ETV Bharat / state

आरजेडी नेताओं ने उठाई मांग- तेजस्वी यादव बनें पार्टी के अध्यक्ष - tejashwi should become president of rjd

बिहार में आरजेडी के नेताओं ने मांग उठाई है कि तेजस्वी यादव को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए. मंगलवार को प्रकट हुए तो आरक्षण पर बीजेपी और आरएसएस को घेरा. तेजस्वी की खामोशी टूटी तो पार्टी के अंदर से आवाज उठी- अब लालू की विरासत को संभालने के लिए तैयार हैं तेजस्वी.

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 7:28 AM IST

पटना: बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष नेता तेजस्वी यादव 40 दिनों से अधिक समय से बिहार से दूर रहने के बाद मंगलवार रात पटना वापस लौट आए हैं. पटना लौटने के बाद तेजस्वी ने भले ही अब तक सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन आरजेडी के नेताओं ने पहली बार तेजस्वी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए आवाज बुलंद कर दी है.

तेजस्वी को अध्यक्ष बनाने को लेकर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने बुधवार को कहा कि यह केवल राजद के लोग ही नहीं, बिहार की जनता चाहती है कि पार्टी की कमान तेजस्वी यादव के हाथों में हो. वीरेंद्र ने कहा, 'आम जनता का प्रस्ताव है कि तेजस्वी पार्टी की कमान अध्यक्ष बनकर संभालें. हर व्यक्ति चाहे वह पार्टी का विधायक हो या आम कार्यकर्ता, सबकी चाहत है कि लालू प्रसाद के निर्देशन में तेजस्वी यादव के हाथों में कमान हो.'

रामेश्वर चौरसिया का बयान
चारा घोटाला मामले में जेल में बंद हैं लालूबता दें कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद चर्चित चारा घोटाला मामले में जेल में बंद हैं. लालू की अनुपस्थिति में तेजस्वी ने ही पार्टी की कमान संभाली, परंतु लोकसभा चुनाव में मिली पार्टी को करारी हार के बाद तेजस्वी अधिकांश समय बिहार से बाहर रह रहे.'तेजस्वी पर लालू जी का आशीर्वाद बना रहेगा'भाई वीरेंद्र यही नहीं रुके. उन्होंने यह स्वीकार किया कि लालू प्रसाद यह चाहते हैं या नहीं उन्हें नहीं पता, परंतु आम जनता की आवाज आ गई है कि तेजस्वी यादव को नेतृत्व सौंप देना चाहिए और उनपर लालू जी का आशीर्वाद बना रहेगा.तेजस्वी में युवाओं का काफी भरोसा है: सर्वजीतपार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार सर्वजीत ने भी तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान सौंपने की मांग की है. कुमार सर्वजीत ने कहा, 'तेजस्वी युवा हैं और राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. तेजस्वी में युवाओं का काफी भरोसा है.'उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को अगर पार्टी की कमान सौंपी जाती है तो बिहार के युवाओं में तेजस्वी के लिए उत्साह बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी में नेतृत्व की अपार क्षमता है, जो पार्टी ही नहीं पूरा बिहार देख चुका है.आरजेडी में महाभारत छिड़ा हुआ है: जेडीयूहालांकि, आरजेडी विधायकों की इस मांग को विरोधी तेजस्वी की ही चाल बता रहे हैं. जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह कहते हैं कि तेजस्वी अध्यक्ष बनना चाहते हैं, यह बात किसी से छिपी नहीं है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि तेजस्वी पार्टी के विधायकों से ऐसा बयान दिलवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी में महाभारत छिड़ा हुआ है, और आने वाले दिनों में आरजेडी खंड-खंड हो जाएगा.
patna
रामेश्वर चौरसि, बीजेपी नेता
तेजस्वी में राजनीति विरासत संभालने की कूबत नहीं: बीजेपीदूसरी तरफ, बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने तेजस्वी यादव और राहुल का उदाहरण देते हुए कहा कि इन लोगों में अपने माता-पिता की विरासत को संभालने की क्षमता नहीं है. यह बात लालू जी और सोनिया जी को बखूबी समझ आ चुकी है. आज इन दोनों पार्टियों की विरासत को संभालने वाला दूर-दूर तक कोई नहीं दिख रहा है.

