ETV Bharat / state

तेजस्वी ने CM के जनता दरबार को बताया पैसे का दुरुपयोग, जगदानंद की नाराजगी पर बोले- ये बकवास खबर

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राजद (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के राजद छोड़ने की अटकलों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि ये सभी बातें बकवास हैं.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 9:01 PM IST

पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राजद (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) की नाराजगी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ''वह हमारे पार्टी में हैं और जो लोग ये कह रहे हैं कि वो राजद छोड़ रहे हैं, नाराज चल रहे हैं, ये सभी बातें बकवास हैं.''

ये भी पढ़ें- नीतीश के जनता दरबार में घुसा चोर! फरियादी महिला के गले से सोने का लॉकेट गायब

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने पटना पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के जनता दरबार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता दरबार (Janta Darbar) से आम जनता को कोई भी फायदा नहीं है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की आबादी 12 से 13 करोड़ है और 7 दिन पर सिर्फ 200 लोगों से मुख्यमंत्री मिलेंगे. आप ही बताइए कि किस तरह से जन समस्या का समाधान वो करेंगे. हम शुरू से ही कहते रहे हैं कि वह अब जनता के नहीं रहे हैं. अब वह अफसरों की बात सुनते हैं.

''बिहार में पूरी तरह से अफसरशाही है. 5 लोगों को लेकर जिला मुख्यालय से 11 अधिकारी जनता दरबार के लिए पहुंचते हैं. आप ही बताइए कि सरकारी धनराशि का दुरुपयोग हो रहा है या नहीं इन अधिकारियों के खाने और रहने को खर्च सरकार कर रही है, ये क्या है.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

वहीं, जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और कहा कि जब समय आएगा तब देखा जाएगा. फिलहाल, लालू यादव (Lalu Yadav) के पटना आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही वो भी पटना आएंगे.

बता दें कि नीतीश कुमार पांच साल बाद एक बार फिर से जनता के दरबार में हाजिर हो गए हैं. महीने के दूसरे सोमवार को मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग में जुड़े लोगों की समस्याएं सुनीं और ऑन द स्पॉट समस्या का निदान भी किया.

वहीं, महीने के पहले सोमवार को गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी, खान भूतत्व और समान प्रशासन विभाग से जुड़े लोगों की समस्या सुना जाएगा.

ये भी पढ़ें- जनता की चैन के लिए 'दरबार' में CM नीतीश, पटना से लेकर औरंगाबाद तक कहर बरपाते रहे अपराधी

जबकि तीसरे सोमवार यानि 19 जुलाई को मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग, पथ निर्माण विभाग, पीएचईडी विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग और इसके अलावा कई विभाग से जुड़े समस्या सुनेंगे और उसका निदान करेंगे.

पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राजद (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) की नाराजगी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ''वह हमारे पार्टी में हैं और जो लोग ये कह रहे हैं कि वो राजद छोड़ रहे हैं, नाराज चल रहे हैं, ये सभी बातें बकवास हैं.''

ये भी पढ़ें- नीतीश के जनता दरबार में घुसा चोर! फरियादी महिला के गले से सोने का लॉकेट गायब

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने पटना पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के जनता दरबार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता दरबार (Janta Darbar) से आम जनता को कोई भी फायदा नहीं है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की आबादी 12 से 13 करोड़ है और 7 दिन पर सिर्फ 200 लोगों से मुख्यमंत्री मिलेंगे. आप ही बताइए कि किस तरह से जन समस्या का समाधान वो करेंगे. हम शुरू से ही कहते रहे हैं कि वह अब जनता के नहीं रहे हैं. अब वह अफसरों की बात सुनते हैं.

''बिहार में पूरी तरह से अफसरशाही है. 5 लोगों को लेकर जिला मुख्यालय से 11 अधिकारी जनता दरबार के लिए पहुंचते हैं. आप ही बताइए कि सरकारी धनराशि का दुरुपयोग हो रहा है या नहीं इन अधिकारियों के खाने और रहने को खर्च सरकार कर रही है, ये क्या है.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

वहीं, जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और कहा कि जब समय आएगा तब देखा जाएगा. फिलहाल, लालू यादव (Lalu Yadav) के पटना आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही वो भी पटना आएंगे.

बता दें कि नीतीश कुमार पांच साल बाद एक बार फिर से जनता के दरबार में हाजिर हो गए हैं. महीने के दूसरे सोमवार को मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग में जुड़े लोगों की समस्याएं सुनीं और ऑन द स्पॉट समस्या का निदान भी किया.

वहीं, महीने के पहले सोमवार को गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी, खान भूतत्व और समान प्रशासन विभाग से जुड़े लोगों की समस्या सुना जाएगा.

ये भी पढ़ें- जनता की चैन के लिए 'दरबार' में CM नीतीश, पटना से लेकर औरंगाबाद तक कहर बरपाते रहे अपराधी

जबकि तीसरे सोमवार यानि 19 जुलाई को मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग, पथ निर्माण विभाग, पीएचईडी विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग और इसके अलावा कई विभाग से जुड़े समस्या सुनेंगे और उसका निदान करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.