ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव का CM नीतीश से सवाल, पूछा-आरक्षण को लेकर ये घातक चुप्पी क्यों? - आरएसएस

आरक्षण के मुद्दे पर तेजस्वी ने सीएम नीतीश को घेरा है. आरजेडी नेता ने आरोप लगाया है कि आरक्षण नीति के खत्म करने पर भी सीएम चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं, सवाल पूछा है कि बिहार आखिर कब तक गरीब और पिछड़ा रहेग. जबकि बिहार और केंद्र में एक ही सरकार है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 11:05 AM IST

पटनाः सरकारी नौकरियों और प्रमोशन में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर बिहार में बयानबाजी तेज होती जा रही है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले आरक्षण का मुद्दा फिर से गरमा रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएम नीतीश पर न सिर्फ हमला कर रहे हैं बल्कि बीजेपी और आरएएस के सामने आत्मसमर्पण करने और आरक्षण पर चुप्पी साधने का आरोप लगा रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने आरक्षण पर सीएम की चुप्पी पर सवाल किया है. उन्होंने कहा,' नीतीश कुमार जी ने पूरी तरह से आरएसएस-भाजपा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्होंने तब सीएए / एनपीआर/एनआरसी पर केंद्र समर्थन देने के बावजूद बात भी नहीं की थी और अब आरक्षण नीति के खत्म करने पर भी घातक रूप से चुप है.'

  • Nitish Kumar ji has completely surrendered himself to RSS-BJP. He didn’t speak on CAA/NPR/NRC then & is deadly silent on tweaking of reservation policy now.

    He is the only leader having no principle & ideology but a single objective. He is exhausted, tedious & visionless now.

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आगे आरजेडी नेता ने कहा, वे एकमात्र ऐसे नेता हैं जिनके पास कोई सिद्धांत और विचारधारा नहीं है लेकिन केवल एक ही उद्देश्य है. वो अब थक कर लक्ष्यहीन और अदूरदर्शी हो चुके है. 60 फीसदी युवा आबादी वाले राज्य में विकास और नए विकसित बिहार का कोई लक्ष्य, सपना और रोडमैप नहीं है.

ये भी पढ़ेंः आरक्षण को लेकर एक बार फिर तेजस्वी ने BJP पर बोला हमला

आगे तेजस्वी ने सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि आखिर कब तक हम पिछड़ा और गरीब राज्य रहेंगे? अब तो केंद्र और राज्य दोनों जगह एक ही गठबंधन की सरकारें है? 15 वर्ष शासन करने के बाद भी ये लोग क्यों नहीं बताते कि बिहार को कैसे आगे बढ़ायेंगे?

पटनाः सरकारी नौकरियों और प्रमोशन में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर बिहार में बयानबाजी तेज होती जा रही है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले आरक्षण का मुद्दा फिर से गरमा रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएम नीतीश पर न सिर्फ हमला कर रहे हैं बल्कि बीजेपी और आरएएस के सामने आत्मसमर्पण करने और आरक्षण पर चुप्पी साधने का आरोप लगा रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने आरक्षण पर सीएम की चुप्पी पर सवाल किया है. उन्होंने कहा,' नीतीश कुमार जी ने पूरी तरह से आरएसएस-भाजपा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्होंने तब सीएए / एनपीआर/एनआरसी पर केंद्र समर्थन देने के बावजूद बात भी नहीं की थी और अब आरक्षण नीति के खत्म करने पर भी घातक रूप से चुप है.'

  • Nitish Kumar ji has completely surrendered himself to RSS-BJP. He didn’t speak on CAA/NPR/NRC then & is deadly silent on tweaking of reservation policy now.

    He is the only leader having no principle & ideology but a single objective. He is exhausted, tedious & visionless now.

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आगे आरजेडी नेता ने कहा, वे एकमात्र ऐसे नेता हैं जिनके पास कोई सिद्धांत और विचारधारा नहीं है लेकिन केवल एक ही उद्देश्य है. वो अब थक कर लक्ष्यहीन और अदूरदर्शी हो चुके है. 60 फीसदी युवा आबादी वाले राज्य में विकास और नए विकसित बिहार का कोई लक्ष्य, सपना और रोडमैप नहीं है.

ये भी पढ़ेंः आरक्षण को लेकर एक बार फिर तेजस्वी ने BJP पर बोला हमला

आगे तेजस्वी ने सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि आखिर कब तक हम पिछड़ा और गरीब राज्य रहेंगे? अब तो केंद्र और राज्य दोनों जगह एक ही गठबंधन की सरकारें है? 15 वर्ष शासन करने के बाद भी ये लोग क्यों नहीं बताते कि बिहार को कैसे आगे बढ़ायेंगे?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.