पटना: बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष नेता तेजस्वी यादव 40 दिनों से अधिक समय से बिहार से दूर रहने के बाद मंगलवार रात पटना वापस लौट आए हैं. पटना लौटने के बाद तेजस्वी ने भले ही अब तक सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन आरजेडी के नेताओं ने पहली बार तेजस्वी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए आवाज बुलंद कर दी है.

तेजस्वी को अध्यक्ष बनाने को लेकर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने बुधवार को कहा कि यह केवल राजद के लोग ही नहीं, बिहार की जनता चाहती है कि पार्टी की कमान तेजस्वी यादव के हाथों में हो. वीरेंद्र ने कहा, 'आम जनता का प्रस्ताव है कि तेजस्वी पार्टी की कमान अध्यक्ष बनकर संभालें. हर व्यक्ति चाहे वह पार्टी का विधायक हो या आम कार्यकर्ता, सबकी चाहत है कि लालू प्रसाद के निर्देशन में तेजस्वी यादव के हाथों में कमान हो.'

रामेश्वर चौरसिया का बयान
चारा घोटाला मामले में जेल में बंद हैं लालूबता दें कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद चर्चित चारा घोटाला मामले में जेल में बंद हैं. लालू की अनुपस्थिति में तेजस्वी ने ही पार्टी की कमान संभाली, परंतु लोकसभा चुनाव में मिली पार्टी को करारी हार के बाद तेजस्वी अधिकांश समय बिहार से बाहर रह रहे.'तेजस्वी पर लालू जी का आशीर्वाद बना रहेगा'भाई वीरेंद्र यही नहीं रुके. उन्होंने यह स्वीकार किया कि लालू प्रसाद यह चाहते हैं या नहीं उन्हें नहीं पता, परंतु आम जनता की आवाज आ गई है कि तेजस्वी यादव को नेतृत्व सौंप देना चाहिए और उनपर लालू जी का आशीर्वाद बना रहेगा.तेजस्वी में युवाओं का काफी भरोसा है: सर्वजीतपार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार सर्वजीत ने भी तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान सौंपने की मांग की है. कुमार सर्वजीत ने कहा, 'तेजस्वी युवा हैं और राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. तेजस्वी में युवाओं का काफी भरोसा है.'उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को अगर पार्टी की कमान सौंपी जाती है तो बिहार के युवाओं में तेजस्वी के लिए उत्साह बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी में नेतृत्व की अपार क्षमता है, जो पार्टी ही नहीं पूरा बिहार देख चुका है.आरजेडी में महाभारत छिड़ा हुआ है: जेडीयूहालांकि, आरजेडी विधायकों की इस मांग को विरोधी तेजस्वी की ही चाल बता रहे हैं. जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह कहते हैं कि तेजस्वी अध्यक्ष बनना चाहते हैं, यह बात किसी से छिपी नहीं है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि तेजस्वी पार्टी के विधायकों से ऐसा बयान दिलवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी में महाभारत छिड़ा हुआ है, और आने वाले दिनों में आरजेडी खंड-खंड हो जाएगा.
patna
रामेश्वर चौरसि, बीजेपी नेता
तेजस्वी में राजनीति विरासत संभालने की कूबत नहीं: बीजेपीदूसरी तरफ, बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने तेजस्वी यादव और राहुल का उदाहरण देते हुए कहा कि इन लोगों में अपने माता-पिता की विरासत को संभालने की क्षमता नहीं है. यह बात लालू जी और सोनिया जी को बखूबी समझ आ चुकी है. आज इन दोनों पार्टियों की विरासत को संभालने वाला दूर-दूर तक कोई नहीं दिख रहा है.
Intro:Body:

नेता विपक्ष नेता तेजस्वी यादव 

तेजस्वी को अध्यक्ष बनाने की उठी मांग

आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र 

आरजेडी में महाभारत 

जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह 

जेल में बंद हैं लालू

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद 

तेजस्वी यादव को नेतृत्व सौंप देना चाहिए 

बिहार के युवाओं में तेजस्वी के लिए उत्साह 

तेजस्वी में युवाओं का काफी भरोसा

कुमार सर्वजीत 

rjd mla bhai virendra

bhai virendra

tejashwi yadav 

president of rjd 

Lalu Prasad Yadav

tejashwi should become president of rjd 



gfxin

लालू प्रसाद यह चाहते हैं या नहीं उन्हें नहीं पता, परंतु आम जनता की आवाज आ गई है कि तेजस्वी यादव को नेतृत्व सौंप देना चाहिए और उनपर लालू जी का आशीर्वाद बना रहेगा.

gfxout

बिहार में आरजेडी के नेताओं ने मांग उठाई है कि तेजस्वी यादव को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए. मंगलवार को प्रकट हुए तो आरक्षण पर बीजेपी और आरएसएस को घेरा. तेजस्वी की खामोशी टूटी तो पार्टी के अंदर से आवाज उठी- अब लालू की विरासत को संभालने के लिए तैयार हैं तेजस्वी.

