ETV Bharat / state

पटना में तेजस्वी सूर्या ने भरी हुंकार, कहा- 'बिहार को बर्बाद होने से बचा सकते हैं युवा' - स्वामी विवेकानंद जयंती

पटना में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से युवा समागम का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी पहुंचे हुए थे. इन दिनों बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में युवाओं को साधने की कमान तेजस्वी को दे रखी है. यहां भी उन्होंने युवाओं से बिहार की खराब हालात को बदलने का आह्वान किया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2024, 7:36 PM IST

देखें वीडियो

पटना : बिहार की राजधानी पटना में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से मिलर स्कूल में युवा समागम का आयोजन किया गया. मौके पर भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी मौजूद रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के विभिन्न जिलों के कार्यकर्ता भी पहुंचे थे.इस दौरान तेजस्वी सूर्या लगातार अपने कार्यकर्ताओं को राजनीति से जुड़कर बिहार की तस्वीर बदलने और यहां रोजगार के साधन बढ़ाने में सहयोग करने का आह्वान किया.

"बिहार के अखबारों को देखिए किस तरह का हालत वर्तमान सरकार ने बना दिया है किस तरह से अपराध बढ़ रहे हैं. किस तरह से लूट और हत्याओं की वारदात बढ़ी हुई है और किस तरह से नीतीश कुमार ने पाला बदलकर राष्ट्रीय जनता दल को अपने साथ लिया है और जो स्थिति बनी हुई है, कहीं न कहीं बिहार बर्बाद हो रहा है."- तेजस्वी सूर्या, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजयुमो

युवाओं को साधने की मुहिम शुरू : आपको बता दें कि आज युवा दिवस है और इस अवसर पर ही भाजयुमो ने इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया था. लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी युवाओं को अपने पक्ष में करने के मुहिम युवा मोर्चा के हाथों में सौंपी है और इसकी शुरुआत आज पटना से की गई है. कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी सूर्या ने कहा कि निश्चित तौर पर युवाओं में शक्ति है. युवा चाहेंगे तो उसे बदल देंगे. इसीलिए युवा एकजुट होइए और जो वर्तमान सरकार है. उसे उखाड़ फेंकने का संकल्प लीजिए.

युवाओं में जान फूंकने की कोशिश: तेजस्वी सूर्या बिहार की युवाओं में जान फूंकने के लिए खासकर बीजेपी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए यहां पर पहुंचे थे. निश्चित तौर पर युवा समागम कार्यक्रम में कई भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया. मंच पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी पहुंचे. साथ ही बीजेपी के कई बड़े नेता भी मंच पर मौजूद रहे और लगातार वर्तमान सरकार पर हमला करते नजर आए और युवाओं को एकजुट होने का संदेश देते नजर आए.

ये भी पढ़ें : यूथ जिताएगा बूथ! हर पार्टी का युवा वोटरों पर खास फोकस, BJP ने बिहार से की शुरूआत, जानें कारण

देखें वीडियो

पटना : बिहार की राजधानी पटना में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से मिलर स्कूल में युवा समागम का आयोजन किया गया. मौके पर भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी मौजूद रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के विभिन्न जिलों के कार्यकर्ता भी पहुंचे थे.इस दौरान तेजस्वी सूर्या लगातार अपने कार्यकर्ताओं को राजनीति से जुड़कर बिहार की तस्वीर बदलने और यहां रोजगार के साधन बढ़ाने में सहयोग करने का आह्वान किया.

"बिहार के अखबारों को देखिए किस तरह का हालत वर्तमान सरकार ने बना दिया है किस तरह से अपराध बढ़ रहे हैं. किस तरह से लूट और हत्याओं की वारदात बढ़ी हुई है और किस तरह से नीतीश कुमार ने पाला बदलकर राष्ट्रीय जनता दल को अपने साथ लिया है और जो स्थिति बनी हुई है, कहीं न कहीं बिहार बर्बाद हो रहा है."- तेजस्वी सूर्या, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजयुमो

युवाओं को साधने की मुहिम शुरू : आपको बता दें कि आज युवा दिवस है और इस अवसर पर ही भाजयुमो ने इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया था. लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी युवाओं को अपने पक्ष में करने के मुहिम युवा मोर्चा के हाथों में सौंपी है और इसकी शुरुआत आज पटना से की गई है. कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी सूर्या ने कहा कि निश्चित तौर पर युवाओं में शक्ति है. युवा चाहेंगे तो उसे बदल देंगे. इसीलिए युवा एकजुट होइए और जो वर्तमान सरकार है. उसे उखाड़ फेंकने का संकल्प लीजिए.

युवाओं में जान फूंकने की कोशिश: तेजस्वी सूर्या बिहार की युवाओं में जान फूंकने के लिए खासकर बीजेपी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए यहां पर पहुंचे थे. निश्चित तौर पर युवा समागम कार्यक्रम में कई भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया. मंच पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी पहुंचे. साथ ही बीजेपी के कई बड़े नेता भी मंच पर मौजूद रहे और लगातार वर्तमान सरकार पर हमला करते नजर आए और युवाओं को एकजुट होने का संदेश देते नजर आए.

ये भी पढ़ें : यूथ जिताएगा बूथ! हर पार्टी का युवा वोटरों पर खास फोकस, BJP ने बिहार से की शुरूआत, जानें कारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.