पटना: उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज दिल्ली से पटना (Tejashwi Yadav ) पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सिवान में जो जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई है इस पर सरकार की नजर है. वहां के बड़े पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. बॉर्डर एरिया में कुछ ऐसे जगह हैं, जहां पर नए अधिकारी दिए गए हैं. इन सब पर चर्चाएं होती रहती हैं. हम लोगों की कोशिश है कि इस तरह की घटना नहीं हो. सरकार इसको लेकर प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः CM Nitish On Upendra Kushwaha: कुशवाहा के बयान पर बोले CM नीतीश- 'वो जो बोल रहे हैं, उसे ही छापिए'
'इन सब बातों (जदयू के बड़े नेता भाजपा के संपर्क में हैं या नहीं ) का हमें पता नहीं है. जो कह रहे हैं वही इसके बारे में बताएंगे. जहां तक महागठबंधन की बात है तो गठबंधन सब ठीक ढंग चल रहा है. बयान वीर भले ही कुछ भी बयान देते रहें, लेकिन बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से ठीक है'- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री
महागठबंधन में सब ठीक हैः तेजस्वी यादव से जब यह पूछा गया कि उपेंद्र कुशवाहा कह रहे हैं कि जदयू के बड़े नेता भाजपा के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि इन सब बातों का हमें कोई पता नहीं है. जो कह रहे हैं वही इसके बारे में बताएंगे. महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक है या नहीं इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां तक महागठबंधन की बात है तो गठबंधन सब ठीक ढंग चल रहा है. बयान वीर भले ही कुछ भी बयान देते रहें, लेकिन बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से ठीक है.
बिहार में अपराध घटा हैः तेजस्वी ने दावा किया कि बिहार में दूसरे राज्यों की तुलना में अपराध कम है. राष्ट्रीय औसत पर अगर आप देखें तो बिहार में अब आपराधिक घटना में तेजी से कमी आ रही है. कुल मिलाकर देखें तो तेजस्वी यादव ने महा गठबंधन को लेकर साफ साफ कह दिया कि बिहार में ऐसा कुछ नहीं है और सब कुछ ठीक-ठाक है.