पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले से लेकर सृजन घोटाला और छपरा में हुए दारोगा हत्याकांड के दोषियों के ऊपर सरकार का संरक्षण होने की बात सही है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी का कहना है कि जिन्हें सीएम नीतीश ने संरक्षण दिया है, उन पर सीबीआई और बिहार पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है.
लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव शुक्रवार को रांची के लिए रवाना हुए. वो शनिवार को अपने पिता लालू यादव से मुलाकात करेंगे. वहीं, रवाना होने से पहले नीतीश ने बिहार सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि बिहार में जितनी भी बड़ी घटनाएं हो रही हैं. उनके आरोपियों के संबंध सीधे नीतीश कुमार से हैं. चाहे सृजन का मामला हो या छपरा में पुलिसकर्मियों की हत्या का मामला. सब के सब नीतीश कुमार के साथ जुड़े रहे हैं. अगर ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालें तो न तो सृजन के मामले में बड़े आरोपियों की गिरफ्तारी आज तक हुई और न ही अन्य बड़े मामलों में.
'चुनाव भी लड़वा दिया'
तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री की आंखों के तारे भ्रष्ट आईएएस अधिकारी केपी रमैया 3 हजार करोड़ के सृजन घोटाले में संलिप्त हैं. उन्होंने कहा कि बिहार महादलित विकास मिशन के सीईओ के मात्र 25 दिनों के कार्यकाल में केपी रमैया ने करोड़ों का गबन किया और इनाम स्वरूप सीएम साहब ने उन्हें वीआरएस देकर 2014 का लोकसभा चुनाव लड़वाया.
आखिर क्यों रुचि ले रहे हैं सीएम? - तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि अनेक घोटालों में संलिप्त रहे भ्रष्ट अधिकारी केपी रमैया को नीतीश कुमार की जदयू पुलिस कभी गिरफ्तार नहीं कर सकी. इस रिटायर्ड अधिकारी में ऐसा क्या है, जिसके काले कारनामों को छिपाने में सीएम खुद रुचि ले रहे हैं.
-
'विपक्षी नेताओं को फंसाने के लिये सरकार ने मंगाई है AK-47 की बड़ी खेप'#BiharNews #ETVbharat #AK47 @NitishKumar #JDUhttps://t.co/nKq7EYYLeo
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">'विपक्षी नेताओं को फंसाने के लिये सरकार ने मंगाई है AK-47 की बड़ी खेप'#BiharNews #ETVbharat #AK47 @NitishKumar #JDUhttps://t.co/nKq7EYYLeo
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019'विपक्षी नेताओं को फंसाने के लिये सरकार ने मंगाई है AK-47 की बड़ी खेप'#BiharNews #ETVbharat #AK47 @NitishKumar #JDUhttps://t.co/nKq7EYYLeo
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019
'नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार को लेकर सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे की बात कह दी. उन्होंने कहा कि चमकी बुखार से मरे बच्चों के लिए सीएम नीतीश ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली. उन्होंने दोषी मंत्री और अधिकारियों पर कार्रवाई तक नहीं की. वहीं, तेजस्वी ने सृजन घोटाला मामले को लेकर मनोरमा देवी के बेटे अमित कुमार और बहु प्रिया कुमारी पर की गई गिरफ्तारी को लेकर सवाल पूछा.