पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों बिहार में बदलाव यात्रा पर हैं. इसके तहत कई जिलों का दौरा करने के बाद आज उनका जहानाबाद में कार्यक्रम है. तेज प्रताप यादव ने रवाना होने से पहले एक ट्वीट कर अपना इरादा जाहिर किया.
तेज प्रताप ने ट्विटर पर लिखा कि शिवहर और मनेर में बदलाव की हुंकार भरने के बाद अब 14 फरवरी को आ रहा हूं जहानाबाद. हालात हमीं से बदलेंगे, तब्दीली हम ही लायेंगे.
इससे पहले मनेर में तेज प्रताप शंख और बांसुरी बजाकर बदलाव यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत की. सभा में सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में लूट, हत्या और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और मुख्यमंत्री इसे रोकने के बदले सफाई देने में लगे हैं.
तेज प्रताप ने कहा कि मेरी लड़ाई आरएसएस और भाजपा से है न कि पलटू राम से, उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पटकनी देनी है. तेज प्रताप ने मंच से शंख और बांसुरी भी बजाया.