ETV Bharat / state

साधु यादव के गुस्से पर बोले तेजस्वी- मामा हैं.. सम्मान करते हैं, लेकिन... - बिहार लेटेस्ट न्यूज

सोमवार की शाम तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के साथ पटना लौटे. इसके बाद उन्होंने मामा साधु यादव के गुस्से (Tejashwi Yadav Replied To Mama Sadhu Yadav) पर भी बयान दिया. जानें क्या कहा...

Tejashwi Yadav Replied To Mama Sadhu Yadav
Tejashwi Yadav Replied To Mama Sadhu Yadav
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 9:10 AM IST

पटनाः तेजस्वी की क्रिश्चियन मूल की लड़की से शादी (Tejashwi Yadav Married With Rajshree Yadav) करने से उनके मामा साधु यादव काफी नाराज हैं. वे तेजस्वी यादव पर हिंदू धर्म और यादव समाज को कलंकित करने का आरोप भी लगा चुके हैं. इधर, तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के साथ पटना पहुंचे, जहां मामा साधु यादव के गुस्से (Anger of Mama Sadhu Yadav) पर अपनी सफाई दी.

इसे भी पढ़ें- तेजस्वी ने कहा- गुपचुप तरीके से नहीं की शादी...सबका था आशीर्वाद, राजश्री बोलीं- 'He Is Very Smart'

तेजस्वी ने कहा कि किसी को नाराजगी है कि नहीं उन्हें पता नहीं है. मामा साधु यादव के बारे में उन्होंने कहा कि (Tejashwi Yadav Replied To Mama Sadhu Yadav) वे बड़े हैं. उनका सम्मान है. इसपर विशेष टिप्पणी करने की जरुरत नहीं है. लेकिन हमलोग लोहियावादी हैं. जब हम ए टू जेड की बात करते हैं तो भेदभाव करना ठीक नहीं है. परिवार में खुशी का पल है. दोनों परिवार की मर्जी और आशीर्वाद से हम एक हुए हैं. नई ऊर्जा मिली है. इस ऊर्जा को बिहार की जनता की सेवा में लगाना है.

दरअसल, सोमवार की शाम अपनी पत्नी रचेल (जो अब राजश्री हैं) के साथ पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए राजद कार्यकर्ताओं और उनके चाहने वालों की काफी भीड़ उमड़ी थी. एयरपोर्ट से लेकर राबड़ी आवास तक हर्ष का माहौल था. कार से नव दंपत्ति राबड़ी आवास पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- शादी के बाद पटना पहुंचकर बोले तेजस्वी- 'रेचल अब बन गईं हैं राजश्री यादव, पिताजी ने रखा है नाम'

इसके बाद उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी से लेकर पत्नी के नाम और रिसेप्शन पर तेजस्वी ने (Tejashwi yadav Said On His Marriage) अपना बयान दिया. छिप-छिपाकर शादी करने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि दोनों परिवारों की सहमति से शादी हुई है. वहीं, शादी की जल्दबाजी और किसी को निमंत्रण नहीं देने पर कहा कि समय का अभाव था.

बता दें कि तेजस्वी का शादी के बाद से ही उनके मामा साधु यादव लालू परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिए थे. तेजस्वी ने कहा था कि तेजस्वी यादव एक आदमी नहीं हैं, वे नेता प्रतिपक्ष हैं. 13 करोड़ लोगों की नजर है. ऐसा नहीं था तो इस्तीफा देकर शादी कर लेते. तेजस्वी ने कुल को कलंकित कर दिया है. पुराने मित्र से शादी करने की बात पर कहते हैं कि यह गलत है, मुझे पता नहीं रहता. साधु यादव का यह भी कहना है दूसरे धर्म में बेटे की शादी कराई है तो बेटियों की शादी क्यों नहीं कराई. लालू यादव की पैदाइश हमारे घर से हुई थी. वहीं से जेल गए थे. उनको मुख्यमंत्री हम ही बनाए थे.

