पटना: बिहार की राजधानी पटना में बारिश ने शहर के दूसरे बड़े अस्पताल एनएमसीएच परिसर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न कर दिया है. अस्पताल में बारिश का पानी घुसने और उसमें मछली तैरने की तस्वीर आने के बाद इस पर सियासत शुरु हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकर नीतीश सरकार पर तंज कसा है.
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- 'मानसून में बिहार के अस्पतालों में मछली तैरे या मगरमच्छ, सरकार को थोड़े फ़र्क़ पड़ता है? बिहार की गंभीर रूप से बीमार स्वास्थ्य सेवा को ख़ुद इलाज, दवाओं और दुआओं की आवश्यकता है. सरकार की कोई ज़िम्मेवारी नहीं क्योंकि मानसून है तो परेशानी, नहीं है तो चमकी बुखार.'
NMCH के वार्ड में घुसा बारिश का पानी
दरअसल, मॉनसून की बारिश अभी शुरू ही हुई है और इसके साथ ही NMCH प्रशासन ने पिछले साल जो दावा किया गया था, उसकी पोल खुल गई है. झमाझम बारिश से एनएमसीएच के मेडिसिन वार्ड में पानी घुस गया, जिससे अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं वार्ड में मछलियां तैरने लगीं.
देखें ये रिपोर्ट...