-
कुछ लोग फर्जी डिग्री लेकर घूम रहे है, मैं तो पढ़ नही सका लेकिन आप सब दिल लगा कर पढ़िए और खूब तरक्की कीजिये..!
— Arvind Yadav (@Arvind_Yad) December 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
तेजस्वी यादव जी के बातों में सच्चाई है, आप उनके स्पीच को सुनकर खुद तारीफ़ करेंगे..!#TejashwiYadavpic.twitter.com/ebxCbvECMo
">कुछ लोग फर्जी डिग्री लेकर घूम रहे है, मैं तो पढ़ नही सका लेकिन आप सब दिल लगा कर पढ़िए और खूब तरक्की कीजिये..!
— Arvind Yadav (@Arvind_Yad) December 17, 2023
तेजस्वी यादव जी के बातों में सच्चाई है, आप उनके स्पीच को सुनकर खुद तारीफ़ करेंगे..!#TejashwiYadavpic.twitter.com/ebxCbvECMoकुछ लोग फर्जी डिग्री लेकर घूम रहे है, मैं तो पढ़ नही सका लेकिन आप सब दिल लगा कर पढ़िए और खूब तरक्की कीजिये..!
— Arvind Yadav (@Arvind_Yad) December 17, 2023
तेजस्वी यादव जी के बातों में सच्चाई है, आप उनके स्पीच को सुनकर खुद तारीफ़ करेंगे..!#TejashwiYadavpic.twitter.com/ebxCbvECMo
पटना: 'पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब.. खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे खराब.. लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जमाना है. ऐसे में जरूरत है कि बच्चे आईफोन, टैब छोड़कर खेल के मैदानों का रूख करें.' एक निजी स्कूल कार्यक्रम में बोलते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विरोधियों को करारा जवाब दिया, जो नौंवीं फेल कहकर उनपर तंज कसते है.
नौवीं फेल को लेकर बोले तेजस्वी यादव : पिछले दिनों बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना में एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी बिहार का खिलाड़ी मेडल लाएगा, उसे यहां नौकरी मिलेगी. साथ ही उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई को लेकर विरोधियों को मंच से दो टूक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं दो-दो सीएम का बेटा हूं, मैं चाहता तो डिग्री हमारे घर की चौखट पर चलकर आतीं, लेकिन मैंने ईमानदारी से काम किया.
''दो दो सीएम के बेटे हैं, चाहते तो गलत तरीके से डिग्री हासिल कर लेते लेकिन ऐसा नहीं किया. इसलिए पढ़ाई की डिग्री लेने में किसी को भी पीछे नहीं रहना चाहिए. बच्चों के माता-पिता को जितना संभव हो सके, वे अपने बच्चों को डिग्री दिलाएं." - तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
'यह पराक्रम नहीं शर्म की बात'- प्रशांत किशोर : तेजस्वी यादव के जवाब पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे हास्यास्पद बताया. प्रशांत किशोर ने कहा कि, इनका (तेजस्वी यादव) बयान बताता है कि जिसके माता पिता मुख्यमंत्री रहे, उनका लड़के ने पढ़ाई नहीं की, यह पराक्रम या समझदारी की बात नहीं, बल्कि शर्म की बात है.
इससे पहले क्या कहा था प्रशांत किशोर ने : दरअसल, पिछले दिनों बिहार के दरभंगा में जन सुराज यात्रा के दौरान चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लालू परिवार पर तंज सकते हुए कहा था कि, आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सिर्फ अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की चिंता है, उन्हें बिहार के युवाओं की चिंता नहीं है. लालू यादव का बेटा नौंवीं फेस, फिर भी उनके पिता चाहते हैं कि उनका बेटा सीएम बनें.
''तेजस्वी यादव की क्या पहचान है, वो नौंवी फेल है. बाबूजी की पार्टी है तो कोई भी नेता बन जाएगा. आपके बच्चों ने एम, बीए, इंटर, मैट्रिक कर लिया, लेकिन चपरासी तक की नौकरी नहीं है. लेकिन उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं है. उन्हें चिंता है तो चुनाव कैसे जीतेंगे, यहां बैठकर पाकिस्तान और पुलिवामा करेंगे. मोदी जी का सीना 56 इंज का है कि नहीं, इस बात की चर्चा होगी, लेकिन आपके बच्चों की बदहाली नहीं दिखेगी.'' - प्रशांत किशोर, अध्यक्ष, जन सुराज अभियान
प्रशांत किशोर पर आगबबूला हुईं लालू की बेटी : बता दें कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पढ़ाई लिखाई को लेकर कई बार सवाल उठते हैं. तेजस्वी यादव ने नौंवी तक की पढ़ाई की है, जबकि उनके भाई तेज प्रताप यादव इंटर पास हैं. हालांकि दोनों भाई की शिक्षा को लेकर जब जब सवाल उठे, परिवार और पार्टी की ओर से उन्हें करारा जवाब दिया जाता है. प्रशांत किशोर के बयान पर भी लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने नाराजगी जताई थी.
-
ये है कौन
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इसको कोई पहचानता भी है
ये भी किसी को बाबू जी बना ले
ताकि किसी का राजनीतिक वारिश बन सके
ये जो कह रहा है वो अपना बाप अपनी दुकानदारी एवं अपने फायदे के हिसाब से समय-समय पर बदलते रहता है,
कभी मोदी - शाह इसके बाबू जी , कभी पवन वर्मा - नीतीश कुमार इसके बाबू जी , pic.twitter.com/KLMqZrCLoB
">ये है कौन
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 17, 2023
इसको कोई पहचानता भी है
ये भी किसी को बाबू जी बना ले
ताकि किसी का राजनीतिक वारिश बन सके
ये जो कह रहा है वो अपना बाप अपनी दुकानदारी एवं अपने फायदे के हिसाब से समय-समय पर बदलते रहता है,
कभी मोदी - शाह इसके बाबू जी , कभी पवन वर्मा - नीतीश कुमार इसके बाबू जी , pic.twitter.com/KLMqZrCLoBये है कौन
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 17, 2023
इसको कोई पहचानता भी है
ये भी किसी को बाबू जी बना ले
ताकि किसी का राजनीतिक वारिश बन सके
ये जो कह रहा है वो अपना बाप अपनी दुकानदारी एवं अपने फायदे के हिसाब से समय-समय पर बदलते रहता है,
कभी मोदी - शाह इसके बाबू जी , कभी पवन वर्मा - नीतीश कुमार इसके बाबू जी , pic.twitter.com/KLMqZrCLoB
ये भी पढ़ें: 'मैं लोगों को कलम पकड़ाना चाहता हूं और कुछ लोग तलवार दे रहे हैं', बोते तेजस्वी
ये भी पढ़ें: 'नीतीश-तेजस्वी इस्तीफा दें, जिसकी हकमारी हुई, उसे मौका मिलना चाहिए', PK का प्रहार
ये भी पढ़ें: 'तेजस्वी यादव GDP को परिभाषित कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा'...PK का उपमुख्यमंत्री की शैक्षणिक योग्यता पर तंज
ये भी पढ़ें: Prashant Kishor का डिप्टी सीएम पर तंज- 'तेजस्वी को सबकुछ चट-पट और झट ही मिला'
ये भी पढ़ें: Prashant Kishor : 'आपको मोदी जी का 56 इंच का सीना दिख रहा.. अपने बच्चों का भूख से सिकुड़ा छाती नहीं'