पटनाः आरजेडी नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर नीतीश सरकार में अमंगल की बात कही है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिहार 'कोरोना वायरस' ने इंट्री मार ली है, लेकिन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का कोई अता-पता नहीं है.
कारोना वायरस से पूरा विश्व सहमा हुआ है. वहीं, चीन से लौटी छपरा की एक लड़की को पीएमसीएच में सोमवार को भर्ती कराया गया. दूसरी तरफ कोरोना को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा, 'चीन से चलकर "कोरोना वायरस" बिहार पहुंच गया लेकिन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का कोई अता-पता नहीं, शायद पेट की मड़ोड़ से जुझ रहे हैं मंत्री जी. बिहार को भगवान ही बचाए. बाकी सब अमंगले-अमंगल है.'
-
केजरीवाल जी सरजील इमाम पकड़ा गया यह मोदी सरकार है यहां देशद्रोहियों के फाइल आपकी तरह दबाए नहीं जाते हैं बल्कि उनके फाईल खोले जाते हैं @ArvindKejriwal pic.twitter.com/UtE6DusUBH
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) January 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">केजरीवाल जी सरजील इमाम पकड़ा गया यह मोदी सरकार है यहां देशद्रोहियों के फाइल आपकी तरह दबाए नहीं जाते हैं बल्कि उनके फाईल खोले जाते हैं @ArvindKejriwal pic.twitter.com/UtE6DusUBH
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) January 28, 2020केजरीवाल जी सरजील इमाम पकड़ा गया यह मोदी सरकार है यहां देशद्रोहियों के फाइल आपकी तरह दबाए नहीं जाते हैं बल्कि उनके फाईल खोले जाते हैं @ArvindKejriwal pic.twitter.com/UtE6DusUBH
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) January 28, 2020
कहां हैं मंगल पांडे
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे इन दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने में व्यस्त हैं. बीजेपी नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का अपडेट लगातार सोशल साइट ट्विटर पर दे रहैं हैं.
-
चीन से चलकर "कोरोना वायरस" बिहार पहूँच गया लेकिन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का कोई अता-पता नहीं, शायद पेट की मड़ोड़ से जुझ रहे हैं मंत्री जी..!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बिहार को भगवान ही बचाए। बाकी सब अमंगले-अमंगल है।।
">चीन से चलकर "कोरोना वायरस" बिहार पहूँच गया लेकिन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का कोई अता-पता नहीं, शायद पेट की मड़ोड़ से जुझ रहे हैं मंत्री जी..!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 29, 2020
बिहार को भगवान ही बचाए। बाकी सब अमंगले-अमंगल है।।चीन से चलकर "कोरोना वायरस" बिहार पहूँच गया लेकिन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का कोई अता-पता नहीं, शायद पेट की मड़ोड़ से जुझ रहे हैं मंत्री जी..!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 29, 2020
बिहार को भगवान ही बचाए। बाकी सब अमंगले-अमंगल है।।
ये भी पढ़ेंः पटना में कौवों की मौत से लोगों में हड़कंप, कोरोना वायरस के मद्देनजर जांच में जुटे डॉक्टर
नेपाल बॉर्डर पर बरती जा रही सतर्कता
कोरोना वायरस को लेकर वाल्मीकिनगर स्थित इंडो-नेपाल सीमा पर काफी एहतियात बरती जा रहा है. मेडिकल टीम यहां कैम्प कर रही है. जबकि डीएमसीएच में 10 बेडों का एक आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. आवश्यक दवा और मास्क भी उपलब्ध कराया गया है.