असम/पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव असम पहुंचे हैं. असम में उन्होंने कहा कि मैं यहां लोगों को सचेत करने आया हूं कि वे सांप्रदायिक ताकतों को फिर से सत्ता में न आने दें. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी असल मुद्दों की बात नहीं करती. वह समाज को बांटने की बात करती है.
यह भी पढ़ें- बोले तारकिशोर प्रसाद- पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार जानी तय
तेजस्वी ने कहा "देश में मुद्दों पर बात होनी चाहिए. गरीबी, पलायन, भूखमरी, उद्योग, बेहतर ट्रांसपोर्टेशन और रोजगार सृजन जैसी बातों पर चर्चा नहीं हो रही. बात हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद और दंगा-फसाद की हो रही है. देश को तोड़ने वाले काम हो रहे हैं. इसलिए असम में हमलोगों की कोशिश है कि सांप्रदायिक ताकतों को फिर से सत्ता में न आने दिया जाए. इसके लिए हम अपनी पूरी ताकत लगाएंगे."
बिहार में बीजेपी ने नहीं किए वादे पूरे
तेजस्वी ने बिहार की एनडीए सरकार को नाकाम बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के समय 19 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. रोजगार देना तो दूर डॉक्टर, इंजीनियर और पुलिसकर्मियों की कमी को भी पूरा नहीं किया गया.
"बीजेपी ने जनता से जो भी वादे किए थे पूरे नहीं किए. बिहार में आज अपराध 101 फीसदी बढ़ गया है. असम में सीएए और एनआरसी का सबसे पहले विरोध हुआ था. केंद्र सरकार तीन कृषि कानून लाई है. उसमें कहीं भी एमएसपी का जिक्र नहीं है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष