पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को एक बड़ा बयान (Tejashwi Yadav Statement On CM) दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य सेवा की बदहाली के कारण ही आज दो सीटों पर उपचुनाव (By-Election In Bihar) हो रहा है. क्योंकि दोनों सीट पर जो विधायक थे, उनकी मौत बीमारी से हुई है. बिहार में अगर बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था होती, तो दोनों विधायकों की जान बचाई जा सकती थी.
इसे भी पढ़ें: उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान और तारापुर में प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए CM नीतीश
तेजस्वी यादव ने साफतौर पर कहा कि जो हालात कुशेश्वरस्थान में सड़कों की है, निश्चित तौर पर उसे भी आज तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ठीक नहीं करा पाए. वे इन दिनों चुनावी सभा करने हेलीकॉप्टर से जा रहे हैं. उनकी हिम्मत है, तो कुशेश्वरस्थान होते हुए सड़क मार्ग से चुनाव प्रचार करने क्यों नहीं जाते हैं.
ये भी पढ़ें: लालू के बयान पर बिहार में बवाल, भक्तचरण दास को कहा था 'भकचोन्हर'
'नीति आयोग के अनुसार बिहार स्वास्थ्य के मामले में सबसे फिसड्डी राज्य रहा. यह उपचुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि बिहार सरकार नीतीश कुमार जी ने एमएलए का इलाज तक नहीं करवाया. कोरोना काल में भी बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर थी. मेवा लाल चौधरी जी पटना के ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे. शशि भूषण हजारी को दिल्ली ले जाया गया. यह मेरा नहीं कहना है. मेवा लाल जी ने खुद कहा था कि वे फोन करते रह गए लेकिन कोई अधिकारी नहीं सुने. -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी यादव ने कहा कि जो हालात उन क्षेत्रों का बना हुआ है, निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पर जनता को जवाब देना चाहिए. सरकार सिर्फ योजनाएं बनाती है लेकिन जमीनी स्तर पर कितना काम हो रहा है, उसकी सच्चाई तीन प्रखंडों में जाने पर पता चल जाएगा. तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि दोनों सीटों पर इस बार राजद के उम्मीदवारों की जीत होगी. क्योंकि जनता इनके शासन से परेशान हो चुकी है.
'कुशेश्वरस्थान स्थान के सड़कों की स्थिति देख लीजिए. यहां विकास दूर-दूर तक नहीं है. जनता ने इतना आशीर्वाद दिया, विश्वास बनाया लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ. मेरा यही कहना है कि नीतीश कुमार किस मुंह से चुनाव प्रचार में जा रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान से आरजेडी के प्रत्याशी जीतेंगे. मैं तो नीतीश कुमार जी को चैलेंज देता हूं कि कुशेश्वरस्थान में सड़कों के माध्यम से घूम कर दिखा दें. मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें रोड से ही जाना चाहिए और स्थिति का जायजा लेना चाहिए. हर घर नल का जल में कितना घोटाला हुआ है ये तो सभी जानते हैं.' -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष