पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग की बैठक के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा था कि काम में तेजी लाएं. कोई नहीं जानता कि चुनाव कब होगा, हो सकता है कि अगले साल ना होकर पहल ही चुनाव हो जाए. नीतीश कुमार के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में खूब बयानबाजी हो रही है.
पढ़ें- Bihar Politics : 'कब चुनउआ होगा ई कोई जानता है जी?'.. नीतीश कुमार ने कह दी बड़ी बात
'लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन तैयार'- तेजप्रताप: लालू के बड़े लाल और बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से तैयार है. चुनाव कभी भी हो पूरी तैयारी कर ली गई है. आरेजडी और जेडीयू जहां नीतीश कुमार के बयान का समर्थन करने में लगी है, वहीं बीजेपी हमलावर है.
"कभी भी चुनाव हो हमलोग हर तरीके से तैयार हैं. महागठबंधन पूरी तरह से इंटेक्ट है. हमलोग हर चीज का सामना करने के लिए तैयार हैं."- तेजप्रताप यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री, बिहार
'कोई आए कोई जाए.. फर्क नहीं पड़ता है': वहीं अमित शाह और जेपी नड्डा के बिहार दौरे को लेकर तेजप्रताप ने कहा कि उनके दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ता है. बिहार में महागठबंधन एकजुट है और अपना काम हमलोग कर रहे हैं. अमित शाह और जेपी नड्डा के बिहार आने से क्या फर्क पड़ने वाला है? ऊ आए या ना आए हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. हमारा काम रुकेगा नहीं. हमारा काम लगातार चल रहा है.
'विपक्षी एकजुटता से बीजेपी परेशान': वहीं उनसे जीतन राम मांझी के महागठबंधन से अलग होने को लेकर सवाल किया गया तो वे कन्नी काट गए और कहा कि मांझी जी से ही उनसे जुड़ा सवाल पूछिए. वहीं विपक्ष के बैठक को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा कि पूरे देश में विपक्षी पार्टी बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो रही है तो बीजेपी परेशान है.
नीतीश कुमार का बयान: सीएम नीतीश कुमरा ने बुधवार को कहा था कि जहां सौ लोगों की भी आबादी है, वहां भी सड़क बनवा दीजिए. ग्रामीण विकास विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि 2024 से पहले ही काम पूरा कर लीजिए. कब चुनाव होगा कोई नहीं जानता है.