुशेश्वरस्थान जा रहे हैं तेजप्रताप! RJD का दावा- पार्टी के खिलाफ नहीं करेंगे प्रचार - ईटीवी भारत बिहार

बिहार में 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की सरगर्मी के बीच तेजप्रताप यादव के कुशेश्वरस्थान क्षेत्र के दौरे पर जाने की सूचना है. पढ़ें पूरी खबर..

तेजप्रताप यादव
तेजप्रताप यादव
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 2:34 PM IST

पटनाः बिहार में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Bihar By elections) की सरगर्मी के बीच आरजेडी में बागी तेवर अख्तियार किए तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को लेकर बड़ी खबर है. ईटीवी भारत सूत्रों की मानें तो तेजप्रताप यादव कुशेश्वरस्थान और हसनपुर (Kusheshwarsthan and Hasanpur) विधानसक्षा क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें- तेजप्रताप ने खड़ा किया तारापुर उपचुनाव का प्रत्याशी.. तेजस्वी ने मिला लिया

दरअसल, आरजेडी के स्टार प्रचारक की लिस्ट से तेज प्रताप यादव बाहर हैं. ऐसे में खबर है कि इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. वैसे तो कहा जा रहा है कि तेजप्रताप यादव पूजा पाठ में रुचि रखते हैं इसलिए कुशेश्वरस्थान जाकर बाबा कुशेश्वरनाथ के दर्शन करेंगे. इसके बाद वे अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर का भी दौरा करेंगे. लेकिन इस खबर के बाद खासकर आरजेडी में अंदर ही अंदर खलबली मच गई है.

दरअसल, कुशेश्वरस्थान सीट के लिए 30 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. पिछले दिनों यह भी खबर आई थी कि कांग्रेस नेता अशोक राम ने तेज प्रताप यादव से मिलकर उन्हें अपने बेटे अतिरेक कुमार के लिए चुनाव प्रचार करने को कहा है. हालांकि, आरजेडी ने इस दावे का खंडन किया है.

इसे भी पढ़ें- तेजप्रताप यादव ने महाभारत का आगाज कर दिया, धृतराष्ट्र नहीं बनें लालू यादव: भाजपा

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद विधायक तेज प्रताप यादव और उनके भाई तेजस्वी यादव सहित पार्टी को लेकर नाराजगी जगजाहिर है. ये अलग बात है कि आरजेडी का कोई नेता इसे स्वीकार नहीं करता हो. उपचुनाव को लेकर जब राष्ट्रीय जनता दल ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. उसमें तेजप्रताप यादव का नाम नहीं था, इसपर उन्होंने आपत्ति भी जाहिर की थी.

बाद में कथित तौर तेजप्रताप यादव ने संजय कुमार को तारापुर से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारा था. जिसके बाद तेजस्वी यादव ने संजय कुमार को आरजेडी में शामिल करा लिया. और संजय ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी. इसे भी दोनों भाइयों के बीच मतभेद से ही जोड़कर देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में टॉप पर मीरा और 17वें नंबर पर कन्हैया, बिहार साधने गुजरात से आएंगे ये नेता

हालांकि, इस बीच राबड़ी देवी भी पटना पहुंची और दोनों भाइयों से मुलाकात की. तेजप्रताप यादव को भी अपनी मां के साथ हवन करते हुए देखा गया. जेपी की जयंती के दिन तेजप्रताप यादव की यात्रा को लेकर तेजस्वी की शुभकामनाएं और इसी से जुड़े सवाल पर तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने की मंगलकामना को सुलझे मतभेद के रूप में देखा जा रहा है.

बहरहाल, फिर भी आरजेडी में यह डर पैदा हो गया है कि तेजप्रताप पार्टी के लिए फिर से कोई नई मुसीबत पैदा न कर दें. उनके क्षेत्र दौरे की सूचना को भी इसी लिहाज से आरजेडी देख रही है.

पटनाः बिहार में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Bihar By elections) की सरगर्मी के बीच आरजेडी में बागी तेवर अख्तियार किए तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को लेकर बड़ी खबर है. ईटीवी भारत सूत्रों की मानें तो तेजप्रताप यादव कुशेश्वरस्थान और हसनपुर (Kusheshwarsthan and Hasanpur) विधानसक्षा क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें- तेजप्रताप ने खड़ा किया तारापुर उपचुनाव का प्रत्याशी.. तेजस्वी ने मिला लिया

दरअसल, आरजेडी के स्टार प्रचारक की लिस्ट से तेज प्रताप यादव बाहर हैं. ऐसे में खबर है कि इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. वैसे तो कहा जा रहा है कि तेजप्रताप यादव पूजा पाठ में रुचि रखते हैं इसलिए कुशेश्वरस्थान जाकर बाबा कुशेश्वरनाथ के दर्शन करेंगे. इसके बाद वे अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर का भी दौरा करेंगे. लेकिन इस खबर के बाद खासकर आरजेडी में अंदर ही अंदर खलबली मच गई है.

दरअसल, कुशेश्वरस्थान सीट के लिए 30 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. पिछले दिनों यह भी खबर आई थी कि कांग्रेस नेता अशोक राम ने तेज प्रताप यादव से मिलकर उन्हें अपने बेटे अतिरेक कुमार के लिए चुनाव प्रचार करने को कहा है. हालांकि, आरजेडी ने इस दावे का खंडन किया है.

इसे भी पढ़ें- तेजप्रताप यादव ने महाभारत का आगाज कर दिया, धृतराष्ट्र नहीं बनें लालू यादव: भाजपा

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद विधायक तेज प्रताप यादव और उनके भाई तेजस्वी यादव सहित पार्टी को लेकर नाराजगी जगजाहिर है. ये अलग बात है कि आरजेडी का कोई नेता इसे स्वीकार नहीं करता हो. उपचुनाव को लेकर जब राष्ट्रीय जनता दल ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. उसमें तेजप्रताप यादव का नाम नहीं था, इसपर उन्होंने आपत्ति भी जाहिर की थी.

बाद में कथित तौर तेजप्रताप यादव ने संजय कुमार को तारापुर से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारा था. जिसके बाद तेजस्वी यादव ने संजय कुमार को आरजेडी में शामिल करा लिया. और संजय ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी. इसे भी दोनों भाइयों के बीच मतभेद से ही जोड़कर देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में टॉप पर मीरा और 17वें नंबर पर कन्हैया, बिहार साधने गुजरात से आएंगे ये नेता

हालांकि, इस बीच राबड़ी देवी भी पटना पहुंची और दोनों भाइयों से मुलाकात की. तेजप्रताप यादव को भी अपनी मां के साथ हवन करते हुए देखा गया. जेपी की जयंती के दिन तेजप्रताप यादव की यात्रा को लेकर तेजस्वी की शुभकामनाएं और इसी से जुड़े सवाल पर तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने की मंगलकामना को सुलझे मतभेद के रूप में देखा जा रहा है.

बहरहाल, फिर भी आरजेडी में यह डर पैदा हो गया है कि तेजप्रताप पार्टी के लिए फिर से कोई नई मुसीबत पैदा न कर दें. उनके क्षेत्र दौरे की सूचना को भी इसी लिहाज से आरजेडी देख रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.