पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आपने आखिरी बार डांस करते हुए कब देखा होगा. आपको याद न हो ता हम आपको बता दें कि साल 2018, जब लालू यादव के बड़े बेटे और तेजस्वी यादव के भाई तेज प्रताप यादव की सगाई थी. इस दौरान दोनों भाई ने जमकर डांस किया था. लेकिन तेजस्वी यादव का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मिथिला विवाह गीत पर थिरकते (Tejashwi Yadav Dance) नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage : 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे'
महिलाएं दे रही थीं 'गाली', डांस करते दिखे तेजस्वी: दरअसल, यह वीडियो आरजेडी के विधान पार्षद सुनील सिंह (rjd leader sunil singh) के बेटे की शादी की हल्दी मेहंदी समारोह का बताया जा रहा है. हल्दी समारोह 16 जनवरी को पटना में आयोजित किया गया था. वीडियो में महिलाएं तेजस्वी और तेज प्रताप को पारंपरिक गाली 'सूट बूट पहिने से केहू हीरो ना होला ऐ तेजस्वी' गाती दिख रही है. बता दें कि इस समारोह में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, डीप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री तेज प्रताप यादव भी शामिल हुए थे.
सुनील सिंह के बेटे की मेहंदी का कार्यक्रम : वीडियो में हल्दी का रस्म चल रहा था. इस दौरान लोक कलाकार हेमा पांडे और मनीषा श्रीवास्तव की टीम पारंपरिक विवाह गीत गा रही थी. तभी एक महिला तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav Dance) को स्टेज पर लेकर आती है. इस खुशनुमा माहौल में तेजस्वी यादव भी अपने आप को नहीं रोक पाए और बिहार की परंपरा में खोकर वह भी नाचने लगे. बता दें कि बिस्कोमान के अध्यक्ष और आरजेडी के विधान पार्षद और लालू परिवार के बेहद करीबी सुनील सिंह के बेटे की शादी की मेहंदी में परिवार शामिल हुआ था.
मिथिला में बिना 'गाली' के शादी नहीं : दरअसल, बिहार में पारंपरिक मिथिला विवाह में किसी भी शुभ अवसर पर गाली और गीत का चलन है. मिथिला में अभी भी बारातियों, दूल्हा और समधियों को गाली दिए बिना विवाह को संपन्न नहीं माना जाता है. शादी के लिए आए बारादी को गाली देना शुभ शगुन माना जाता है. बाराती भी इसे गलत तरीके से नहीं लेते हैं. और इसका जमकर आनंद उठाते हैं. मिथिला में दूल्हा और समधी को सम्मान भी खूब मिलता है.
मिथिला के पारंपरिक गीतों में प्रभु श्रीराम : मिथिला के पारंपरिक गीतों में प्रभु श्रीराम रचे बसे हैं. रामचरित मानस में वर्णन है कि जब भगवान श्री राम की बारात मिथिला पहुंची तो साथ में गुरु वशिष्ठ भी थे, तो वहां की महिलाओं ने बारातियों और गुरु वशिष्ठ से हास्य व्यंग्य किया और उनको गालियां दीं. तब से यह परंपरा चली आ रही है. भगवान श्री राम का विवाह राजा जनक की पुत्री माता सीता के साथ हुआ था. राजा जनक जनकपुर के निवासी थे, जो नेपाल में है. मान्यता है कि सीताजी नेपाल की थीं, इस तरह से नेपाल भगवान राम का ससुराल है.