ETV Bharat / state

Bihar politics: तेजस्वी बोले-'महागठबंधन में सब ठीक, जहरीली शराब से हुई मौत पर प्रशासन कर रहा कार्रवाई' - तेजस्वी यादव महागठबंधन में सब ठीक

बिहार में सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. लगातार मंत्रियों के बयान पर सफाई देते-देते उपेंद्र कुशवाहा का मुद्दा आ गया. इस मुद्दे पर विपक्ष चुटकी ले ही रहा था, तभी जहरीली शराब से फिर मौत हो गयी. जहरीली शराब से मौत का मुद्दा बहुत गंभीर है. कुछ महीन पहले ही छपरा में भी जहरीली शराब से मौत हुई थी. आज सोमवार को तेजस्वी यादव पटना पहुंचे तो वहां पर पत्रकारों ने उनसे इन दोनों ही सवालों पर जवाब मांगा. पढ़िये विस्तार से Tejashwi Yadav ने क्या कहा.

तेजस्वी
तेजस्वी
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 8:18 PM IST

तेजस्वी यादव.

पटना: उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज दिल्ली से पटना (Tejashwi Yadav ) पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सिवान में जो जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई है इस पर सरकार की नजर है. वहां के बड़े पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. बॉर्डर एरिया में कुछ ऐसे जगह हैं, जहां पर नए अधिकारी दिए गए हैं. इन सब पर चर्चाएं होती रहती हैं. हम लोगों की कोशिश है कि इस तरह की घटना नहीं हो. सरकार इसको लेकर प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः CM Nitish On Upendra Kushwaha: कुशवाहा के बयान पर बोले CM नीतीश- 'वो जो बोल रहे हैं, उसे ही छापिए'

'इन सब बातों (जदयू के बड़े नेता भाजपा के संपर्क में हैं या नहीं ) का हमें पता नहीं है. जो कह रहे हैं वही इसके बारे में बताएंगे. जहां तक महागठबंधन की बात है तो गठबंधन सब ठीक ढंग चल रहा है. बयान वीर भले ही कुछ भी बयान देते रहें, लेकिन बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से ठीक है'- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री

महागठबंधन में सब ठीक हैः तेजस्वी यादव से जब यह पूछा गया कि उपेंद्र कुशवाहा कह रहे हैं कि जदयू के बड़े नेता भाजपा के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि इन सब बातों का हमें कोई पता नहीं है. जो कह रहे हैं वही इसके बारे में बताएंगे. महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक है या नहीं इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां तक महागठबंधन की बात है तो गठबंधन सब ठीक ढंग चल रहा है. बयान वीर भले ही कुछ भी बयान देते रहें, लेकिन बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से ठीक है.

बिहार में अपराध घटा हैः तेजस्वी ने दावा किया कि बिहार में दूसरे राज्यों की तुलना में अपराध कम है. राष्ट्रीय औसत पर अगर आप देखें तो बिहार में अब आपराधिक घटना में तेजी से कमी आ रही है. कुल मिलाकर देखें तो तेजस्वी यादव ने महा गठबंधन को लेकर साफ साफ कह दिया कि बिहार में ऐसा कुछ नहीं है और सब कुछ ठीक-ठाक है.



तेजस्वी यादव.

पटना: उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज दिल्ली से पटना (Tejashwi Yadav ) पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सिवान में जो जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई है इस पर सरकार की नजर है. वहां के बड़े पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. बॉर्डर एरिया में कुछ ऐसे जगह हैं, जहां पर नए अधिकारी दिए गए हैं. इन सब पर चर्चाएं होती रहती हैं. हम लोगों की कोशिश है कि इस तरह की घटना नहीं हो. सरकार इसको लेकर प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः CM Nitish On Upendra Kushwaha: कुशवाहा के बयान पर बोले CM नीतीश- 'वो जो बोल रहे हैं, उसे ही छापिए'

'इन सब बातों (जदयू के बड़े नेता भाजपा के संपर्क में हैं या नहीं ) का हमें पता नहीं है. जो कह रहे हैं वही इसके बारे में बताएंगे. जहां तक महागठबंधन की बात है तो गठबंधन सब ठीक ढंग चल रहा है. बयान वीर भले ही कुछ भी बयान देते रहें, लेकिन बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से ठीक है'- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री

महागठबंधन में सब ठीक हैः तेजस्वी यादव से जब यह पूछा गया कि उपेंद्र कुशवाहा कह रहे हैं कि जदयू के बड़े नेता भाजपा के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि इन सब बातों का हमें कोई पता नहीं है. जो कह रहे हैं वही इसके बारे में बताएंगे. महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक है या नहीं इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां तक महागठबंधन की बात है तो गठबंधन सब ठीक ढंग चल रहा है. बयान वीर भले ही कुछ भी बयान देते रहें, लेकिन बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से ठीक है.

बिहार में अपराध घटा हैः तेजस्वी ने दावा किया कि बिहार में दूसरे राज्यों की तुलना में अपराध कम है. राष्ट्रीय औसत पर अगर आप देखें तो बिहार में अब आपराधिक घटना में तेजी से कमी आ रही है. कुल मिलाकर देखें तो तेजस्वी यादव ने महा गठबंधन को लेकर साफ साफ कह दिया कि बिहार में ऐसा कुछ नहीं है और सब कुछ ठीक-ठाक है.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.