ETV Bharat / state

नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव ने बनाई दूरी! जानें क्या है पर्दे के पीछे की कहानी - ईटीवी भारत बिहार

Bihar Politics: बिहार की सियासत उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव साथ-साथ रहते हुए भी दूर-दूर हैं. दोनों नेता लंबे अरसे से बिहार सरकार के कार्यक्रम में एक मंच पर नहीं दिखे हैं. जानें आखिर तेजस्वी मंच साझा करने से परहेज क्यों कर रहे हैं.

क्या तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से बनाई दूरी
क्या तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से बनाई दूरी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 16, 2023, 7:57 PM IST

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से बनाई दूरी!

पटना: बिहार के अंदर महागठबंधन की सियासत भटक रही है. राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड के बीच खींचतान जारी है. पिछले 18 दिनों से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बिहार सरकार के किसी कार्यक्रम में साथ-साथ नजर नहीं आए हैं. तेजस्वी यादव अपने विभाग के कार्यक्रम में जाने से भी परहेज कर रहे हैं.

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 कार्यक्रम से तेजस्वी नदारद: बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 बिहार सरकार का मेगा आयोजन था. नीतीश कुमार कार्यक्रम में पहुंचे लेकिन उस कार्यक्रम में भी तेजस्वी नहीं पहुंचे. इस बिजनेस कनेक्ट में 600 कंपनियों ने भाग लिया और 16 देशों के प्रतिनिधि भी बिहार बिजनेस कनेक्ट में शामिल हुए.

27 नवंबर को चाचा भतीजा दिखे थे साथ: बिहार सरकार के किसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 27 नवंबर को साथ-साथ नजर आए थे. दरभंगा में चिकित्सा महाविद्यालय के उद्घाटन समारोह में नीतीश और तेजस्वी साथ दिखे थे. तेजस्वी ने दरभंगा में नीतीश कुमार के साथ उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.

27 नवंबर को साथ-साथ नजर आए थे नीतीश तेजस्वी
27 नवंबर को साथ-साथ नजर आए थे नीतीश तेजस्वी

राजगीर महोत्सव कार्यक्रम से भी तेजस्वी ने बनायी दूरी: 12 दिसंबर को राजगीर में पर्यटन विभाग की ओर से राजगीर महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था. लेकिन उस कार्यक्रम में भी तेजस्वी यादव ने हिस्सा नहीं लिया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कार्यक्रम का उद्घाटन करना था.

पर्यटन विभाग के कार्यक्रम में भी नहीं पहुंचे तेजस्वी: केसरिया स्तूप परिसर में भी उद्घाटन समारोह के दौरान तेजस्वी मौजूद नहीं थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया था जबकि पर्यटन विभाग का कार्यक्रम था और तेजस्वी यादव के पास पर्यटन विभाग है. वहीं 13 दिसंबर को पर्यटन विभाग के तहत देवकली में उद्घाटन शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देवकली धाम में कई योजनाओं का शिलान्यास किया.पर्यटन विभाग का कार्यक्रम था लेकिन तेजस्वी वहां भी मौजूद नहीं थे.

पटना में IT कंपनी के दफ्तर का उद्घाटन के दौरान की तस्वीर
पटना में IT कंपनी के दफ्तर का उद्घाटन के दौरान की तस्वीर

13 और 14 दिसंबर को बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन किया गया था. दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दोनों को कार्यक्रम में हिस्सा लेना था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में शिरकत की लेकिन तेजस्वी यादव एक भी दिन बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में शामिल नहीं हुए.

क्या तेजस्वी कर रहे नीतीश को किनारा: ठीक एक दिन बाद यानी की 15 दिसंबर को टाइगर एनालिटिक्स कंपनी के दफ्तर में तेजस्वी यादव पहुंचे और उद्घाटन किया मौके पर उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव और टाइगर एनालिटिक्स के मालिक महेश कुमार मौजूद थे. इसपर भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने राजद और जदयू के रिश्तों पर चुटकी ली है.

"तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. लेकिन नीतीश कुमार ने पहले दो कदम आगे बढ़ते हैं फिर दो कदम पीछे खींच लेते हैं. दोनों एक दूसरे को कमजोर करने में लगे हैं. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं मिल रही है. इस वजह से अब उनके सब्र का बांध टूट रहा है और वह मंच साझा करने से परहेज कर रहे हैं."- अरविंद सिंह,भाजपा प्रवक्ता

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में नीतीश कुमार
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में नीतीश कुमार

"नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच कोई मतभेद नहीं है. दोनों नेता बिहार के हितों में काम कर रहे हैं. भाजपा नेताओं को बिना वजह बेचैनी हो रही है. दरअसल तेजस्वी यादव की तबीयत खराब थी. इस वजह से वह कुछ एक मौके पर नीतीश कुमार के साथ मंच पर नहीं दिखे."- एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता

एक्सपर्ट की राय: वहीं राजनीतिक विश्लेषक डॉक्टर संजय कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव थोड़े नाराज चल रहे हैं. पिछले दिनों जिस तरीके से नीतीश कुमार ने जंगल राज की दुहाई दी क्रेडिट लेने को लेकर भी राजद कोटे के मंत्रियों को चेतावनी दी. जनसंख्या नियंत्रण पर भी लालू परिवार पर चुटकी ली और यह तमाम बातें नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के सामने की ऐसे में तेजस्वी कई मौकों पर असहज दिखे.

"तेजस्वी को यह भी उम्मीद होगी कि शारीरिक अस्वस्थता की खबर के बीच कुर्सी उन्हें सौंप सकते हैं. इंडिया गठबंधन को लेकर भी जिस तरीके से नीतीश कुमार ने बयानबाजी की है उसे लेकर भी लालू और तेजस्वी नाराज चल रहे होंगे."- डॉक्टर संजय कुमार,राजनीतिक विश्लेषक

इसे भी पढ़ें-

'चाचा तो शुरू से हम दोनों भाई को आगे बढ़ाने में लगे हैं.. तेजस्वी को मेरा भी आशीर्वाद', तेजप्रताप ने की नीतीश की तारीफ

Samrat Choudhary: 'नीतीश कुमार नहीं जनता तय करेगी उत्तराधिकारी', तेजस्वी के लिए CM के बयान पर बोले सम्राट

Bihar Politics : उपेंद्र कुशवाहा का JDU से इस्तीफा, बोले- 'नीतीश पड़ोसी के घर ढूंढ रहे उत्तराधिकारी'

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से बनाई दूरी!

पटना: बिहार के अंदर महागठबंधन की सियासत भटक रही है. राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड के बीच खींचतान जारी है. पिछले 18 दिनों से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बिहार सरकार के किसी कार्यक्रम में साथ-साथ नजर नहीं आए हैं. तेजस्वी यादव अपने विभाग के कार्यक्रम में जाने से भी परहेज कर रहे हैं.

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 कार्यक्रम से तेजस्वी नदारद: बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 बिहार सरकार का मेगा आयोजन था. नीतीश कुमार कार्यक्रम में पहुंचे लेकिन उस कार्यक्रम में भी तेजस्वी नहीं पहुंचे. इस बिजनेस कनेक्ट में 600 कंपनियों ने भाग लिया और 16 देशों के प्रतिनिधि भी बिहार बिजनेस कनेक्ट में शामिल हुए.

27 नवंबर को चाचा भतीजा दिखे थे साथ: बिहार सरकार के किसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 27 नवंबर को साथ-साथ नजर आए थे. दरभंगा में चिकित्सा महाविद्यालय के उद्घाटन समारोह में नीतीश और तेजस्वी साथ दिखे थे. तेजस्वी ने दरभंगा में नीतीश कुमार के साथ उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.

27 नवंबर को साथ-साथ नजर आए थे नीतीश तेजस्वी
27 नवंबर को साथ-साथ नजर आए थे नीतीश तेजस्वी

राजगीर महोत्सव कार्यक्रम से भी तेजस्वी ने बनायी दूरी: 12 दिसंबर को राजगीर में पर्यटन विभाग की ओर से राजगीर महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था. लेकिन उस कार्यक्रम में भी तेजस्वी यादव ने हिस्सा नहीं लिया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कार्यक्रम का उद्घाटन करना था.

