पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पुत्री हुई है. इस बात की जानकारी खुद तेजस्वी ने ट्वीट कर दी है. तेजस्वी ने अपनी नवजात बच्ची की फोटो भी शेयर की है. उन्होंने ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ''ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है.'' बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और राबड़ी देवी के घर में पोती आने की खुशी में घर के सभी लोग आनंदित है. बुआ मीसा भारती भी हॉस्पिटल में मौजूद हैं. वहीं सबसे छोटी बुआ रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर भाई और भाभी दोनों को बधाई दी है. आपको बता दें कि इस वक्त तेजस्वी यादव ट्वीटर पर ट्रेंड भी कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः राबड़ी आवास से खुश होकर बाहर निकले किन्नर, कहा- 'हमारी दुआ है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें'
-
ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है। pic.twitter.com/UCikoi3RkM
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है। pic.twitter.com/UCikoi3RkM
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 27, 2023ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है। pic.twitter.com/UCikoi3RkM
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 27, 2023
एक ट्वीट में रोहिणी ने लिखा- "भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे, मेरे घर में खुशियों का सदा यूं ही वास रहे, मन सुख के सागर में गोते भरे. पापा बनने की खुशी में भाई तेजस्वी के चेहरे पे ऐसी खुशियां झलके."
वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- "नन्ही परी मेरे घर मेहमान बनकर आई है, खुशियों का तोहफा लाई है, दादा-दादी बनने की खुशी में माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान लाई है।" ट्वीट में लिखा- "आज मेरे घर आंगन में चहकती है, भगवान ने खुशियों का ऐसा तोहफा दिया है."
-
बनकर नन्हीं सी परी
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मेरे घर मेहमान आई है
खुशियों की संग सौगात लाई है
दादा-दादी बनने की खुशी में
मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है.. pic.twitter.com/3qlhQhaQ5c
">बनकर नन्हीं सी परी
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 27, 2023
मेरे घर मेहमान आई है
खुशियों की संग सौगात लाई है
दादा-दादी बनने की खुशी में
मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है.. pic.twitter.com/3qlhQhaQ5cबनकर नन्हीं सी परी
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 27, 2023
मेरे घर मेहमान आई है
खुशियों की संग सौगात लाई है
दादा-दादी बनने की खुशी में
मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है.. pic.twitter.com/3qlhQhaQ5c
जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य: डॉक्टरों के मुताबिक जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं. तेजस्वी यादव पहले भी कह चुके हैं कि उन्हें बेटी ही चाहिए. बेटी होना अच्छी बात है. इसीलिए उन्होंने अपने ट्वीट में अपनी नन्हे मेहमान को ईश्वर का उपहार कहा है. गौरतलब है कि राबड़ी देवी अपनी पुत्रवधु की डिलीवरी से पहले ही दिल्ली पहुंच चुकी थीं. पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. आपको बता दें कि प्रेग्नेंसी के दौरान तेजस्वी की पत्नी राजश्री दिल्ली में ही अपने घर पर थी. डॉक्टरों ने उन्हें फरवरी के आखिरी सप्ताह या मार्च के महीने में डिलीवरी होने की तारीख दी थी.
9 दिसंबर 2021 को हुई थी तेजस्वी की शादी: आपको याद होगा जब 9 दिसंबर 2021 को तेजस्वी यादव की शादी हुई थी तब वो बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष थे, आज वो बिहार को डिप्टी सीएम हैं. तेजस्वी ने भीड़-भाड़ से दूर दिल्ली के एक फार्म हाउस में अपने करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में अपनी क्रिश्चियन फ्रेंड रचेल के साथ पूरे हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी. जिसके बाद बिहार में उनके समर्थकों और रिशतेदारों के यहां भी काफी खुशी का माहौल देखा गया था, आज डेढ़ साल बाद जब उनके घर में बेटी ने जन्म लिया है, तो एक बार फिर राजद नेताओं और समर्थकों में काफी खुशी देखी जा रही है. पिता तेजस्वी यादव, दादा लालू यादव और दादी राबड़ी देवी को लोग इस बच्ची के जन्म पर लगातार शुभकामनाएं भेज रहे हैं.