ETV Bharat / state

तेजस्वी का सरकार पर निशाना- 'चोर दरवाजे की सरकार का जमीन, बालू और दारू ही मुख्य कारोबार' - गोपाल मंडल और ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू प्रकरण

गोपाल मंडल और ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू प्रकरण को तेजस्वी यादव ने मुद्दा बनाकर (Tejashwi Yadav On Goapal Mandal And Gyanu Issue) नीतीश सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि चोर दरवाजे की सरकार का जमीन, बालू और दारू ही मुख्य कारोबार है. पढ़ें पूरी खबर-

गोपाल मंडल और ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू प्रकरण
तेजस्वी का सरकार पर निशाना
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 7:52 PM IST

पटना: तेजस्वी यादव ने जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) और बीजेपी के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (BJP MLA Gyanendra Singh Gyanu) के आरोपों को लपक लिया है. सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों को लेकर दल के अंदर जो घमासान मचा है उसमें तेजस्वी यादव ने एंट्री मारी है. तेजस्वी यादव ने सत्तारूढ़ विधायकों के आरोपों को हथियार बनाकर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है जनता द्वारा ठुकराई और दुतकारी हुई चोर दरवाजे की सरकार का जमीन, बालू और दारू ही मुख्य कारोबार है. इन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश के विधायक का बड़ा आरोप- 'जेडीयू सांसद बेचते हैं दारू और अफीम'

'बीजेपी MLA कह रहे हैं कि भाजपा MLC जमीन और शराब माफिया हैं. जेडीयू MLA कह रहे हैं कि जेडीयू MP अफीम और शराब माफिया हैं. जनता द्वारा ठुकराई और दुतकारी हुई चोर दरवाजे की सरकार का जमीन, बालू और दारू ही मुख्य कारोबार है. इन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं'- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

दरअसल, शराबबंदी को लेकर सरकार की कवायद के बीच जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने अपनी ही पार्टी के सांसद अजय मंडल के ऊपर गंभीर (Gopal Mandal allegations against JDU MP Ajay Mandal) आरोप लगाया था. वो यही नहीं रुके उन्होंने अजय मंडल पर अफीम की खेती करने का भी आरोप लगाया था. वो सरेआम एक सभा में ये कहते हुए दिख रहे थे. वीडियो में वे कह रहे हैं कि जो ट्रैक्टर पर दारू भेजते हैं और अफीम की खेती करते हैं, वह हमारे सांसद हैं. चुनाव में जीत के बाद उन्होंने इस्लामपुर में एक बार भी दर्शन नहीं दिया.

ये भी पढ़ें- बीजेपी MLA ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- व्यापारी और क्रिमिनल बैकग्राउंड के हैं मंत्री

आपको बता दें कि भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने भी अपने पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखाते हुए मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने ने भी अपनी पार्टी के मंत्रियों को क्रिमिनल बैकग्राउंड का बताया था. ये भी कहा था कि यही हाल रहा तो 2024 का चुनाव बीजेपी के लिए बिहार में मुश्किल हो जाएगा. बीजेपी के अधिकांश मंत्री व्यापारी और क्रिमिनल बैकग्राउंड से हैं.

'भाजपा बिहार में नेता विहीन है. नीतीश कुमार को छोड़कर बिहार में कोई लीडर नहीं है. बिहार में जो मंत्री बने वो व्यापारी और क्रिमिनल बैकग्राउंड से आते हैं.सूबे में बीजेपी लीडर विहीन हो गई है. कार्यकर्ता अलग-थलग पड़ गए हैं. अपर कास्ट में भी बहुत नाराजगी है. बिहार में नीतीश कुमार ही एकमात्र नेता है. बीजेपी में नेता बनाने की कोशिश जरूर की गई. सुशील मोदी की पकड़ पार्टी और सरकार पर थी और संगठन पर भी लेकिन उन्हें साइडलाइन कर दिया गया'.- ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू : बीजेपी विधायक