आरजेडी नेताओं ने उठाई मांग- तेजस्वी यादव बनें पार्टी के अध्यक्ष

tejashwi should become president of rjd says bhai virendra

पटना: बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष नेता तेजस्वी यादव 40 दिनों से अधिक समय से बिहार से दूर रहने के बाद मंगलवार रात पटना वापस लौट आए हैं. पटना लौटने के बाद तेजस्वी ने भले ही अब तक सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन आरजेडी के नेताओं ने पहली बार तेजस्वी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए आवाज बुलंद कर दी है. 

तेजस्वी को अध्यक्ष बनाने को लेकर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने बुधवार को कहा कि यह केवल राजद के लोग ही नहीं, बिहार की जनता चाहती है कि पार्टी की कमान तेजस्वी यादव के हाथों में हो. वीरेंद्र ने कहा, 'आम जनता का प्रस्ताव है कि तेजस्वी पार्टी की कमान अध्यक्ष बनकर संभालें. हर व्यक्ति चाहे वह पार्टी का विधायक हो या आम कार्यकर्ता, सबकी चाहत है कि लालू प्रसाद के निर्देशन में तेजस्वी यादव के हाथों में कमान हो.'

चारा घोटाला मामले में जेल में बंद हैं लालू

बता दें कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद चर्चित चारा घोटाला मामले में जेल में बंद हैं. लालू की अनुपस्थिति में तेजस्वी ने ही पार्टी की कमान संभाली, परंतु लोकसभा चुनाव में मिली पार्टी को करारी हार के बाद तेजस्वी अधिकांश समय बिहार से बाहर रह रहे.

'तेजस्वी पर लालू जी का आशीर्वाद बना रहेगा'

भाई वीरेंद्र यही नहीं रुके. उन्होंने यह स्वीकार किया कि लालू प्रसाद यह चाहते हैं या नहीं उन्हें नहीं पता, परंतु आम जनता की आवाज आ गई है कि तेजस्वी यादव को नेतृत्व सौंप देना चाहिए और उनपर लालू जी का आशीर्वाद बना रहेगा.

तेजस्वी में युवाओं का काफी भरोसा है: सर्वजीत

पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार सर्वजीत ने भी तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान सौंपने की मांग की है. कुमार सर्वजीत ने कहा, 'तेजस्वी युवा हैं और राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. तेजस्वी में युवाओं का काफी भरोसा है.'

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को अगर पार्टी की कमान सौंपी जाती है तो बिहार के युवाओं में तेजस्वी के लिए उत्साह बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी में नेतृत्व की अपार क्षमता है, जो पार्टी ही नहीं पूरा बिहार देख चुका है.

आरजेडी में महाभारत छिड़ा हुआ है: जेडीयू

हालांकि, आरजेडी विधायकों की इस मांग को विरोधी तेजस्वी की ही चाल बता रहे हैं. जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह कहते हैं कि तेजस्वी अध्यक्ष बनना चाहते हैं, यह बात किसी से छिपी नहीं है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि तेजस्वी पार्टी के विधायकों से ऐसा बयान दिलवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी में महाभारत छिड़ा हुआ है, और आने वाले दिनों में आरजेडी खंड-खंड हो जाएगा.

तेजस्वी में राजनीति विरासत संभालने की कूबत नहीं: बीजेपी

दूसरी तरफ, बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने तेजस्वी यादव और राहुल का उदाहरण देते हुए कहा कि इन लोगों में अपने माता-पिता की विरासत को संभालने की क्षमता नहीं है. यह बात लालू जी और सोनिया जी को बखूबी समझ आ चुकी है. आज इन दोनों पार्टियों की विरासत को संभालने वाला दूर-दूर तक कोई नहीं दिख रहा है.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.