पटना: लॉकडाउन के दौरान राजद नेता तेजप्रताप यादव लालू रसोई के माध्यम से लगातार गरीबों तक भोजन पहुंचा रहे हैं. तेजप्रताप यादव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर लालू रसोई की शुरुआत की थी और उसी दिन से वह अपने आवास पर भोजन पैक करा कर गरीबों के बीच अपने कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित करवा रहे हैं.
शनिवार को भी तेजप्रताप ने अपने आवास पर भोजन बनवाया और खुद गरीबों के लिए भोजन पैकिंग भी की. वहीं मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने जमकर सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों के लिए कुछ नहीं कर रही है. तेजप्रताप यादव ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार सिर्फ बयानबाजी कर रही है, जबकि गरीबों को लॉकडाउन के दौरान भोजन नहीं मिल रहा है.
सरकार पर तंज
उन्होंने कहा कि लालू रसोई के माध्यम से हम लगातार गरीबों के बस्तियों में जाकर उन्हें भोजन पहुंचा रहे हैं. बस्तियों में लोग बता रहे हैं कि सरकार की तरफ से गरीबों के भोजन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. सरकार के जो भी दावे हैं, वह पूरी तरह से फेल हो रहे हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम रामायण और महाभारत नहीं देखते. हम लगातार गरीबों की सेवा में लगे हुए हैं.
लालू रसोई से लोगों का पेट भर रहे तेजप्रताप
तेजप्रताप यादव ने कहा कि भगवान को मैं भी मानता हूं. पूजा-पाठ मैं भी करता हूं. आज भी हमने लालू रसोई में जो भोजन बनाया है, निश्चित तौर पर उसके बाद भी पूजा पाठ करके प्रसाद की तरह लोगों में वितरित किया जायेगा. लेकिन हम रामायण और महाभारत देखने से अच्छा गरीबों की सेवा करने को मानते हैं.