ETV Bharat / state

विपक्षी नेताओं के साथ बैठक में बोले तेजस्वी- बिहार के मजदूरों को रोटी की जगह मिली लाठी - बिहार सरकार

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विपक्षी दलों को एकजुट होकर मुश्किल घड़ी में मौजूदा सरकार को सही सलाह देने की अपील की है. साथ ही कोरोना काल में सरकार के निर्णयों को गलत ठहराते हुए तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला भी बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहारी मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार हुआ. उन्हें रोटी की जगह लाठियां मिलीं.

पटना
पटना
author img

By

Published : May 22, 2020, 9:10 PM IST

पटना: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को देश के विपक्षी नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में 22 दलों के नेता शामिल हुए. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपन्न बैठक में आरजेडी से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शरीक हुए.

पटना
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

जानकारी के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विपक्षी दलों को एकजुट होकर मुश्किल घड़ी में मौजूदा सरकार को सही सलाह देने की अपील की है. साथ ही कोरोना काल में सरकार के निर्णयों को गलत ठहराते हुए तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला भी बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहारी मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार हुआ. उन्हें रोटी की जगह लाठियां मिलीं.

पटना
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

'बिहार सरकार के सभी निर्णय गलत'
नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार सरकार के सभी निर्णय गलत साबित हुए हैं. सरकार के कमजोर दृष्टिकोण की वजह से बिहार को कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि यूपीए-1 कार्यकाल के दौरान कोसी बाढ़ में 4-5 जिलों को ही 1100 करोड़ का सहायता राशि मिला था. वहीं, इसके उलट पिछले 4-5 वर्षों से बिहार में बाढ़ आ रहा है. लेकिन बिहार को बमुश्किल 200 करोड़ ही मिल सका है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'श्रमिकों की हालत देखकर मर्माहत'
आरजेडी नेता ने यूपीए कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सरकार ने बाढ़ त्रासदी के दौरान राज्य के लोगों के लिए रेलयात्राएं फ्री कर दी थी. अब ऐसे संकट काल में भी लोगों से किराया वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा परेशानी प्रवासी श्रमिकों को हुई है. उनके हालात देखकर हम मर्माहत हैं. बता दें कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपन्न हुए इस बैठक में सोनिया गांधी और तेजस्वी यादव के अलावा उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी समेत देश के कई प्रमुख विपक्षी नेता भी शामिल हुए.

पटना: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को देश के विपक्षी नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में 22 दलों के नेता शामिल हुए. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपन्न बैठक में आरजेडी से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शरीक हुए.

पटना
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

जानकारी के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विपक्षी दलों को एकजुट होकर मुश्किल घड़ी में मौजूदा सरकार को सही सलाह देने की अपील की है. साथ ही कोरोना काल में सरकार के निर्णयों को गलत ठहराते हुए तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला भी बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहारी मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार हुआ. उन्हें रोटी की जगह लाठियां मिलीं.

पटना
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

'बिहार सरकार के सभी निर्णय गलत'
नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार सरकार के सभी निर्णय गलत साबित हुए हैं. सरकार के कमजोर दृष्टिकोण की वजह से बिहार को कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि यूपीए-1 कार्यकाल के दौरान कोसी बाढ़ में 4-5 जिलों को ही 1100 करोड़ का सहायता राशि मिला था. वहीं, इसके उलट पिछले 4-5 वर्षों से बिहार में बाढ़ आ रहा है. लेकिन बिहार को बमुश्किल 200 करोड़ ही मिल सका है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'श्रमिकों की हालत देखकर मर्माहत'
आरजेडी नेता ने यूपीए कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सरकार ने बाढ़ त्रासदी के दौरान राज्य के लोगों के लिए रेलयात्राएं फ्री कर दी थी. अब ऐसे संकट काल में भी लोगों से किराया वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा परेशानी प्रवासी श्रमिकों को हुई है. उनके हालात देखकर हम मर्माहत हैं. बता दें कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपन्न हुए इस बैठक में सोनिया गांधी और तेजस्वी यादव के अलावा उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी समेत देश के कई प्रमुख विपक्षी नेता भी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.