पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मां और मुल्क नहीं बदले जाते, ऐसे में बीजेपी और संघ का देश नहीं है जो बात बात पर कहते है पकिस्तान चले जाओ. उन्होंने यह बात एनआरसी, सीएए के खिलाफ सब्जीबाग में चल रहे धरना कार्यक्रम के दौरान कही.
तेजस्वी यादव रविवार की देर शाम पटना के सब्जीबाग पहुंचे थे. यहां सीएए और एनआरसी के खिलाफ धरना दे रहे लोगों को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि, इस कानून को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस कानून के पीछे आरएसएस का एजेंडा है. यह जन विरोधी कानून है.
बीजेपी वाले लालू प्रसाद से ही डरते हैं: तेजस्वी यादव
उन्होंने कहा कि, बीजेपी वाले केवल लालू प्रसाद से ही डरते हैं. जब आडवाणीजी का रथ बिहार में रोक दिया गया था तो नाम सुनकर ही इनके (बीजेपी) हाथ-पैर फूल जाते हैं. नेता प्रतिपक्ष ने लोगों से कहा कि सीएए और एनआरसी पर जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक हम विरोध करते रहेंगे.
तेजस्वी का नीतीश पर हमला
तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी आप प्रदेश के मुख्यमंत्री है. हमने सदन में मुख्यमंत्रीजी को कहा कि आप कहते हो कि हम एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे, लेकिन लोकसभा में सीएए कानून के पक्ष में वोट क्यों दिया?
सब्जीबाग में तेज प्रताप
इससे पहले पिछले दिनों आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने यहां CAA और NRC पर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक हम विरोध करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन इतना तेज हो की मोदी सरकार के कान के पर्दे फट जाए.
पटना-गया में सीएए-एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन
सीएए-एनआरसी के खिलाफ बिहार की राजधानी पटना के सब्जीबाग चौराहे के पास मुस्लिम महिलाएं और पुरुष धरने पर बैठे हैं. पिछले कई दिनों से पटना में सीएए के खिलाफ धरना चल रहा है. बिहार के गया में भी पिछले कई दिनों से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ धरना प्रदर्शन चल रहा है. आंदोलन में शिरकत कर रहे लोगों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक कानून वापस नहीं लिया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा.