ETV Bharat / state

पटना में खुला अमेरिकन आईटी कंपनी का कार्यालय, तेजस्वी ने कहा- 'इन्वेस्टर्स मीट के साकारात्मक परिणाम आने शुरू हो गये' - पटना में आईटी कंपनी का उद्घाटन

Bihar Business Connect 2023: बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 का आयोजन किया गया था. भाजपा राज्य में लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देते हुए उद्योग लगने पर संशय जता रही है. लेकिन, आज शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने पटना में IT कंपनी के दफ्तर का उद्घाटन किया. पढ़ें, विस्तार से.

तेजस्वी ने किया उद्घाटन.
तेजस्वी ने किया उद्घाटन.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 10:20 PM IST

तेजस्वी ने आईटी कंपनी के दफ्तर का किया उद्घाटन.

पटनाः राजधानी पटना में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट बिहार बिजनेस कनेक्ट के अच्छे परिणाम दिखने लगे हैं. इन्वेस्टर्स मीट के अगले ही दिन शुक्रवार 15 दिसंबर को अमेरिकी आईटी कंपनी टाइगर एनालिटिक्स ने बिहार में अपने कार्यालय और वर्किंग स्पेस की शुरुआत की. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव तथा उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने टाइगर एनालिटिक्स के कार्यालय का उद्घाटन किया.

"बिहार सरकार की औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति तथा उद्योग अनुकूल माहौल के चलते सकारात्मक परिणाम आने शुरू हो चुके हैं. महागठबंधन की बिहार सरकार प्रदेश में पूंजी निवेश को तीव्र व सुविधाजनक तथा उद्योग-धंधे स्थापित करने एवं बिहार की प्रतिभा के लिए बिहार में ही अवसर सुनिश्चित करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयासरत व प्रतिबद्ध है."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री

तेजस्वी ने किया उद्घाटन.
कंपनी के कार्यालय का निरीक्षण करते तेजस्वी.

बिहार में इंडस्ट्री फ्रेंडली नीतिः तेजस्वी यादव ने कहा कि जो इन्वेस्टर मीट हुई है वह ऐतिहासिक काम हुआ है. लगभग 50000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट का MOU बिहार सरकार के साथ हुआ है. तेजस्वी यादव ने इसके लिए मुख्यमंत्री, उद्योग विभाग के मंत्री और अधिकारियों को धन्यवाद दिया. तेजस्वी ने कहा कि आने वाले दिनों में आईटी पॉलिसी टूरिज्म पॉलिसी वह भी लायी जाएगी, ताकि इन्वेस्टर को बिहार में और सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की इंडस्ट्री फ़्रेंडली नीतियों के चलते टाइगर एनालिटिक्स के सभी अनुमोदन कार्यों को सिर्फ 3 महीने में ही पूरा कर लिया गया.

गृह मंत्री सदन में आकर जवाब देंः लोकसभा में बुधवार को संसद की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से एक शख़्स के कूदने के मामले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में ऐसी घटना हुई है. यह संसद की सुरक्षा में चूक है. सबको अपेक्षा है कि गृह मंत्री इस मामले में संसद के अंदर जानकारी दें.

तेजस्वी ने किया उद्घाटन.
तेजस्वी ने किया उद्घाटन.
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023ः पटना में 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजनेस कनेक्ट का शुभारंभ किया था. 13 दिसंबर से ही पटना के ज्ञान भवन में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 चल रहा था. बिहार में 44 कंपनियों ने उद्योग लगाने की बात कही है. खाद्य संस्करण, वस्त्र एवं चमड़ा उद्योग और आईटी क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश बढ़ाने पर चर्चा हो रही है.

इसे भी पढ़ें- 'अब मेंढक भी घोड़े की तरह नाल ठुकवाने चले', सीएम नीतीश की वाराणसी रैली रद्द होने पर गिरिराज सिंह का हमला

इसे भी पढ़ें- 'नीतीश के पास दो दांत 'खाने के और दिखाने के और' अदानी ग्रुप के 8700 करोड़ निवेश की बात पर BJP का तंज

इसे भी पढ़ें- पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 का आयोजन, CM नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

तेजस्वी ने आईटी कंपनी के दफ्तर का किया उद्घाटन.

पटनाः राजधानी पटना में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट बिहार बिजनेस कनेक्ट के अच्छे परिणाम दिखने लगे हैं. इन्वेस्टर्स मीट के अगले ही दिन शुक्रवार 15 दिसंबर को अमेरिकी आईटी कंपनी टाइगर एनालिटिक्स ने बिहार में अपने कार्यालय और वर्किंग स्पेस की शुरुआत की. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव तथा उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने टाइगर एनालिटिक्स के कार्यालय का उद्घाटन किया.

"बिहार सरकार की औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति तथा उद्योग अनुकूल माहौल के चलते सकारात्मक परिणाम आने शुरू हो चुके हैं. महागठबंधन की बिहार सरकार प्रदेश में पूंजी निवेश को तीव्र व सुविधाजनक तथा उद्योग-धंधे स्थापित करने एवं बिहार की प्रतिभा के लिए बिहार में ही अवसर सुनिश्चित करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयासरत व प्रतिबद्ध है."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री

तेजस्वी ने किया उद्घाटन.
कंपनी के कार्यालय का निरीक्षण करते तेजस्वी.

बिहार में इंडस्ट्री फ्रेंडली नीतिः तेजस्वी यादव ने कहा कि जो इन्वेस्टर मीट हुई है वह ऐतिहासिक काम हुआ है. लगभग 50000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट का MOU बिहार सरकार के साथ हुआ है. तेजस्वी यादव ने इसके लिए मुख्यमंत्री, उद्योग विभाग के मंत्री और अधिकारियों को धन्यवाद दिया. तेजस्वी ने कहा कि आने वाले दिनों में आईटी पॉलिसी टूरिज्म पॉलिसी वह भी लायी जाएगी, ताकि इन्वेस्टर को बिहार में और सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की इंडस्ट्री फ़्रेंडली नीतियों के चलते टाइगर एनालिटिक्स के सभी अनुमोदन कार्यों को सिर्फ 3 महीने में ही पूरा कर लिया गया.

गृह मंत्री सदन में आकर जवाब देंः लोकसभा में बुधवार को संसद की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से एक शख़्स के कूदने के मामले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में ऐसी घटना हुई है. यह संसद की सुरक्षा में चूक है. सबको अपेक्षा है कि गृह मंत्री इस मामले में संसद के अंदर जानकारी दें.

तेजस्वी ने किया उद्घाटन.
तेजस्वी ने किया उद्घाटन.
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023ः पटना में 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजनेस कनेक्ट का शुभारंभ किया था. 13 दिसंबर से ही पटना के ज्ञान भवन में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 चल रहा था. बिहार में 44 कंपनियों ने उद्योग लगाने की बात कही है. खाद्य संस्करण, वस्त्र एवं चमड़ा उद्योग और आईटी क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश बढ़ाने पर चर्चा हो रही है.

इसे भी पढ़ें- 'अब मेंढक भी घोड़े की तरह नाल ठुकवाने चले', सीएम नीतीश की वाराणसी रैली रद्द होने पर गिरिराज सिंह का हमला

इसे भी पढ़ें- 'नीतीश के पास दो दांत 'खाने के और दिखाने के और' अदानी ग्रुप के 8700 करोड़ निवेश की बात पर BJP का तंज

इसे भी पढ़ें- पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 का आयोजन, CM नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.