पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में आज युवा आरजेडी की कार्यसमिति की बैठक (Youth RJD Working Committee Meeting) हुई है. जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav), प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और युवा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब समेत कई बड़े नेता मौजूद थे. इस दौरान बेरोजगारी को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला (Tejashwi Yadav Attacks Nitish Government) है. उन्होंने कहा कि बिहार में जो बेरोजगारी का आलम है, वह देश के किसी भी राज्य में नहीं है.
ये भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद चुनाव: सवर्णों को तरजीह और दलित वोट बैंक पर नजर, MY समीकरण वाले RJD का नया वर्जन
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा युवा बिहार में ही बेरोजगार हैं. जिस वजह से बड़ी संख्या में लोग रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में जाते हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी के लिए नियमित रूप से परीक्षा नहीं ली जाती है. शिक्षा का स्तर दिनों-दिन खराब होता चला जा रहा है. जिस वजह से बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है.
आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार सिर्फ और सिर्फ वादे करती है, जबकि उसे पूरा करने में सक्षम नजर नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हाल में रेलवे की परीक्षा के बाद सड़क पर युवाओं ने जमकर विरोध किया था, उससे पता चलता है कि आखिर बिहार के युवाओं के लिए सरकार क्या सोच रही है. अगर युवा बेरोजगार होकर सड़क पर घूम रहा है तो निश्चित तौर पर इसके लिए दोषी नीतीश सरकार है.
युवा आरजेडी की कार्यसमिति की बैठक के दौरान तेजस्वी ने युवाओं से आह्वान किया कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में राष्ट्रीय जनता दल से जुड़ें और एकजुटता दिखाएं. इसके जरिए ही इस निकम्मी सरकार को उखाड़ कर फेंका जा सकता है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार, उन्हें बेरोजगारी कहीं नहीं दिखती है. दोनों सरकारें तानाशाह हो गई है. लिहाजा इन्हें सत्ता से बेदखल करना जरूरी है. उन्होंने फिर दोहराया कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी-तेजप्रताप की यात्रा पर JDU का तंज- 'RJD अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर दोनों भाईयों में जंग'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP