पटना: बिहार के छपरा में एक बड़ी घटना आज हुई है. जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है. इस घटना ने सूबे में सियासी भूचाल ला दिया है. इस बाबत बुधवार को विधानसभा के बाहर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने कहा कि राज्य में जब शराब बंदी नहीं थी, तब भी लोग जहरीली शराब पीकर मरते थे. तब बीजेपी कहां थी. बीजेपी यहां 10 से 15 साल तक सत्ता में थी तो उन्होंने कुछ क्यों नहीं किया. आज उन्हें शराबबंदी विफल होने की याद आ रही है.
ये भी पढ़ेंः 'अरे एई.. तुम लोग गंदे हो... सबको भगाओ यहां से..' सदन में फिर आग बबूला हुए CM नीतीश
बीजेपी जब सत्ता में थे तब भी शराब से मौत हुई थीः तेजस्वी ने यह भी कहा कि शराब बंदी को जो विफल बता रहे हैं, इन्होंने भी शराबबंदी को लेकर शपथ ली थी. शराबबंदी से पहले और शराबबंदी के बाद जब इनकी सरकार थी, उस समय भी जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई है. यह सच्चाई है इसे झुठलाया नहीं जा सकता. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी काफी सालों से बिहार में सत्ता में है. आज उन्हें इसमें गड़बड़ी की याद आ रही है. बीजेपी के लोगों को भी यह भी जवाब देना होगा कि जब वह सत्ता में थे तब कितने लोगों की जहरीली शराब से मौत हुई थी.
10 साल तक सूबे में सत्ता में रह चुकी है बीजेपीः तेजस्वी ने यह भी कहा कि इस तरह की घटना होती थी. तब बीजेपी वाले मौन धारण कर लेते थे. बीजेपी हमसे ज्यादा सत्ता में बिहार में रह चुकी है. बीजेपी के विधायकों द्वारा छपरा में जहरीली शराब की घटना के जगह के जाने पर कहा उन्हें जो करना है करें. बीजेपी के मंत्री के घर जब शराब पकड़ आती है तब उस मामले में बीजेपी वाले कुछ नहीं बोलते हैं.
बीजेपी सदन में सिर्फ हंगामा करना चाहती हैः तेजस्वी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा का सत्र केवल पांच दिनों का था. अगर आज को हटा दें तो केवल तीन दिन बचे हुए हैं. विपक्ष को जनता के मुद्दों को सदन में उठाना चाहिए था. यह लोग सदन में केवल हंगामा करना चाहते हैं. महागठबंधन की जो सरकार बनी है, उसके हर वादे को पूरा करने में हम काम कर रहे हैं. विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए हम तैयार हैं. बीजेपी नहीं चाहती है कि जनता के विषय को सदन में उठाया जाए. दोनों सदन हंगामे की भेंट चढ़ गया. सदन में जो विपक्ष का व्यवहार होना चाहिए और नियम के अनुसार होना.
"राज्य में जब शराब बंदी नहीं थी, तब भी लोग जहरीली शराब पीकर मरते थे. तब बीजेपी कहा थी. बीजेपी को आज याद आया है. बीजेपी यहां 10 से 15 साल तक सत्ता में थी तो उन्होंने कुछ क्यों नहीं किया"- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार