पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भावुक ट्वीट किया. फादर्स डे के मौके पर उनका पिता प्रेम दिखा. उन्होंने अपने पिता को अपना ताकत बताया और कहा मेरे सबकुछ आप हैं.
ट्वीट कर पिता लालू के लिए लिखी ये बात
'मेरे शिक्षक हैं आप, मेरी ताकत हैं आप...मेरे सबकुछ हैं आप.' तेज प्रताप ने आगे लिखा- उनके पिता में लोगों की सेवा करने का जो जुनून है, वो शायद ही किसी इंसान में हो. जब भी निराश होता हूं, आपको याद कर लेता हूं. इससे गजब की ऊर्जा मिलती है. आप मेरे पापा ही नहीं बल्कि जन-जन के नायक भी हैं आप. नमन है आपको.'
-
मेरे शिक्षक हैं आप, मेरी ताकत हैं आप...मेरे सबकुछ हैं आप। लोगों के सेवा करने का जो जुनून आपमें है वो शायद ही किसी इंसान में हो..जब भी निराश होता हूँ आपको याद कर लेता हूँ गजब की ऊर्जा मिलती है। आप मेरे पापा ही नहीं बल्कि जन - जन के नायक भी हैं आप। नमन है आपको।#HappyFathersDay pic.twitter.com/O9VeFoSmfx
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरे शिक्षक हैं आप, मेरी ताकत हैं आप...मेरे सबकुछ हैं आप। लोगों के सेवा करने का जो जुनून आपमें है वो शायद ही किसी इंसान में हो..जब भी निराश होता हूँ आपको याद कर लेता हूँ गजब की ऊर्जा मिलती है। आप मेरे पापा ही नहीं बल्कि जन - जन के नायक भी हैं आप। नमन है आपको।#HappyFathersDay pic.twitter.com/O9VeFoSmfx
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 16, 2019मेरे शिक्षक हैं आप, मेरी ताकत हैं आप...मेरे सबकुछ हैं आप। लोगों के सेवा करने का जो जुनून आपमें है वो शायद ही किसी इंसान में हो..जब भी निराश होता हूँ आपको याद कर लेता हूँ गजब की ऊर्जा मिलती है। आप मेरे पापा ही नहीं बल्कि जन - जन के नायक भी हैं आप। नमन है आपको।#HappyFathersDay pic.twitter.com/O9VeFoSmfx
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 16, 2019
तेजप्रताप ने किया था स्वास्थ्य और रिहाई के लिए प्रार्थना
लालू के लाल तेजप्रताप यादव ने राजद सुप्रीमो के जन्मदिन पर कहा था, 'मैं अपने पिता के स्वास्थ्य और जल्द रिहाई के लिए प्रार्थना करता हूं. मैंने उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हुए एक पत्र लिखा है.' वहीं, कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने पर उन्होंने कहा कि राजद के छात्र प्रकोष्ठ का संगठनात्मक चुनाव कार्य में लगा हुआ था. उनके जन्मदिन पर उनकी विरासत को मजबूत करने से बेहतर और क्या हो सकता है. हमारी कोशिश स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराना था.