पटना: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को सीएम नीतीश के नाम खुला खत लिखा है. साथ ही उन्होंने बिहार सरकार को ट्वीट कर हालिया घटनाक्रम की ओर ध्यान दिलाते हुए राजद कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
-
बिहार की बिगड़ी हुई कुशासनी प्रशासनिक व्यवस्था, जहाँ गुंडागर्दी में सत्ताधारी दल के विधायकों ने अपना अधिपत्य जमा लिया है।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ऐसी स्थिति को देखते हुए बिहार के तमाम सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं, खासकर @RJDforIndia के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए @NitishKumar जी को पत्र लिखा। pic.twitter.com/lA9pQx2iPj
">बिहार की बिगड़ी हुई कुशासनी प्रशासनिक व्यवस्था, जहाँ गुंडागर्दी में सत्ताधारी दल के विधायकों ने अपना अधिपत्य जमा लिया है।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 2, 2020
ऐसी स्थिति को देखते हुए बिहार के तमाम सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं, खासकर @RJDforIndia के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए @NitishKumar जी को पत्र लिखा। pic.twitter.com/lA9pQx2iPjबिहार की बिगड़ी हुई कुशासनी प्रशासनिक व्यवस्था, जहाँ गुंडागर्दी में सत्ताधारी दल के विधायकों ने अपना अधिपत्य जमा लिया है।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 2, 2020
ऐसी स्थिति को देखते हुए बिहार के तमाम सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं, खासकर @RJDforIndia के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए @NitishKumar जी को पत्र लिखा। pic.twitter.com/lA9pQx2iPj
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में बिहार की बिगड़ी प्रशासनिक व्यवस्था और आए दिन हो रही आरजेडी कार्यकर्ताओं की हत्याओं का जिक्र करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है.
'कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए सरकार को लिखा पत्र'
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार में आए दिन हो रही राजद कार्यकर्ताओं की हत्या और बेलगाम अपराधियों पर प्रशासन का जरा भी नियंंत्रण नहीं है. उन्होंने कहा कि इसको देखते हुए बिहार के तमाम सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता, खासकर राजद के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के इंतजाम के लिए सरकार को पत्र लिखा है.
गौरतलब है कि बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर पूरा विपक्ष लगातार सीएम नीतीश पर हमलावर है. इसी क्रम में तेज प्रताप यादव अपने पत्र और ट्वीट के माध्यम से सरकार पर लगातार हमला बोलते रहे हैं.