ETV Bharat / state

बोले तेजस्वी-'अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी में नंबर वन बिहार, नीति आयोग की रिपोर्ट में प्रदेश पीछे से फर्स्ट' - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

बिहार में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. सत्र की शुरूआत से ही विपक्ष सरकार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार को कई मुद्दों को लेकर घेरा है. तेजस्वी ने नीतीश से 2 सवाल पूछे हैं. पढ़ें पूरी खबर-

तेजस्वी यादव का नीतीश पर निशाना
तेजस्वी यादव का नीतीश पर निशाना
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 4:23 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Assembly) शुरू होते ही तेजस्वी यादव ने कई मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार को घेर लिया. तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि नीतीश सरकार के इन 16 सालों में 75 घोटाले हुए हैं. बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. बिहार में अपराध, बिहार में बेरोजगारी, बिहार में पलायन नंबर वन पर है. सूबे के कारखाने चौपट हो गए हैं. फिर भी डबल इंजन की सरकार विकास के दावे करती है. हकीकत ये है कि बिहार में डबल इंजन तो है लेकिन उसका एक इंजन खराब हो चुका है.

ये भी पढ़ें- बोले तेजस्वी यादव- बिहार के डबल इंजन सरकार में एक इंजन खराब

तेजस्वी यादव ने शिक्षा की बदहाली का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा की दशा खराब है. विश्वविद्यालों में पढ़ाई कम, वहां से घोटालों की खबरें ज्यादा आ रहीं हैं. नियोजित शिक्षकों की भर्ती अटकी हुई है. बिहार में स्वास्थ्य व्यस्था बदहाल है. यहां स्वास्थ्य व्यवस्था आईसीयू में चली गई है.

इस सरकार का पूरा फोकस बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law In Bihar) पर है. लेकिन उसकी हकीकत से सीएम नीतीश अनजान हैं. शराबबंदी की दुर्दशा पर हमला करते हुए तेजस्वी ने आगे कहा कि- बिहार में शराब खुलेआम बेची जा रही है. इसका सेवन किया जा रहा है. वहीं शराब पर रोक के नाम पर पुलिस महिलाओं के सम्‍मान का भी ख्‍याल नहीं कर रही है. बिना लेडी कॉन्स्टेबल के ही दुल्हन के कमरे तक नीतीश की पुलिस घुस जा रही है. बिहार में अपराधी मस्त हैं क्योंकि सीएम नीतीश कुमार हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इन सबके बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़े बड़े विकास के दावे करते हैं. लगता है नीतीश कुमार नीति आयोग की रिपोर्ट को पढ़ते नहीं हैं. लगातार नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार पीछे से फर्स्ट आ रहा है. ये सब कुछ नीतीश के आंखें मूंद लेने का नतीजा है.

तेजस्वी ने अपने अंदाज में सीएम नीतीश से सवाल पूछते हुए कहा कि वो उनसे सिर्फ दो सवाल करना चाहते हैं. पहला सवाल ये है कि बिहार नीति आयोग की रिपोर्ट में लगातार फिसड्डी क्यों होता जा रहा है? और उनका दूसरा सवाल 2 लाख करोड़ रुपए के खर्च को लेकर है जिसके हिसाब किताब पर CAG ने सवाल उठाए थे. इन दोनों के जवाब नीतीश कुमार को देना चाहिए.

तेजस्वी यादव ने नीतीश के 16 साल बेमिसाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतना कुछ होते हुए मुख्यमंत्री जी किस आधार पर ये कैंपेन चला रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि ये नीतीश के 16 साल बेमिसाल नहीं बल्कि नीतीश के 16 साल बदहाल वाले रहे हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Assembly) शुरू होते ही तेजस्वी यादव ने कई मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार को घेर लिया. तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि नीतीश सरकार के इन 16 सालों में 75 घोटाले हुए हैं. बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. बिहार में अपराध, बिहार में बेरोजगारी, बिहार में पलायन नंबर वन पर है. सूबे के कारखाने चौपट हो गए हैं. फिर भी डबल इंजन की सरकार विकास के दावे करती है. हकीकत ये है कि बिहार में डबल इंजन तो है लेकिन उसका एक इंजन खराब हो चुका है.

ये भी पढ़ें- बोले तेजस्वी यादव- बिहार के डबल इंजन सरकार में एक इंजन खराब

तेजस्वी यादव ने शिक्षा की बदहाली का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा की दशा खराब है. विश्वविद्यालों में पढ़ाई कम, वहां से घोटालों की खबरें ज्यादा आ रहीं हैं. नियोजित शिक्षकों की भर्ती अटकी हुई है. बिहार में स्वास्थ्य व्यस्था बदहाल है. यहां स्वास्थ्य व्यवस्था आईसीयू में चली गई है.

इस सरकार का पूरा फोकस बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law In Bihar) पर है. लेकिन उसकी हकीकत से सीएम नीतीश अनजान हैं. शराबबंदी की दुर्दशा पर हमला करते हुए तेजस्वी ने आगे कहा कि- बिहार में शराब खुलेआम बेची जा रही है. इसका सेवन किया जा रहा है. वहीं शराब पर रोक के नाम पर पुलिस महिलाओं के सम्‍मान का भी ख्‍याल नहीं कर रही है. बिना लेडी कॉन्स्टेबल के ही दुल्हन के कमरे तक नीतीश की पुलिस घुस जा रही है. बिहार में अपराधी मस्त हैं क्योंकि सीएम नीतीश कुमार हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इन सबके बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़े बड़े विकास के दावे करते हैं. लगता है नीतीश कुमार नीति आयोग की रिपोर्ट को पढ़ते नहीं हैं. लगातार नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार पीछे से फर्स्ट आ रहा है. ये सब कुछ नीतीश के आंखें मूंद लेने का नतीजा है.

तेजस्वी ने अपने अंदाज में सीएम नीतीश से सवाल पूछते हुए कहा कि वो उनसे सिर्फ दो सवाल करना चाहते हैं. पहला सवाल ये है कि बिहार नीति आयोग की रिपोर्ट में लगातार फिसड्डी क्यों होता जा रहा है? और उनका दूसरा सवाल 2 लाख करोड़ रुपए के खर्च को लेकर है जिसके हिसाब किताब पर CAG ने सवाल उठाए थे. इन दोनों के जवाब नीतीश कुमार को देना चाहिए.

तेजस्वी यादव ने नीतीश के 16 साल बेमिसाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतना कुछ होते हुए मुख्यमंत्री जी किस आधार पर ये कैंपेन चला रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि ये नीतीश के 16 साल बेमिसाल नहीं बल्कि नीतीश के 16 साल बदहाल वाले रहे हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.