पटना : 10 अक्टूबर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं. राजद के वरिष्ठ नेता चितरंजन गगन ने बताया कि दरौंधा विधानसभा उपचुनाव के लिए तेजस्वी यादव 10 और 11 अक्टूबर को प्रचार करेंगे. राजद नेता ने कहा कि महागठबंधन में राजद 4 सीटों पर और कांग्रेसी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.
महागठबंधन में नहीं है कोई परेशानी
तेजस्वी यादव 10 अक्टूबर को सुबह पटना से सिवान के लिए रवाना होंगे. वहां वे सिवान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 11 अक्टूबर को तेजस्वी सिवान के हसनपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. उपचुनाव में महागठबंधन की एकजुटता पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वे कांग्रेस के लिए भी चुनाव प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कहीं कोई परेशानी नहीं है. परेशानी एनडीए में है और इसलिए उनसे यह सवाल पूछा जाना चाहिए.
कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने बताया कि कांग्रेस और राजद मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और कांग्रेस की सीटों पर भी वे चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. बता दें कि बिहार में विधानसभा की 5 सीटों पर उपचुनाव 21 अक्टूबर को हो रहा है. वहीं समस्तीपुर में लोकसभा की एक सीट पर उपचुनाव 21 अक्टूबर को ही होगा. समस्तीपुर लोकसभा सीट और किशनगंज विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि वे इन दोनों सीटों पर भी चुनाव प्रचार करने जाएंगे.