पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीपीआईएमएल के अधिवेशन में विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही है. उन्होंने कांग्रेस से निर्णय लेने को कहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सब क्षेत्रीय पार्टी तैयार हैं लेकिन राष्ट्रीय पार्टियों को भी आगे आना होगा. मुझे विश्वास है कि कांग्रेस जल्द ही निर्णय लेगी.
पढ़ें- Nitish Kumar: 'हमारे पक्ष में आपलोग भी नारा लगाईये', PM उम्मीदवारी पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान
'विपक्षी एकता पर कांग्रेस जल्द ले निर्णय': तेजस्वी यादव ने कहा कि देश को बचाने के लिए, लोकतंत्र को बचाने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने हमारा साथ दिया है. देश का माहौल खराब हो रहा है. सीएम नीतीश के आने से महागठबंधन को बल मिला है. देशभर में जो माहौल बनाया जा रहा है वह किसी से छुपा नहीं है. हम सबको मिलकर लड़ना है.
"विपक्षी एकता के लिए सभी को एक साथ आना होगा. अगर हमें भाजपा और आरएसएस को हराना है तो रीजनल और क्षेत्रीय पार्टियों को एक होना होगा. रोडमैप और रणनीति तैयार करना होगा तभी हम आगे की लड़ाई लड़ सकेंगे. हम सब तैयार हैं अब कांग्रेस को निर्णय लेना है."- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
'मोदी की नहीं मुद्दे की होगी बात': भाकपा माले के राष्ट्रीय महाधिवेशन के दौरान शनिवार को आयोजित विपक्षी दलों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि वह शुरू से कहते रहे हैं कि मोदी की बात नहीं करो मुद्दे की बात करो. तेजस्वी यादव ने अपने भाषण की शुरुआत लाल सलाम से की और भाषण की समाप्ति भी लाल सलाम से की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी से लड़ाई है चीन से जो खतरा है, उससे लड़ाई है कई मुद्दे हैं लेकिन बीजेपी माइंडसेट की मीडिया मंदिर, मस्जिद, गाय, हिंदू मुस्लिम कश्मीर की बात कर रही है.
विपक्षी एकता का शंखनाद: 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकता का शंखनाद भाकपा माले के 11वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में शनिवार को हुआ. इस अधिवेशन में शिरकत करने के लिए देश के पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हुए पहुंचे. वहीं प्रदेश में विपक्षी एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जैसे भाजपा के खिलाफ बड़े विपक्षी नेता मौजूद रहे. इस सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विपक्षी एकता को लेकर बयान दिया और अपनी मंशा जाहिर की है.