इसे भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पत्नी रेचल संग पहुंचे पटना, आतिशबाजियों के साथ हुआ स्वागत

इसके बाद से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने पटलवार किया था. रोहिणी ने जहां साधु यादव को जहां कंस मामा कह दिया था, वहीं तेजप्रताप ने पटना आने के बाद गर्दा उड़ा देने की धमकी दी थी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः तेजस्वी की क्रिश्चियन मूल की लड़की से शादी (Tejashwi Yadav Married With Rajshree Yadav) करने से उनके मामा साधु यादव काफी नाराज हैं. वे तेजस्वी यादव पर हिंदू धर्म और यादव समाज को कलंकित करने का आरोप भी लगा चुके हैं. इधर, तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के साथ पटना पहुंचे, जहां मामा साधु यादव के गुस्से (Anger of Mama Sadhu Yadav) पर अपनी सफाई दी.

इसे भी पढ़ें- तेजस्वी ने कहा- गुपचुप तरीके से नहीं की शादी...सबका था आशीर्वाद, राजश्री बोलीं- 'He Is Very Smart'

तेजस्वी ने कहा कि किसी को नाराजगी है कि नहीं उन्हें पता नहीं है. मामा साधु यादव के बारे में उन्होंने कहा कि (Tejashwi Yadav Replied To Mama Sadhu Yadav) वे बड़े हैं. उनका सम्मान है. इसपर विशेष टिप्पणी करने की जरुरत नहीं है. लेकिन हमलोग लोहियावादी हैं. जब हम ए टू जेड की बात करते हैं तो भेदभाव करना ठीक नहीं है. परिवार में खुशी का पल है. दोनों परिवार की मर्जी और आशीर्वाद से हम एक हुए हैं. नई ऊर्जा मिली है. इस ऊर्जा को बिहार की जनता की सेवा में लगाना है.

दरअसल, सोमवार की शाम अपनी पत्नी रचेल (जो अब राजश्री हैं) के साथ पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए राजद कार्यकर्ताओं और उनके चाहने वालों की काफी भीड़ उमड़ी थी. एयरपोर्ट से लेकर राबड़ी आवास तक हर्ष का माहौल था. कार से नव दंपत्ति राबड़ी आवास पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- शादी के बाद पटना पहुंचकर बोले तेजस्वी- 'रेचल अब बन गईं हैं राजश्री यादव, पिताजी ने रखा है नाम'

इसके बाद उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी से लेकर पत्नी के नाम और रिसेप्शन पर तेजस्वी ने (Tejashwi yadav Said On His Marriage) अपना बयान दिया. छिप-छिपाकर शादी करने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि दोनों परिवारों की सहमति से शादी हुई है. वहीं, शादी की जल्दबाजी और किसी को निमंत्रण नहीं देने पर कहा कि समय का अभाव था.

बता दें कि तेजस्वी का शादी के बाद से ही उनके मामा साधु यादव लालू परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिए थे. तेजस्वी ने कहा था कि तेजस्वी यादव एक आदमी नहीं हैं, वे नेता प्रतिपक्ष हैं. 13 करोड़ लोगों की नजर है. ऐसा नहीं था तो इस्तीफा देकर शादी कर लेते. तेजस्वी ने कुल को कलंकित कर दिया है. पुराने मित्र से शादी करने की बात पर कहते हैं कि यह गलत है, मुझे पता नहीं रहता. साधु यादव का यह भी कहना है दूसरे धर्म में बेटे की शादी कराई है तो बेटियों की शादी क्यों नहीं कराई. लालू यादव की पैदाइश हमारे घर से हुई थी. वहीं से जेल गए थे. उनको मुख्यमंत्री हम ही बनाए थे.

इसे भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पत्नी रेचल संग पहुंचे पटना, आतिशबाजियों के साथ हुआ स्वागत

इसके बाद से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने पटलवार किया था. रोहिणी ने जहां साधु यादव को जहां कंस मामा कह दिया था, वहीं तेजप्रताप ने पटना आने के बाद गर्दा उड़ा देने की धमकी दी थी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.