ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव बुधवार को राघोपुर विधानसभा सीट के लिए भरेंगे नामांकन पर्चा - assembly election 2020

मंगलवार को तेजप्रताप यादव ने रोसड़ा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं, तेजस्वी यादव बुधवार को हाजीपुर में राघोपुर विधानसभा सीट के लिए नामांकन पर्चा भरेंगे. इसकी जानकारी तेजस्वी यादव ने खुद ट्वीट कर दी.

tejashwi yadav will file nomination papers in Hajipur on Wednesday
tejashwi yadav will file nomination papers in Hajipur on Wednesday
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 8:31 PM IST

पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को सुबह 11 बजे हाजीपुर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. तेजस्वी यादव राघोपुर से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. तेजस्वी यादव ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

आप सबों के प्रेम, सहयोग, समर्थन, विश्वास और आशीर्वाद के साथ बुधवार की सुबह 11 बजे नामांकन करूंगा. बिहार के बेरोजगार युवा, किसान, शिक्षक, कर्मचारी, मजदूर, व्यापारी और गरीब बदलाव के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

तेज प्रताप यादव ने किया नामांकन
बता दें कि मंगलवार को समस्तीपुर के हसनपुर सीट के लिए रोसड़ा में तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने नामांकन किया. इस दौरान तेजस्वी यादव भी उनके साथ रहे. वहीं, तेज प्रताप यादव के नामांकन के बाद हसनपुर से ही तेजस्वी यादव ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने जनता से युवा सरकार और रोजगार के लिए आरजेडी को समर्थन देने की अपील की.

ये भी पढ़ें- मंगलवार को तेज प्रताप और बुधवार को तेजस्वी करेंगे नामांकन

तेज प्रताप यादव ने 'हम' के उम्मीदवार को किया था पराजित
इससे पहले तेजप्रताप यादव 2015 विधानसभा चुनाव में महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. उन्होंने 'हम' के उम्मीदवार और उस समय के विधायक रवींद्र राय उर्फ रवि को 28,155 मतों के अंतर से पराजित किया था.

3 चरणों में चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को सुबह 11 बजे हाजीपुर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. तेजस्वी यादव राघोपुर से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. तेजस्वी यादव ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

आप सबों के प्रेम, सहयोग, समर्थन, विश्वास और आशीर्वाद के साथ बुधवार की सुबह 11 बजे नामांकन करूंगा. बिहार के बेरोजगार युवा, किसान, शिक्षक, कर्मचारी, मजदूर, व्यापारी और गरीब बदलाव के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

तेज प्रताप यादव ने किया नामांकन
बता दें कि मंगलवार को समस्तीपुर के हसनपुर सीट के लिए रोसड़ा में तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने नामांकन किया. इस दौरान तेजस्वी यादव भी उनके साथ रहे. वहीं, तेज प्रताप यादव के नामांकन के बाद हसनपुर से ही तेजस्वी यादव ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने जनता से युवा सरकार और रोजगार के लिए आरजेडी को समर्थन देने की अपील की.

ये भी पढ़ें- मंगलवार को तेज प्रताप और बुधवार को तेजस्वी करेंगे नामांकन

तेज प्रताप यादव ने 'हम' के उम्मीदवार को किया था पराजित
इससे पहले तेजप्रताप यादव 2015 विधानसभा चुनाव में महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. उन्होंने 'हम' के उम्मीदवार और उस समय के विधायक रवींद्र राय उर्फ रवि को 28,155 मतों के अंतर से पराजित किया था.

3 चरणों में चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.