ETV Bharat / state

संत रविदास जयंती पर बोले तेजस्वी- 'BJP और RSS के एजेंडे पर चल रही है सरकार, इसीलिए वंचितों पर हो रहा जुर्म' - etv bharat

पटना में राजद ने संत रविदास जयंती का आयोजन (Sant Ravidas Jayanti) किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा (Tejashwi Yadav targets Nitish Government). साथ ही कहा कि 'संत रविदास ने कभी भी भेदभाव नहीं किया, इसलिए वो अमर हैं. बिहार सरकार भाजपा और आरएसएस के एजेंडे पर चल रही है, इसलिए कहीं भी अगर दलितों का शोषण हो रहा है. वंचितों पर जुर्म किए जा रहे हैं, तो सरकार कुछ नहीं करती है.'

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 7:19 PM IST

पटना: पूर्व राजद विधायक शिवचंद्र राम के नेतृत्व में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के बैनर तले संत रविदास जयंती का आयोजन किया गया. इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav), राजद विधायक आलोक मेहता और पूर्व विधायक शिवचंद्र राम भी मौजूद थे. इस दौरान वक्ताओं ने संत रविदास को समाज सुधारक संत बताया और कहा कि बिना भेदभाव किये उन्होंने कई सामाजिक कार्य भी किए. जयंती समारोह में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि संत रविदास के आदर्श पर चलकर ही समाज के गैर बराबरी को मिटाने का संकल्प हम लोगों को लेना है.

ये भी पढ़ें- सदन में बोले तेजस्वी- 'किसी में.. दम नहीं, जो मुसलमान भाईयों का अधिकार छीन सके'

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे नेता लालू प्रसाद यादव ने समाज के गरीब, पिछड़े और अति पिछड़े सभी को न्याय दिलाने का काम किया है. हम चाहते हैं कि समाज के जो भी पिछड़े लोग हैं, वह भी मुख्यधारा में आए और इसको लेकर हम लोग लगातार प्रयास करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने दलित समाज को आगे आने के लिए आरक्षण का प्रावधान किया और वर्तमान सरकार आरक्षण को लेकर कई तरह का अड़ंगा लगा दिया है.

''प्राइवेट नौकरी दी जा रही है जिसमें आरक्षण नहीं है, तो हम अभी भी ऐसे समाज की लड़ाई को लड़ रहे हैं. सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि प्राइवेट नौकरी में भी आरक्षण दिया जाए, क्योंकि जिस तरह से सभी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है, कहीं ना कहीं आने वाले दिनों में आरक्षण नहीं रह जाएगा. यानी आरक्षण को पूरी तरह से खत्म करने की साजिश वर्तमान सरकार कर रही है, लेकिन हम लोगों की मांग है कि प्राइवेट नौकरी में भी आरक्षण हो.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार भी पर भी कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भाजपा और आरएसएस के एजेंडे पर चल रही है, इसलिए कहीं भी अगर दलितों का शोषण हो रहा है वंचितों पर जुर्म किए जा रहे हैं तो सरकार कुछ नहीं करती है. रविदास जयंती के अवसर पर रविदास समाज द्वारा जो मांगे रखी गई है निश्चित तौर पर जब हमारी सरकार आएगी तो उसे जरूर पूरा करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने मंच से रविदास समाज को राजद के पक्ष में एकजुट होने का भी आह्वान किया.


ये भी पढ़ें- तेजस्वी की RSS पर इस टिप्पणी से डिप्टी CM हुए नाराज, बोले- 'संघ एक राष्ट्रवादी संस्था, ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पूर्व राजद विधायक शिवचंद्र राम के नेतृत्व में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के बैनर तले संत रविदास जयंती का आयोजन किया गया. इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav), राजद विधायक आलोक मेहता और पूर्व विधायक शिवचंद्र राम भी मौजूद थे. इस दौरान वक्ताओं ने संत रविदास को समाज सुधारक संत बताया और कहा कि बिना भेदभाव किये उन्होंने कई सामाजिक कार्य भी किए. जयंती समारोह में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि संत रविदास के आदर्श पर चलकर ही समाज के गैर बराबरी को मिटाने का संकल्प हम लोगों को लेना है.

ये भी पढ़ें- सदन में बोले तेजस्वी- 'किसी में.. दम नहीं, जो मुसलमान भाईयों का अधिकार छीन सके'

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे नेता लालू प्रसाद यादव ने समाज के गरीब, पिछड़े और अति पिछड़े सभी को न्याय दिलाने का काम किया है. हम चाहते हैं कि समाज के जो भी पिछड़े लोग हैं, वह भी मुख्यधारा में आए और इसको लेकर हम लोग लगातार प्रयास करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने दलित समाज को आगे आने के लिए आरक्षण का प्रावधान किया और वर्तमान सरकार आरक्षण को लेकर कई तरह का अड़ंगा लगा दिया है.

''प्राइवेट नौकरी दी जा रही है जिसमें आरक्षण नहीं है, तो हम अभी भी ऐसे समाज की लड़ाई को लड़ रहे हैं. सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि प्राइवेट नौकरी में भी आरक्षण दिया जाए, क्योंकि जिस तरह से सभी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है, कहीं ना कहीं आने वाले दिनों में आरक्षण नहीं रह जाएगा. यानी आरक्षण को पूरी तरह से खत्म करने की साजिश वर्तमान सरकार कर रही है, लेकिन हम लोगों की मांग है कि प्राइवेट नौकरी में भी आरक्षण हो.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार भी पर भी कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भाजपा और आरएसएस के एजेंडे पर चल रही है, इसलिए कहीं भी अगर दलितों का शोषण हो रहा है वंचितों पर जुर्म किए जा रहे हैं तो सरकार कुछ नहीं करती है. रविदास जयंती के अवसर पर रविदास समाज द्वारा जो मांगे रखी गई है निश्चित तौर पर जब हमारी सरकार आएगी तो उसे जरूर पूरा करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने मंच से रविदास समाज को राजद के पक्ष में एकजुट होने का भी आह्वान किया.


ये भी पढ़ें- तेजस्वी की RSS पर इस टिप्पणी से डिप्टी CM हुए नाराज, बोले- 'संघ एक राष्ट्रवादी संस्था, ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.