ETV Bharat / state

'हैलो मिस्टर वाइस कैप्टन, आपके असहाय कैप्टन मैदान में अकेले हैं' - sushil kumar modi

तेजस्वी यादव ने सुशील कुमार मोदी के उस ट्वीट पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार को एनडीए का कैप्टन बताया था. इस ट्वीट में मोदी ने लिखा था कि नीतीश कुमार चौके-छक्के मार प्रतिद्वंद्वियों को हरा रहे हैं.

तेजस्वी का ट्वीट
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 8:22 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के ट्वीट पर पलटवार किया है. तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आपका कैप्टन अकेला पड़ गया है. उन्होंने लिखा कि आपने सीएम के दशहरे कार्यक्रम का बहिष्कार कर उनको अकेला करने का काम आसान किया है. ऐसा माना जा सकता है.

तेजस्वी का ट्वीट
तेजस्वी का ट्वीट

तेजस्वी ने सुशील कुमार मोदी के उस ट्वीट पर पलटवार को किया है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 के कैप्टन नीतीश कुमार ही रहेंगे. नीतीश कुमार चौके छक्के मार प्रतिद्वंद्वियों को हरा रहे हैं. इसलिए बदलाव क्यों होगा.

सहयोगी रन आउट हो गए - तेजस्वी
तेजस्वी ने सुशील कुमार मोदी के इसी ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि आपका कैप्टन अकेला पड़ गया है. सभी सहयोगी गेंदबाजी कर रहे हैं और रनआउट हो रहे हैं. आप अपराधी की तरह क्यों छिपते भाग रहे हैं? कैप्टन के सहयोगी उन्हें गेंदबाजी कर बोल्ड और रन आउट कर रहे हैं. आपने भी रावण दहन कार्यक्रम का बहिष्कार कर ये काम किया है.

तेजस्वी ने सुशील मोदी के इस ट्वीट का किया पलटवार
तेजस्वी ने सुशील मोदी के इस ट्वीट का किया पलटवार

गौरतलब है कि सुशील कुमार मोदी ने अपना ट्वीट उस समय किया था, जब बिहार के राजनीतिक गलियारों में एनडीए से सीएम पद उम्मीदवारी को लेकर बयानबाजी तेज हो गई थी. वहीं, मंगलवार को गांधी मैदान में आयोजित रावण वध कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार तो पहुंचे. लेकिन बीजेपी का एक भी नेता नहीं पहुंचा. इसको लेकर तेजस्वी ने ट्वीट कर निशाना साधा है.

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के ट्वीट पर पलटवार किया है. तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आपका कैप्टन अकेला पड़ गया है. उन्होंने लिखा कि आपने सीएम के दशहरे कार्यक्रम का बहिष्कार कर उनको अकेला करने का काम आसान किया है. ऐसा माना जा सकता है.

तेजस्वी का ट्वीट
तेजस्वी का ट्वीट

तेजस्वी ने सुशील कुमार मोदी के उस ट्वीट पर पलटवार को किया है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 के कैप्टन नीतीश कुमार ही रहेंगे. नीतीश कुमार चौके छक्के मार प्रतिद्वंद्वियों को हरा रहे हैं. इसलिए बदलाव क्यों होगा.

सहयोगी रन आउट हो गए - तेजस्वी
तेजस्वी ने सुशील कुमार मोदी के इसी ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि आपका कैप्टन अकेला पड़ गया है. सभी सहयोगी गेंदबाजी कर रहे हैं और रनआउट हो रहे हैं. आप अपराधी की तरह क्यों छिपते भाग रहे हैं? कैप्टन के सहयोगी उन्हें गेंदबाजी कर बोल्ड और रन आउट कर रहे हैं. आपने भी रावण दहन कार्यक्रम का बहिष्कार कर ये काम किया है.

तेजस्वी ने सुशील मोदी के इस ट्वीट का किया पलटवार
तेजस्वी ने सुशील मोदी के इस ट्वीट का किया पलटवार

गौरतलब है कि सुशील कुमार मोदी ने अपना ट्वीट उस समय किया था, जब बिहार के राजनीतिक गलियारों में एनडीए से सीएम पद उम्मीदवारी को लेकर बयानबाजी तेज हो गई थी. वहीं, मंगलवार को गांधी मैदान में आयोजित रावण वध कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार तो पहुंचे. लेकिन बीजेपी का एक भी नेता नहीं पहुंचा. इसको लेकर तेजस्वी ने ट्वीट कर निशाना साधा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.