गोपाल मंडल और ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को लेकर बिहार की सत्ता रूढ़ पार्टी में गर्माहट अभी भी बरकरार है. माना जा रहा है कि सुलगती सियासत को आग दिखाने का काम नेता प्रतिपक्ष ने अपने बयान से किया है. इस मुद्दे पर अब घमासान निकट भविष्य में तय है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: तेजस्वी यादव ने जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) और बीजेपी के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (BJP MLA Gyanendra Singh Gyanu) के आरोपों को लपक लिया है. सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों को लेकर दल के अंदर जो घमासान मचा है उसमें तेजस्वी यादव ने एंट्री मारी है. तेजस्वी यादव ने सत्तारूढ़ विधायकों के आरोपों को हथियार बनाकर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है जनता द्वारा ठुकराई और दुतकारी हुई चोर दरवाजे की सरकार का जमीन, बालू और दारू ही मुख्य कारोबार है. इन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश के विधायक का बड़ा आरोप- 'जेडीयू सांसद बेचते हैं दारू और अफीम'

'बीजेपी MLA कह रहे हैं कि भाजपा MLC जमीन और शराब माफिया हैं. जेडीयू MLA कह रहे हैं कि जेडीयू MP अफीम और शराब माफिया हैं. जनता द्वारा ठुकराई और दुतकारी हुई चोर दरवाजे की सरकार का जमीन, बालू और दारू ही मुख्य कारोबार है. इन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं'- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

दरअसल, शराबबंदी को लेकर सरकार की कवायद के बीच जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने अपनी ही पार्टी के सांसद अजय मंडल के ऊपर गंभीर (Gopal Mandal allegations against JDU MP Ajay Mandal) आरोप लगाया था. वो यही नहीं रुके उन्होंने अजय मंडल पर अफीम की खेती करने का भी आरोप लगाया था. वो सरेआम एक सभा में ये कहते हुए दिख रहे थे. वीडियो में वे कह रहे हैं कि जो ट्रैक्टर पर दारू भेजते हैं और अफीम की खेती करते हैं, वह हमारे सांसद हैं. चुनाव में जीत के बाद उन्होंने इस्लामपुर में एक बार भी दर्शन नहीं दिया.

ये भी पढ़ें- बीजेपी MLA ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- व्यापारी और क्रिमिनल बैकग्राउंड के हैं मंत्री

आपको बता दें कि भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने भी अपने पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखाते हुए मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने ने भी अपनी पार्टी के मंत्रियों को क्रिमिनल बैकग्राउंड का बताया था. ये भी कहा था कि यही हाल रहा तो 2024 का चुनाव बीजेपी के लिए बिहार में मुश्किल हो जाएगा. बीजेपी के अधिकांश मंत्री व्यापारी और क्रिमिनल बैकग्राउंड से हैं.

'भाजपा बिहार में नेता विहीन है. नीतीश कुमार को छोड़कर बिहार में कोई लीडर नहीं है. बिहार में जो मंत्री बने वो व्यापारी और क्रिमिनल बैकग्राउंड से आते हैं.सूबे में बीजेपी लीडर विहीन हो गई है. कार्यकर्ता अलग-थलग पड़ गए हैं. अपर कास्ट में भी बहुत नाराजगी है. बिहार में नीतीश कुमार ही एकमात्र नेता है. बीजेपी में नेता बनाने की कोशिश जरूर की गई. सुशील मोदी की पकड़ पार्टी और सरकार पर थी और संगठन पर भी लेकिन उन्हें साइडलाइन कर दिया गया'.- ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू : बीजेपी विधायक

गोपाल मंडल और ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को लेकर बिहार की सत्ता रूढ़ पार्टी में गर्माहट अभी भी बरकरार है. माना जा रहा है कि सुलगती सियासत को आग दिखाने का काम नेता प्रतिपक्ष ने अपने बयान से किया है. इस मुद्दे पर अब घमासान निकट भविष्य में तय है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.