पर्यटन विभाग के कार्यक्रम में भी नहीं पहुंचे तेजस्वी: केसरिया स्तूप परिसर में भी उद्घाटन समारोह के दौरान तेजस्वी मौजूद नहीं थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया था जबकि पर्यटन विभाग का कार्यक्रम था और तेजस्वी यादव के पास पर्यटन विभाग है. वहीं 13 दिसंबर को पर्यटन विभाग के तहत देवकली में उद्घाटन शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देवकली धाम में कई योजनाओं का शिलान्यास किया.पर्यटन विभाग का कार्यक्रम था लेकिन तेजस्वी वहां भी मौजूद नहीं थे.

पटना में IT कंपनी के दफ्तर का उद्घाटन के दौरान की तस्वीर
पटना में IT कंपनी के दफ्तर का उद्घाटन के दौरान की तस्वीर

13 और 14 दिसंबर को बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन किया गया था. दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दोनों को कार्यक्रम में हिस्सा लेना था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में शिरकत की लेकिन तेजस्वी यादव एक भी दिन बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में शामिल नहीं हुए.

क्या तेजस्वी कर रहे नीतीश को किनारा: ठीक एक दिन बाद यानी की 15 दिसंबर को टाइगर एनालिटिक्स कंपनी के दफ्तर में तेजस्वी यादव पहुंचे और उद्घाटन किया मौके पर उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव और टाइगर एनालिटिक्स के मालिक महेश कुमार मौजूद थे. इसपर भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने राजद और जदयू के रिश्तों पर चुटकी ली है.

"तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. लेकिन नीतीश कुमार ने पहले दो कदम आगे बढ़ते हैं फिर दो कदम पीछे खींच लेते हैं. दोनों एक दूसरे को कमजोर करने में लगे हैं. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं मिल रही है. इस वजह से अब उनके सब्र का बांध टूट रहा है और वह मंच साझा करने से परहेज कर रहे हैं."- अरविंद सिंह,भाजपा प्रवक्ता

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में नीतीश कुमार
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में नीतीश कुमार

"नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच कोई मतभेद नहीं है. दोनों नेता बिहार के हितों में काम कर रहे हैं. भाजपा नेताओं को बिना वजह बेचैनी हो रही है. दरअसल तेजस्वी यादव की तबीयत खराब थी. इस वजह से वह कुछ एक मौके पर नीतीश कुमार के साथ मंच पर नहीं दिखे."- एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता

एक्सपर्ट की राय: वहीं राजनीतिक विश्लेषक डॉक्टर संजय कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव थोड़े नाराज चल रहे हैं. पिछले दिनों जिस तरीके से नीतीश कुमार ने जंगल राज की दुहाई दी क्रेडिट लेने को लेकर भी राजद कोटे के मंत्रियों को चेतावनी दी. जनसंख्या नियंत्रण पर भी लालू परिवार पर चुटकी ली और यह तमाम बातें नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के सामने की ऐसे में तेजस्वी कई मौकों पर असहज दिखे.

"तेजस्वी को यह भी उम्मीद होगी कि शारीरिक अस्वस्थता की खबर के बीच कुर्सी उन्हें सौंप सकते हैं. इंडिया गठबंधन को लेकर भी जिस तरीके से नीतीश कुमार ने बयानबाजी की है उसे लेकर भी लालू और तेजस्वी नाराज चल रहे होंगे."- डॉक्टर संजय कुमार,राजनीतिक विश्लेषक

इसे भी पढ़ें-

'चाचा तो शुरू से हम दोनों भाई को आगे बढ़ाने में लगे हैं.. तेजस्वी को मेरा भी आशीर्वाद', तेजप्रताप ने की नीतीश की तारीफ

Samrat Choudhary: 'नीतीश कुमार नहीं जनता तय करेगी उत्तराधिकारी', तेजस्वी के लिए CM के बयान पर बोले सम्राट

Bihar Politics : उपेंद्र कुशवाहा का JDU से इस्तीफा, बोले- 'नीतीश पड़ोसी के घर ढूंढ रहे उत्तराधिकारी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.