ETV Bharat / state

युवा क्रांति रथ पर सवार होकर 'बेरोजगारी हटाओ' यात्रा पर निकलेंगे तेजस्वी यादव - patna

तेजस्वी यादव 23 फरवरी से बेरोजगारी हटाओ यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. इसके लिए विशेष तौर पर इस रथ को तैयार किया गया है. वो पूरे राज्य के युवाओं को बेरोजगारी के प्रति जागरूक करेंगे.

तेजस्वी यादव
बेरोजगारी हटाओ यात्रा
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 7:45 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 23 फरवरी से बेरोजगारी हटाओ यात्रा की शुरुआत करेंगे. ये शुरूआत एक औपचारिक सभा से होगी. जो पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित की गई है. तेजस्वी की यात्रा के लिए एक रथ तैयार किया गया है जिसे युवा क्रांति रथ नाम दिया गया है.

बेरोजगारी हटाओ यात्रा
बेरोजगारी हटाओ यात्रा के लिए बना रथ

सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव की यात्रा के लिए विशेष तौर पर इस रथ को तैयार किया गया है. बता दें कि बिहार में बेरोजगारी को एक बड़ा मुद्दा मानते हुए तेजस्वी यादव ने पिछले महीने ही कहा था कि वो फरवरी महीने से अपने बेरोजगारी यात्रा पर निकलेंगे. तेजस्वी पूरे राज्य के युवाओं को बेरोजगारी के प्रति जागरूक करेंगे. साथ ही उन्होंने बेरोजगारी के अलावे बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की भी मांग की है.

सभा के जरिए यात्रा की शुरुआत
तेजस्वी यादव के इस महत्वपूर्ण यात्रा के लिए अब तक कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. तेजस्वी कब किस जिले में इस यात्रा पर जाएंगे इसका डिटेल्स अभी आना बाकी है. 23 फरवरी को पटना में एक सभा के जरिए इस यात्रा की शुरुआत होगी.

संवाददाता अमित वर्मा की रिपोर्ट

बजट सत्र के बाद जारी हो सकता है शेड्यूल
बताया जा रहा है कि 24 फरवरी से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि बजट सत्र के 31 मार्च को समाप्त होने के बाद ही तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा का नियमित रूप से शेड्यूल जारी हो सकता है.

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 23 फरवरी से बेरोजगारी हटाओ यात्रा की शुरुआत करेंगे. ये शुरूआत एक औपचारिक सभा से होगी. जो पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित की गई है. तेजस्वी की यात्रा के लिए एक रथ तैयार किया गया है जिसे युवा क्रांति रथ नाम दिया गया है.

बेरोजगारी हटाओ यात्रा
बेरोजगारी हटाओ यात्रा के लिए बना रथ

सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव की यात्रा के लिए विशेष तौर पर इस रथ को तैयार किया गया है. बता दें कि बिहार में बेरोजगारी को एक बड़ा मुद्दा मानते हुए तेजस्वी यादव ने पिछले महीने ही कहा था कि वो फरवरी महीने से अपने बेरोजगारी यात्रा पर निकलेंगे. तेजस्वी पूरे राज्य के युवाओं को बेरोजगारी के प्रति जागरूक करेंगे. साथ ही उन्होंने बेरोजगारी के अलावे बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की भी मांग की है.

सभा के जरिए यात्रा की शुरुआत
तेजस्वी यादव के इस महत्वपूर्ण यात्रा के लिए अब तक कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. तेजस्वी कब किस जिले में इस यात्रा पर जाएंगे इसका डिटेल्स अभी आना बाकी है. 23 फरवरी को पटना में एक सभा के जरिए इस यात्रा की शुरुआत होगी.

संवाददाता अमित वर्मा की रिपोर्ट

बजट सत्र के बाद जारी हो सकता है शेड्यूल
बताया जा रहा है कि 24 फरवरी से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि बजट सत्र के 31 मार्च को समाप्त होने के बाद ही तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा का नियमित रूप से शेड्यूल जारी हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.