पटना :आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री के पास कोई काम नहीं है. वह कोई काम तो करते नहीं है. वह सिर्फ और सिर्फ भाषणबाजी करते हैं. तेजस्वी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री को चुनौती देते हैं जब वह चाय बेचते थे उस समय का चाय बेचने वाला फोटो लोगों को दिखाएं.
शनिवार को प्रधानमंत्री ने चुनावी सभा में कहा था कि आरजेडी और कांग्रेस के लोग काला धन जमा कर रखे हैं. इस पर तेजस्वी ने कहा कि अगर आरजेडी और कांग्रेस के पास काला धन है तो सरकार आपकी है जांच एजेंसियां आपके पास है क्यों नहीं जांच करवाते हैं.
बीजेपी पर बोला हमला
तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह से आज बीजेपी के बड़े नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर गलत आरोप लगा रहे हैं, निश्चित तौर पर वह एक चुनावी मुद्दा बनाना चाहते हैं. वह कभी भी मुद्दे की बात नहीं करते सिर्फ और सिर्फ अपनी नाकामियां को छुपाने के लिए वे इस तरह के प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं. देश जानता है कि बीजेपी चुनाव के समय में क्या आरोप लगा रही है और किस तरह का आरोप लगा रही है. इतने दिन बीजेपी के लोग कहां थे क्या कर रहे थे.
तेजप्रताप हमारे बड़े भाई हैं और हमसे प्यार करते हैं- तेजस्वी
तेजप्रताप के सवाल पर तेजस्वी कहा कि वह हमारे बड़े भाई हैं और हमसे प्यार करते हैं. कोई कुछ भी बयान दे लेकिन वह हमारे बड़े भाई हैं. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि तेज प्रताप यादव किसी के बहकावे में आकर पार्टी के उम्मीदवार के विरोध में चुनाव प्रचार करने जाते हैं. इस बयान को तेजस्वी यादव ने सिरे से नकार दिया.